ETV Bharat / state

नूंह सीआईए पुलिस ने नकली नोेट के साथ एक आऱोपी को किया गिरफ्तार, दो फरार

हरियाणा के नूंह में सीआईए पुलिस ने नकली नोट बनाने वाले गिरोह के एक (Nuh CIA arrested accused with fake currency) आरोपी को गिरफ्तार करके 13 हजार 500 के जाली नोट भी बरामद किए हैं. आरोपी को सात दिन के रिमांड पर लिया गया है.

Nuh CIA arrested accused with fake currency
नकली नोट समेत आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 10, 2023, 7:42 PM IST

नूंह में नकली नोट के साथ आरोपी गिरफ्तार.

नूंह: नूंह सीआईए पुलिस ने नकली नोट का कारोबार करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार करने में (Nuh CIA arrested accused with fake currency) सफलता प्राप्त की है. पकड़े गए आरोपी से 13500 रुपए की नकली करेंसी भी बरामद की गई है. आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस ने 7 दिन के रिमांड पर लिया है. नूंह पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में 3 लोगों को नामजद किया गया है. जिनमें से अभी 2 की गिरफ्तारी (fake currency in haryana) पुलिस को करनी है.

इतना ही नहीं आरोपी को रिमांड पर लेकर प्रिंटर तथा नोट छापने वाली मशीन को भी पुलिस को बरामद करना है. DSP नूंह ममता खरब ने बताया कि मुखबिर ने सीआईए तावडू पुलिस को सूचना दी कि अड़बर-सुडाका मार्ग पर अगर रेड की जाए तो नकली करेंसी का काम करने वाले आरोपी नकली (Nuh CIA arrested accused with fake currency) नोट सहित पकड़े जा सकते हैं. पुलिस ने सूचना के आधार पर छापेमारी कर नाजिर पुत्र शहजाद पलवल को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.

fake currency in haryana
13 हजार 500 के नकली नोट बरामद

पुलिस ने इस मामले में सुरेश निवासी पलवल तथा सिराज निवासी राजस्थान को भी नामजद किया गया है. डीएसपी ममता खरब ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि 13500 के जाली नोट नाजिर से बरामद कर लिए गए हैं. उन्होंने कहा कि नाजिर को कोर्ट में पेश कर 7 दिन के रिमांड पर लिया गया है ताकि उसके दो अन्य साथियों को भी पकड़ा जा सके. (fake currency in haryana)

ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: हरियाणा में मंत्रियों के विभागों का हुआ फिर से आवंटन, खेल विभाग CM मनोहर लाल के पास

साथ ही साथ प्रिंटर इत्यादि मशीन को भी बरामद की जा सके. ममता खरब डीएसपी ने बताया कि जो जाली नोट बरामद किए गए हैं उनमें 500 के 25 नोट, 200 के 5 नोट शामिल हैं. ये आरोपी 500, 200, 100 रुपए के नकली नोट छापकर मार्केट में चलाते हैं. पुलिस को उम्मीद है कि नकली करेंसी का काम करने वाले गिरोह के पकड़े जाने से बहुत सी वारदातों का खुलासा हो सकता (fake currency in haryana) है. साथ ही इस मुकदमे में कुछ और लोगों के नाम पूछताछ के बाद जुड़ सकते हैं.

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा हरियाणा में खत्म, बुधवार को पंजाब के सरहिंद से शुरू होगी यात्रा

नूंह में नकली नोट के साथ आरोपी गिरफ्तार.

नूंह: नूंह सीआईए पुलिस ने नकली नोट का कारोबार करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार करने में (Nuh CIA arrested accused with fake currency) सफलता प्राप्त की है. पकड़े गए आरोपी से 13500 रुपए की नकली करेंसी भी बरामद की गई है. आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस ने 7 दिन के रिमांड पर लिया है. नूंह पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में 3 लोगों को नामजद किया गया है. जिनमें से अभी 2 की गिरफ्तारी (fake currency in haryana) पुलिस को करनी है.

इतना ही नहीं आरोपी को रिमांड पर लेकर प्रिंटर तथा नोट छापने वाली मशीन को भी पुलिस को बरामद करना है. DSP नूंह ममता खरब ने बताया कि मुखबिर ने सीआईए तावडू पुलिस को सूचना दी कि अड़बर-सुडाका मार्ग पर अगर रेड की जाए तो नकली करेंसी का काम करने वाले आरोपी नकली (Nuh CIA arrested accused with fake currency) नोट सहित पकड़े जा सकते हैं. पुलिस ने सूचना के आधार पर छापेमारी कर नाजिर पुत्र शहजाद पलवल को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.

fake currency in haryana
13 हजार 500 के नकली नोट बरामद

पुलिस ने इस मामले में सुरेश निवासी पलवल तथा सिराज निवासी राजस्थान को भी नामजद किया गया है. डीएसपी ममता खरब ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि 13500 के जाली नोट नाजिर से बरामद कर लिए गए हैं. उन्होंने कहा कि नाजिर को कोर्ट में पेश कर 7 दिन के रिमांड पर लिया गया है ताकि उसके दो अन्य साथियों को भी पकड़ा जा सके. (fake currency in haryana)

ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: हरियाणा में मंत्रियों के विभागों का हुआ फिर से आवंटन, खेल विभाग CM मनोहर लाल के पास

साथ ही साथ प्रिंटर इत्यादि मशीन को भी बरामद की जा सके. ममता खरब डीएसपी ने बताया कि जो जाली नोट बरामद किए गए हैं उनमें 500 के 25 नोट, 200 के 5 नोट शामिल हैं. ये आरोपी 500, 200, 100 रुपए के नकली नोट छापकर मार्केट में चलाते हैं. पुलिस को उम्मीद है कि नकली करेंसी का काम करने वाले गिरोह के पकड़े जाने से बहुत सी वारदातों का खुलासा हो सकता (fake currency in haryana) है. साथ ही इस मुकदमे में कुछ और लोगों के नाम पूछताछ के बाद जुड़ सकते हैं.

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा हरियाणा में खत्म, बुधवार को पंजाब के सरहिंद से शुरू होगी यात्रा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.