नूंह: स्वास्थ्य विभाग एवं लोगों के सहयोग से जिले में कोरोना दम तोड़ता जा रहा है. रही सही कसर कोरोना वैक्सीन के आने से पूरी हो गई है. पिछले 24 घंटे में जिले में एक भी नया केस सामने नहीं आया है. इसके अलावा जिले में अब तक जिले में कोरोना से 30 लोगों की मौत हो चुकी है.
जनवरी में दो बार कोरोना फ्री हुआ था नूंह
बता दें कि, इससे पहले ईद उल फितर के अवसर पर नूंह जिला कोरोना फ्री हो चुका है. जनवरी 2021 में एक बार नहीं बल्कि दो बार यही जिला कोरोना फ्री हो चुका है. जिसे मिलाकर अब तक कुल तीन बार ये जिला कोरोना फ्री हो चुका है. वहीं जिले में एक दिन में 1383 सैंपल लिए गए हैं. ये सैंपल आरटीपीसीआर एवं रेपिड एंटीजन टेस्टिंग द्वारा लिए गए हैं.
ये भी पढ़ें- हरियाणा के 9 जिलों में नहीं मिला कोरोना का एक भी केस, रिकवरी रेट हुआ 98.48 प्रतिशत
डिप्टी सिविल सर्जन डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि जिले में कोरोना के मामलों में राहत है. पिछले कई दिनों से जिले में अब कम केस निकल रहे हैं. अभी भी लोगों को मास्क लगाना, बार-बार साबुन से हाथ धोना और 2 गज की दूरी बना कर रखना जरूरी है. पीएचसी स्तर पर अब सैंपल लिए जाने लगे हैं.
नूंह में कोरोना की स्थिति
बता दें कि, नूंह में करीब 53,567 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है. जिनमें से 53,429 लोगों का सर्विलांस पीरियड पूरा हो चुका है. अब सर्विलेंस पर 138 लोग रखे गए हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 1,83,430 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजे. जिनमें से 1,79,178 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी और 1703 रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है. 1673 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. अभी 2000 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आनी बकाया है.
ये भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण 3 फरवरी से होगा शुरू, फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगेगा टीका