नूंह: प्रदेश में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले नूंह में है. इस महामारी की इस जंग में स्वास्थ्य विभाग लगातार लड़ रहा है. लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए पुलिस प्रशासन भी सख्त हो गया है. नूंह में पुलिस विभाग ने लॉकडाउन की अवहेलना करने वाले 99 लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किया है.
इस दौरान पुलिस ने 66 लोगों को गिरफ्तार किए हैं. डीएसपी अनिल कुमार ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान 883 वाहनों को इंपाउंड किया गया है. इसके अलावा 525 वाहनों के चालान काटे गए हैं. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए अभी और सख्ती की जाएगी. उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की भी अपील की.
ये भी जानें-LOCKDOWN के बीच पुलिस ने 320 पेटी अवैध शराब की बरामद, तस्कर गिरफ्तार
आपको बता दें कि हरियाणा में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 308 पहुंच गया है. सबसे ज्यादा 57 मरीज नूंह के हैं. इसको लेकर नूंह जिले में प्रशासन अलर्ट पर है, लेकिन अच्छी बात ये है कि 46 मरीज ठीक भी हो चुके हैं. और 11 मामले एक्टिव है.