नूंह: कोविड19 को लेकर प्रदेश का नूंह जिला अब धीरे-घीरे ग्रीन जोन की तरफ बढ़ रहा है. शुरू में कोरोना को लेकर इस जिले का प्रदर्शन खराब रहा था. अच्छी बात ये है कि पिछले 2 दिन में नूंह जिले में कोरोना के एक भी केस सामने नहीं आए है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग को अभी करीब 300 सैंपल की रिपोर्ट का विभाग क इंतजार है.
ये सभी सैंपल रोहतक पीजीआई रोहतक में है. शाम तक रिपोर्ट इन सभी की रिपोर्ट आने की संभावना है. आपको बता दें कि सोमवार को तावडू शहर के एक चालक कोरोना पॉजिटिव मिला था. चालक आजादपुर मंडी से सब्जी लाने का काम करता था. इस चालक को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.
इसके अलावा उसके कांटेक्ट में आए करीब 25 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं. हालांकि, 59 में से नल्हड़ मेडिकल कॉलेज आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 53 लोगों को पूरी तरह स्वस्थ होने के कारण डिस्चार्ज किया जा चुका है.
ये भी जानें-सरकार के एलान के बाद भी भिवानी में नहीं खुले शराब के ठेके
अब एक्टिव केसों की संख्या 6 रह गई. नोडल अधिकारी डॉक्टर अरविंद कुमार ने बताया कि नूंह जिले में करीब 3850 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया हैं, जिनमें से 1102 लोगों का सर्विलांस पीरियड पूरा हो चुका है.
इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 2927 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए पीजीआई रोहतक और गुरुग्राम के एक निजी लैब में भेजे हैं, जिनमें से 2570 की रिपोर्ट नेगिटिव आ चुकी है और 59 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिले में अब पांच केस एक्टिव है. 53 मरीज को अब तक नल्हड़ मेडिकल कॉलेज से छुट्टी दे दी गई है.
गौरतलब है कि जमातियों की वजह से नूंह में अचानक कोरोना के मामले लगातार बढ़ गए थे. एक समय तो प्रदेश में नूंह कोरोना के मामले में सबसे ऊपर था, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की सतर्कता की वजह से जिले में कोरोना के केसों में कमी आ रही है.