ETV Bharat / state

नूंह में मीट फैक्ट्री में नाइट्रोजन गैस लीक, दर्जनभर मजदूर बेहोश, अल आफिया अस्पताल में इलाज जारी

Nitrogen Gas Leak In Nuh Factory: नूंह में मीट फैक्ट्री में नाइट्रोजन गैस लीक हो गई. जिससे फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी. अल आफिया अस्पताल में दर्जनभर मजदूरों का इलाज चल रहा है.

nitrogen gas leak in nuh factory
nitrogen gas leak in nuh factory
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 14, 2023, 9:29 PM IST

नूंह: गुरुग्राम अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग 248ए पर स्थित एलेना मीट फैक्ट्री में नाइट्रोजन गैस लीक हो गई. गैस लीक होने के कारण मजदूरों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी. नाइट्रोजन गैस लीक होने से करीब दो दर्जन मजदूरों की तबीयत बिगड़ गई. जिन्हें इलाज के लिए अल आफिया सामान्य अस्पताल मंडी खेड़ा ले जाया गया. अस्पताल में सभी मजूदरों का इलाज जारी है. गनीमत है कि अभी तक किसी की जान जाने की खबर नहीं है.

मांडीखेड़ा गांव से करीब 1 किलोमीटर दूर स्थित मीट फैक्ट्री में ये हादसा हुआ. नाइट्रोजन गैस लीक होने की खबर का फैक्ट्री प्रबंधन को पता चला, तो उनके हाथ पांव फूलने लगे. इस बड़ी लापरवाही के चलते फैक्ट्री प्रबंधन से जुड़े हुए लोग मीडिया से पूरी तरह से दूरी बनाए हुए हैं. अभी बीमार होने वाले मजदूरों की संख्या और भी ज्यादा बढ़ सकती है. डॉक्टरों की टीम सभी मजदूरों को जल्द से जल्द स्वस्थ करने के लिए उपचार में जुटी हुई है.

इस घटना के बाद एलेना मीट फैक्ट्री प्रबंधन की सांस फूली हुई है. नाइट्रोजन गैस कैसे और कब लीक हुई. इसके बारे में अभी पूरी तरह से स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन जांच के बाद ही पूरे मामले की सच्चाई का पता चल सकेगा. आपको बता दें कि नूंह जिला मुस्लिम बाहुल्य जिला है और यहां प्रदेश के अन्य जिलों के मुकाबले तेजी से स्लाटर हाउस खोले जा रहे हैं. आधा दर्जन से अधिक स्लॉटर हाउस इस समय जिले के अलग-अलग क्षेत्र में चल रहे हैं. जिनमें अक्सर कोई ना कोई लापरवाही की खबर सामने आती रहती है.

नूंह: गुरुग्राम अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग 248ए पर स्थित एलेना मीट फैक्ट्री में नाइट्रोजन गैस लीक हो गई. गैस लीक होने के कारण मजदूरों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी. नाइट्रोजन गैस लीक होने से करीब दो दर्जन मजदूरों की तबीयत बिगड़ गई. जिन्हें इलाज के लिए अल आफिया सामान्य अस्पताल मंडी खेड़ा ले जाया गया. अस्पताल में सभी मजूदरों का इलाज जारी है. गनीमत है कि अभी तक किसी की जान जाने की खबर नहीं है.

मांडीखेड़ा गांव से करीब 1 किलोमीटर दूर स्थित मीट फैक्ट्री में ये हादसा हुआ. नाइट्रोजन गैस लीक होने की खबर का फैक्ट्री प्रबंधन को पता चला, तो उनके हाथ पांव फूलने लगे. इस बड़ी लापरवाही के चलते फैक्ट्री प्रबंधन से जुड़े हुए लोग मीडिया से पूरी तरह से दूरी बनाए हुए हैं. अभी बीमार होने वाले मजदूरों की संख्या और भी ज्यादा बढ़ सकती है. डॉक्टरों की टीम सभी मजदूरों को जल्द से जल्द स्वस्थ करने के लिए उपचार में जुटी हुई है.

इस घटना के बाद एलेना मीट फैक्ट्री प्रबंधन की सांस फूली हुई है. नाइट्रोजन गैस कैसे और कब लीक हुई. इसके बारे में अभी पूरी तरह से स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन जांच के बाद ही पूरे मामले की सच्चाई का पता चल सकेगा. आपको बता दें कि नूंह जिला मुस्लिम बाहुल्य जिला है और यहां प्रदेश के अन्य जिलों के मुकाबले तेजी से स्लाटर हाउस खोले जा रहे हैं. आधा दर्जन से अधिक स्लॉटर हाउस इस समय जिले के अलग-अलग क्षेत्र में चल रहे हैं. जिनमें अक्सर कोई ना कोई लापरवाही की खबर सामने आती रहती है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में हमलावर ने सरेआम युवक को चाकू से 13 बार गोदा, घायल को मृत समझ आरोपी फरार

ये भी पढ़ें: हरियाणा में फैक्ट्री में नाबालिग से दुष्कर्म और बेरहमी से हत्या करने का आरोपी ठेकेदार गिरफ्तार, शव को कूड़े में छुपाया, कंकाल बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.