ETV Bharat / state

नूंह: 11 साल के लड़के से कुकर्म का आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट में पीड़ित के बयान दर्ज - 11 साल के लड़के से कुकर्म

पिनगवां थाना प्रभारी शमसुद्दीन ने पत्रकारों को बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित लड़के के 164 के बयान कोर्ट में दर्ज करा दिए गए हैं.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Aug 17, 2019, 10:36 PM IST

नूंह: पुलिस ने 11 साल के बच्चे के साथ कुकर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम वकील निवासी करहेड़ा बताया जा रहा है.

बच्चे के साथ कुकर्म करने वाला गिरफ्तार, देखें वीडियो

जानकारी के मुताबिक 8 अगस्त को 11 साल के लड़के को आरोपी ने अगवा कर लिया था, वो बच्चे के जंगल में ले गया. जहां लड़के से कपड़े उतारने के लिए कहा. जब लड़के ने कपड़े नहीं उतारे तो उसके साथ मारपीट की. जबरन कपड़े उतरवाकर उसके साथ गलत काम किया गया. लड़का जैसे-तैसे नशेड़ी आरोपी से भागकर पास के किसी घर में छिप गया. जब नाबालिग लड़का अपने घर पहुंचा तो उसके परिजनों ने पिनगवां पुलिस को शिकायत दी.

ये भी पढ़ें- अनिल विज ने भूपेंद्र हुड्डा की रैली को बताया तमाशा, बोले- कुछ सहा भी ना जाए और रहा भी ना जाए

पिनगवां थाना प्रभारी शमसुद्दीन ने पत्रकारों को बताया कि आरोपी वकील को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित लड़के के 164 के ब्यान कोर्ट में दर्ज करा दिए गए हैं. मेडिकल पहले ही कराया जा चुका है. आरोपी को अदालत में पेश किया जायेगा.

नूंह: पुलिस ने 11 साल के बच्चे के साथ कुकर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम वकील निवासी करहेड़ा बताया जा रहा है.

बच्चे के साथ कुकर्म करने वाला गिरफ्तार, देखें वीडियो

जानकारी के मुताबिक 8 अगस्त को 11 साल के लड़के को आरोपी ने अगवा कर लिया था, वो बच्चे के जंगल में ले गया. जहां लड़के से कपड़े उतारने के लिए कहा. जब लड़के ने कपड़े नहीं उतारे तो उसके साथ मारपीट की. जबरन कपड़े उतरवाकर उसके साथ गलत काम किया गया. लड़का जैसे-तैसे नशेड़ी आरोपी से भागकर पास के किसी घर में छिप गया. जब नाबालिग लड़का अपने घर पहुंचा तो उसके परिजनों ने पिनगवां पुलिस को शिकायत दी.

ये भी पढ़ें- अनिल विज ने भूपेंद्र हुड्डा की रैली को बताया तमाशा, बोले- कुछ सहा भी ना जाए और रहा भी ना जाए

पिनगवां थाना प्रभारी शमसुद्दीन ने पत्रकारों को बताया कि आरोपी वकील को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित लड़के के 164 के ब्यान कोर्ट में दर्ज करा दिए गए हैं. मेडिकल पहले ही कराया जा चुका है. आरोपी को अदालत में पेश किया जायेगा.

Intro:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- बच्चे के साथ कुकर्म करने वाला गिरफ्तार
पिनगवां कस्बे से गत 8 अगस्त को 11 वर्षीय बच्चे को अगवा कर उसे गुरुग्राम इत्यादि इलाकों में थ्रीव्हीलर में बैठाकर घुमाने तथा उसके साथ करहेड़ा गांव के जंगल में शराब के नशे में कुकर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बच्चे के 164 के ब्यान दर्ज कराकर आरोपी को अदालत में पेश करने की तैयारी कर ली है। आरोपी का नाम वकील निवासी करहेड़ा बताया जा रहा है।
पीड़ित पिता ने बताया कि उसके 11 वर्षीय बेटे को गत 8 अगस्त को उस समय थ्रीव्हीलर चालक ने अगवा कर लिया था , जब वह अपने मामा के गांव के लिए घर से निकला था। पिनगवां कस्बे के समीप पैदल चल रहे लड़के को थ्रीव्हीलर में बैठाया गया। पूरी रात और दिन लड़के को आरोपी गुरुग्राम इत्यादि में घुमाता रहा। वापसी में भादस गांव से शराब वगैरह खरीदकर करहेड़ा गांव के जंगल में सुनसान जगह ले गया , जहां बच्चे से कपडे उतारने के लिए कहा। जब लड़के ने कपडे नहीं उतारे तो उसके साथ मारपीट की गई। जबरन कपडे उतरवाकर उसके साथ गलत काम किया गया। बच्चा जैसे - तैसे नशेड़ी आरोपी से भागकर समीप के किसी घर में छिप गया। जब नाबालिग लड़का अपने घर पहुंचा तो उसके परिजनों ने पिनगवां पुलिस को शिकायत दी। जिसमें पुलिस ने गत 9 अगस्त को कुकर्म की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज लिया। पिनगवां थाना प्रभारी शमसुद्दीन ने पत्रकारों को बताया कि आरोपी वकील को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित लड़के के 164 के ब्यान कोर्ट में दर्ज करा दिए गए हैं। मेडिकल पहले ही कराया जा चुका है। आरोपी को अदालत में पेश किया जायेगा।
बाइट;- शमसुद्दीन एसएचओ पिनगवां
- बाइट;- पीड़ित पिता
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात Body:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- बच्चे के साथ कुकर्म करने वाला गिरफ्तार
पिनगवां कस्बे से गत 8 अगस्त को 11 वर्षीय बच्चे को अगवा कर उसे गुरुग्राम इत्यादि इलाकों में थ्रीव्हीलर में बैठाकर घुमाने तथा उसके साथ करहेड़ा गांव के जंगल में शराब के नशे में कुकर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बच्चे के 164 के ब्यान दर्ज कराकर आरोपी को अदालत में पेश करने की तैयारी कर ली है। आरोपी का नाम वकील निवासी करहेड़ा बताया जा रहा है।
पीड़ित पिता ने बताया कि उसके 11 वर्षीय बेटे को गत 8 अगस्त को उस समय थ्रीव्हीलर चालक ने अगवा कर लिया था , जब वह अपने मामा के गांव के लिए घर से निकला था। पिनगवां कस्बे के समीप पैदल चल रहे लड़के को थ्रीव्हीलर में बैठाया गया। पूरी रात और दिन लड़के को आरोपी गुरुग्राम इत्यादि में घुमाता रहा। वापसी में भादस गांव से शराब वगैरह खरीदकर करहेड़ा गांव के जंगल में सुनसान जगह ले गया , जहां बच्चे से कपडे उतारने के लिए कहा। जब लड़के ने कपडे नहीं उतारे तो उसके साथ मारपीट की गई। जबरन कपडे उतरवाकर उसके साथ गलत काम किया गया। बच्चा जैसे - तैसे नशेड़ी आरोपी से भागकर समीप के किसी घर में छिप गया। जब नाबालिग लड़का अपने घर पहुंचा तो उसके परिजनों ने पिनगवां पुलिस को शिकायत दी। जिसमें पुलिस ने गत 9 अगस्त को कुकर्म की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज लिया। पिनगवां थाना प्रभारी शमसुद्दीन ने पत्रकारों को बताया कि आरोपी वकील को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित लड़के के 164 के ब्यान कोर्ट में दर्ज करा दिए गए हैं। मेडिकल पहले ही कराया जा चुका है। आरोपी को अदालत में पेश किया जायेगा।
बाइट;- शमसुद्दीन एसएचओ पिनगवां
- बाइट;- पीड़ित पिता
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात Conclusion:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- बच्चे के साथ कुकर्म करने वाला गिरफ्तार
पिनगवां कस्बे से गत 8 अगस्त को 11 वर्षीय बच्चे को अगवा कर उसे गुरुग्राम इत्यादि इलाकों में थ्रीव्हीलर में बैठाकर घुमाने तथा उसके साथ करहेड़ा गांव के जंगल में शराब के नशे में कुकर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बच्चे के 164 के ब्यान दर्ज कराकर आरोपी को अदालत में पेश करने की तैयारी कर ली है। आरोपी का नाम वकील निवासी करहेड़ा बताया जा रहा है।
पीड़ित पिता ने बताया कि उसके 11 वर्षीय बेटे को गत 8 अगस्त को उस समय थ्रीव्हीलर चालक ने अगवा कर लिया था , जब वह अपने मामा के गांव के लिए घर से निकला था। पिनगवां कस्बे के समीप पैदल चल रहे लड़के को थ्रीव्हीलर में बैठाया गया। पूरी रात और दिन लड़के को आरोपी गुरुग्राम इत्यादि में घुमाता रहा। वापसी में भादस गांव से शराब वगैरह खरीदकर करहेड़ा गांव के जंगल में सुनसान जगह ले गया , जहां बच्चे से कपडे उतारने के लिए कहा। जब लड़के ने कपडे नहीं उतारे तो उसके साथ मारपीट की गई। जबरन कपडे उतरवाकर उसके साथ गलत काम किया गया। बच्चा जैसे - तैसे नशेड़ी आरोपी से भागकर समीप के किसी घर में छिप गया। जब नाबालिग लड़का अपने घर पहुंचा तो उसके परिजनों ने पिनगवां पुलिस को शिकायत दी। जिसमें पुलिस ने गत 9 अगस्त को कुकर्म की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज लिया। पिनगवां थाना प्रभारी शमसुद्दीन ने पत्रकारों को बताया कि आरोपी वकील को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित लड़के के 164 के ब्यान कोर्ट में दर्ज करा दिए गए हैं। मेडिकल पहले ही कराया जा चुका है। आरोपी को अदालत में पेश किया जायेगा।
बाइट;- शमसुद्दीन एसएचओ पिनगवां
- बाइट;- पीड़ित पिता
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.