नूंह: पुलिस ने 11 साल के बच्चे के साथ कुकर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम वकील निवासी करहेड़ा बताया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक 8 अगस्त को 11 साल के लड़के को आरोपी ने अगवा कर लिया था, वो बच्चे के जंगल में ले गया. जहां लड़के से कपड़े उतारने के लिए कहा. जब लड़के ने कपड़े नहीं उतारे तो उसके साथ मारपीट की. जबरन कपड़े उतरवाकर उसके साथ गलत काम किया गया. लड़का जैसे-तैसे नशेड़ी आरोपी से भागकर पास के किसी घर में छिप गया. जब नाबालिग लड़का अपने घर पहुंचा तो उसके परिजनों ने पिनगवां पुलिस को शिकायत दी.
ये भी पढ़ें- अनिल विज ने भूपेंद्र हुड्डा की रैली को बताया तमाशा, बोले- कुछ सहा भी ना जाए और रहा भी ना जाए
पिनगवां थाना प्रभारी शमसुद्दीन ने पत्रकारों को बताया कि आरोपी वकील को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित लड़के के 164 के ब्यान कोर्ट में दर्ज करा दिए गए हैं. मेडिकल पहले ही कराया जा चुका है. आरोपी को अदालत में पेश किया जायेगा.