नूंह: जानलेवा ठंड को देखते हुए रेडक्रॉस समिति जिला मुख्यालय नूंह शहर पर मोबाइल वैन की शुरुआत की है. जिसके लिए मोबाइल टीम का गठन भी कर दिया गया है. यह मोबाइल वैन शहर में जगह-जगह घूमकर जरूरतमंदों को रैन बसेरा तक लाने का काम करेगी और लोगों को जागरूक भी किया जाएगा.
जिला रेडक्रॉस समिति सचिव महेश गुप्ता ने कहा कि जिला मुख्यालय नूंह शहर के हाउसिंग बोर्ड कालोनी औक नया बस अड्डा परिसर में रैन बसेरे की शुरुआत की गई है. इसके अलावा तावडू, पुनहाना और फिरोजपुर झिरका में भी रेन बसेरों का इंतजाम किया गया है. ताकि इस जानलेवा ठंड में कोई व्यक्ति खुले आसमान के नीचे ना रहे पाए और उसको रैन बसेरों में सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए.
ये भी पढ़ें:नूंह में लक्ष्य के करीब पहुंची गेहूं की बिजाई, ठंड ने बढ़ाई बंपर पैदावार की उम्मीद
सचिव ने बताया कि ना केवल मोबाइल बैन जरूरतमंदों राहगीरों को रेन बसेरा तक पहुंचाएगी बल्कि सुबह होने पर उन लोगों को बस अड्डा इत्यादि पर भी वह मोबाइल वैन से ही छोड़ने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि उपायुक्त धीरेंद्र खडगटा ने दिशा निर्देश अनुसार मोबाइल वेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया गया है.