ETV Bharat / state

नूंह में ग्रीवेंस कमेटी की बैठक, पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने लगाई अधिकारियों की क्लास - Minister devender Singh Babli in Nuh

नूंह में पहली बार ग्रीवेंस कमेटी की बैठक (Grievance Committee Meeting in Nuh) लेने पहुंचे पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने लापरवाह अधिकारियों की क्लास लगाई. बैठक के दौरान मंत्री के सख्त रुख की परिवादियों और स्थानीय लोगों ने भी जमकर तारीफ की.

Minister devender Singh Babli in Nuh Grievance Committee Meeting
नूंह में ग्रीवेंस कमेटी की बैठक
author img

By

Published : Jan 30, 2023, 7:01 PM IST

नूंह: लघु सचिवालय नूंह स्थित दूसरी मंजिल पर मीटिंग हॉल में कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने जिला लोक संपर्क एवं परिवाद समिति की बैठक ली.पहली बार बैठक लेने पहुंचे पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली पूरे रंग में नजर आए. नूंह में ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में देवेंद्र सिंह बबली ने कुल 15 परिवादियों को सुना. जिनमें से 6 का मौके पर निपटारा किया गया वहीं 9 शिकायतों को पेंडिंग में रखा गया है.

इस दौरान अधिकारियों की लापरवाही पर पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली खफा नजर आए. उन्होंने अधिकारियों की क्लास लगाते हुए दो मामलों में ऐसे अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की हिदायत दी. सीएम मनोहर लाल की सरकार के तकरीबन 8 साल के कार्यकाल में पहली बार ग्रीवेंस कमेटी की बैठक हुई. इस दौरान लोगों ने कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली की जमकर तारीफ करते हुए तालियां बजाकर उनका स्वागत किया.

Minister devender Singh Babli in Nuh Grievance Committee Meeting
ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने 15 परिवादियों को सुना.

पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि जिले के विकास कार्यों में पारदर्शिता लाने के साथ-साथ तेजी लाई जाएगी. पंचायत विभाग सहित अन्य विभागों में जो पुराना गड़बड़ झाला था. उसे पूरी तरह से दूर किया जाएगा. अधिकारियों व कर्मचारियों ने लापरवाही बरती और जनता की समस्याओं का समय पर निपटारा नहीं किया, तो ऐसे अधिकारियों-कर्मचारियों से सख्ती से निपटा जाएगा. वह न केवल जिले में ग्रीवेंस कमेटी की बैठक लेने आएंगे.

पढ़ें: G20 Summit in Chandigarh: चंडीगढ़ में केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा, 'भारत के हितों को सुरक्षित रखेगी केंद्र सरकार'

इसके साथ ही वे जिले में जल्द ही औचक निरीक्षण भी करेंगे. जिसमें जल जीवन मिशन की बारिकियों को परखेंगे, कमियां मिलने पर किसी अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा. ई टेंडरिंग के मामले पर देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि इसमें कोई बुराई नहीं है. काम में पारदर्शिता लाने के लिए ई टेंडरिंग प्रणाली लाई गई है. पंचायत मंत्री ने कहा कि मेवात जिले के विकास में केंद्र व राज्य सरकार मिलकर पूरा प्रयास कर रहे हैं. जिले के विकास में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखी जाएगी.

पढ़ें: पर्वतारोही मनीषा पायल ने सरकार से की अपने अधिकार की मांग, ग्रामीणों संग लघु सचिवालय पहुंचकर DC को सौंपा ज्ञापन

स्थानीय लोगों ने मंत्री देवेंद्र सिंह के ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में सख्त रुख अपनाने की तारीफ की. लोगों ने कहा कि इस जिले को ऐसे ही कैबिनेट मंत्री की आवश्यकता है. जिसकी वजह से जिले में विकास कार्यों में तेजी आएगी और पारदर्शिता से कार्य हो सकेंगे. बैठक में पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने एक-एक शिकायत को ध्यान से सुना और अधिकारियों को कार्रवाई के लिए हिदायत दी.

नूंह: लघु सचिवालय नूंह स्थित दूसरी मंजिल पर मीटिंग हॉल में कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने जिला लोक संपर्क एवं परिवाद समिति की बैठक ली.पहली बार बैठक लेने पहुंचे पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली पूरे रंग में नजर आए. नूंह में ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में देवेंद्र सिंह बबली ने कुल 15 परिवादियों को सुना. जिनमें से 6 का मौके पर निपटारा किया गया वहीं 9 शिकायतों को पेंडिंग में रखा गया है.

इस दौरान अधिकारियों की लापरवाही पर पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली खफा नजर आए. उन्होंने अधिकारियों की क्लास लगाते हुए दो मामलों में ऐसे अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की हिदायत दी. सीएम मनोहर लाल की सरकार के तकरीबन 8 साल के कार्यकाल में पहली बार ग्रीवेंस कमेटी की बैठक हुई. इस दौरान लोगों ने कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली की जमकर तारीफ करते हुए तालियां बजाकर उनका स्वागत किया.

Minister devender Singh Babli in Nuh Grievance Committee Meeting
ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने 15 परिवादियों को सुना.

पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि जिले के विकास कार्यों में पारदर्शिता लाने के साथ-साथ तेजी लाई जाएगी. पंचायत विभाग सहित अन्य विभागों में जो पुराना गड़बड़ झाला था. उसे पूरी तरह से दूर किया जाएगा. अधिकारियों व कर्मचारियों ने लापरवाही बरती और जनता की समस्याओं का समय पर निपटारा नहीं किया, तो ऐसे अधिकारियों-कर्मचारियों से सख्ती से निपटा जाएगा. वह न केवल जिले में ग्रीवेंस कमेटी की बैठक लेने आएंगे.

पढ़ें: G20 Summit in Chandigarh: चंडीगढ़ में केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा, 'भारत के हितों को सुरक्षित रखेगी केंद्र सरकार'

इसके साथ ही वे जिले में जल्द ही औचक निरीक्षण भी करेंगे. जिसमें जल जीवन मिशन की बारिकियों को परखेंगे, कमियां मिलने पर किसी अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा. ई टेंडरिंग के मामले पर देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि इसमें कोई बुराई नहीं है. काम में पारदर्शिता लाने के लिए ई टेंडरिंग प्रणाली लाई गई है. पंचायत मंत्री ने कहा कि मेवात जिले के विकास में केंद्र व राज्य सरकार मिलकर पूरा प्रयास कर रहे हैं. जिले के विकास में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखी जाएगी.

पढ़ें: पर्वतारोही मनीषा पायल ने सरकार से की अपने अधिकार की मांग, ग्रामीणों संग लघु सचिवालय पहुंचकर DC को सौंपा ज्ञापन

स्थानीय लोगों ने मंत्री देवेंद्र सिंह के ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में सख्त रुख अपनाने की तारीफ की. लोगों ने कहा कि इस जिले को ऐसे ही कैबिनेट मंत्री की आवश्यकता है. जिसकी वजह से जिले में विकास कार्यों में तेजी आएगी और पारदर्शिता से कार्य हो सकेंगे. बैठक में पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने एक-एक शिकायत को ध्यान से सुना और अधिकारियों को कार्रवाई के लिए हिदायत दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.