ETV Bharat / state

नूंह की कोटला झील का जल्द होगा विस्तार, सौंदर्यकरण से बढ़ेगा रोजगार- परिवहन मंत्री - kotla lake expansion soon

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने (Moolchand Sharma visited Kotla Lake) कोटला झील का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने आश्वासन दिया कि वे सीएम से बात करके झील के विस्तारीकरण की मांग करेंगे. प्रदेश सरकार जल्द कोई कार्य योजना बना सकती है.

Kotla lake will be expanded soon says transport minister Moolchand Sharma in nuh
कोटला झील का जल्द होगा विस्तार बोले परिवहन मंत्री, सौंदर्यकरण और विस्तार से बढ़ेगा रोजगार
author img

By

Published : Nov 21, 2022, 6:36 PM IST

नूंह: मेवात जिले की जीवन रेखा कहलाने वाली कोटला झील के विस्तार (Kotla Lake Expansion) की मांग लम्बे समय से की जा रही है. परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने सोमवार को झील का दौरा किया. उन्होंने जल्द से जल्द इसके सौंदर्यीकरण और विस्तार का भरोसा दिलाया. इस दौरान हरियाणा वक्फ बोर्ड के प्रशासक व पूर्व विधायक चौधरी जाकिर हुसैन भी उनके साथ रहे. क्षेत्र के लोगों की मांग पर प्रदेश सरकार ने करीब 105 एकड़ जमीन में कोटला झील को विकसित किया है.

स्थानीय लोग इसके विस्तारीकरण की मांग उठाते रहे हैं. लोगों की मांग है कि कोटला झील के विस्तार से इस इलाके में पीने के पानी के साथ-साथ सिंचाई के पानी की समस्या का समाधान हो सकेगा. प्रदेश के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा (Minister Moolchand Sharma visited Kotla Lake) ने सोमवार को झील का दौरान किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वे जल्द ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल से झील के विस्तारीकरण को लेकर बात करेंगे. सरकार जल्द ही झील के विस्तारीकरण पर फैसला लेगी. स्थानीय लोगों की मांग पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, राज्यपाल सहित सरकार के कई मंत्री कोटला झील का दौरा कर हालात का जायजा ले चुके हैं. ऐसे में स्थानीय लोगों को भी उनकी मांग जल्द पूरी होने की उम्मीद है.

Kotla lake will be expanded soon says transport minister Moolchand Sharma in nuh
कोटला झील का जल्द होगा विस्तार बोले परिवहन मंत्री, सौंदर्यकरण और विस्तार से बढ़ेगा रोजगार

गौरतलब है कि आधा दर्जन से अधिक गांवों की करीब 5000 एकड़ भूमि में यह प्राकृतिक झील बनी हुई है. अरावली पर्वत से बरसात का पानी आकर कोटला झील में रुकता है. इस वर्ष अच्छी बारिश के कारण झील में पानी की आवक अच्छी है. जिसकी वजह से इस वर्ष किसान गेहूं व सरसों इत्यादि फसलों की बुवाई नहीं कर सके हैं. झील का दायरा बढ़ने पर सरकार को मछली पालन व बागवानी के माध्यम से अच्छा राजस्व मिल सकेगा. इसके साथ ही किसानों को भी रोजगार मिलेगा. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के करीब एक बड़ी झील होने के कारण यहां पर्यटन के भी व्यापक अवसर हैं.

Kotla lake will be expanded soon says transport minister Moolchand Sharma in nuh
कोटला झील का जल्द होगा विस्तार बोले परिवहन मंत्री, सौंदर्यकरण और विस्तार से बढ़ेगा रोजगार

पढ़ें: Watermelon Farming in Nuh: बेमौसम लाल-पीले तरबूज की खेती कर किसान लाखों की कर रहे कमाई

नूंह: मेवात जिले की जीवन रेखा कहलाने वाली कोटला झील के विस्तार (Kotla Lake Expansion) की मांग लम्बे समय से की जा रही है. परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने सोमवार को झील का दौरा किया. उन्होंने जल्द से जल्द इसके सौंदर्यीकरण और विस्तार का भरोसा दिलाया. इस दौरान हरियाणा वक्फ बोर्ड के प्रशासक व पूर्व विधायक चौधरी जाकिर हुसैन भी उनके साथ रहे. क्षेत्र के लोगों की मांग पर प्रदेश सरकार ने करीब 105 एकड़ जमीन में कोटला झील को विकसित किया है.

स्थानीय लोग इसके विस्तारीकरण की मांग उठाते रहे हैं. लोगों की मांग है कि कोटला झील के विस्तार से इस इलाके में पीने के पानी के साथ-साथ सिंचाई के पानी की समस्या का समाधान हो सकेगा. प्रदेश के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा (Minister Moolchand Sharma visited Kotla Lake) ने सोमवार को झील का दौरान किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वे जल्द ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल से झील के विस्तारीकरण को लेकर बात करेंगे. सरकार जल्द ही झील के विस्तारीकरण पर फैसला लेगी. स्थानीय लोगों की मांग पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, राज्यपाल सहित सरकार के कई मंत्री कोटला झील का दौरा कर हालात का जायजा ले चुके हैं. ऐसे में स्थानीय लोगों को भी उनकी मांग जल्द पूरी होने की उम्मीद है.

Kotla lake will be expanded soon says transport minister Moolchand Sharma in nuh
कोटला झील का जल्द होगा विस्तार बोले परिवहन मंत्री, सौंदर्यकरण और विस्तार से बढ़ेगा रोजगार

गौरतलब है कि आधा दर्जन से अधिक गांवों की करीब 5000 एकड़ भूमि में यह प्राकृतिक झील बनी हुई है. अरावली पर्वत से बरसात का पानी आकर कोटला झील में रुकता है. इस वर्ष अच्छी बारिश के कारण झील में पानी की आवक अच्छी है. जिसकी वजह से इस वर्ष किसान गेहूं व सरसों इत्यादि फसलों की बुवाई नहीं कर सके हैं. झील का दायरा बढ़ने पर सरकार को मछली पालन व बागवानी के माध्यम से अच्छा राजस्व मिल सकेगा. इसके साथ ही किसानों को भी रोजगार मिलेगा. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के करीब एक बड़ी झील होने के कारण यहां पर्यटन के भी व्यापक अवसर हैं.

Kotla lake will be expanded soon says transport minister Moolchand Sharma in nuh
कोटला झील का जल्द होगा विस्तार बोले परिवहन मंत्री, सौंदर्यकरण और विस्तार से बढ़ेगा रोजगार

पढ़ें: Watermelon Farming in Nuh: बेमौसम लाल-पीले तरबूज की खेती कर किसान लाखों की कर रहे कमाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.