नूंह: पुलवाला आतंकी हमले में शहीद जवान के जख्म देशवासी भूले भी नहीं हैं तो वहीं दूसरी तरफ नेताओं ने शहादत पर अपनी राजनीतिक रोटियां सेकनी शुरू कर दी है. इनेलो नेता करण चौटाला ने आतंकी हमले को लेकर पीएम मोदी पर सीधा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पीएम बातें तो बड़ी-बड़ी करते हैं, लेकिन आज कार्रवाई करने से पीछे हट रहे हैं.
करण चौटाला ने कहा की पूरे देश सहित जवान भी गुस्से में हैं अगर उन्हें मौका मिला तो वे आतंकवाद का खात्मा करके ही दम लेंगे.बता दें कि नूंह में इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला का कार्यक्रम होना था लेकिन तबीयत खराब होने के चलते करण चौटाला नूंह पहुंचे और लोगों को संबोधित किया.
करण चौटाला ने कहा कि पूर्व मंत्री मोहमद इलियास ही नहीं बहुत से नेता पार्टी छोड़ते रहे हैं. इनेलो कार्यकर्ताओं की पार्टी है. मैं भी इनेलो कार्यकर्ता हूं. चुनाव साथ होने तथा गठबंधन किसी दल से करने के सवाल पर करण चौटाला ने कहा कि उनके कार्यक्षेत्र से बाहर की ये बात है.