ETV Bharat / state

पुलवामा हमले पर करण चौटाला ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, बोले-पीएम सिर्फ बड़ी-बड़ी करते हैं लेकिन कार्रवाई नहीं करते

author img

By

Published : Feb 21, 2019, 4:20 PM IST

नूंह में इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला का कार्यक्रम होना था लेकिन तबीयत खराब होने के चलते करण चौटाला नूंह पहुंचे और लोगों को संबोधित किया.

करण चौटाला

नूंह: पुलवाला आतंकी हमले में शहीद जवान के जख्म देशवासी भूले भी नहीं हैं तो वहीं दूसरी तरफ नेताओं ने शहादत पर अपनी राजनीतिक रोटियां सेकनी शुरू कर दी है. इनेलो नेता करण चौटाला ने आतंकी हमले को लेकर पीएम मोदी पर सीधा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पीएम बातें तो बड़ी-बड़ी करते हैं, लेकिन आज कार्रवाई करने से पीछे हट रहे हैं.

करण चौटाला ने कहा की पूरे देश सहित जवान भी गुस्से में हैं अगर उन्हें मौका मिला तो वे आतंकवाद का खात्मा करके ही दम लेंगे.बता दें कि नूंह में इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला का कार्यक्रम होना था लेकिन तबीयत खराब होने के चलते करण चौटाला नूंह पहुंचे और लोगों को संबोधित किया.

करण चौटाला ने कहा कि पूर्व मंत्री मोहमद इलियास ही नहीं बहुत से नेता पार्टी छोड़ते रहे हैं. इनेलो कार्यकर्ताओं की पार्टी है. मैं भी इनेलो कार्यकर्ता हूं. चुनाव साथ होने तथा गठबंधन किसी दल से करने के सवाल पर करण चौटाला ने कहा कि उनके कार्यक्षेत्र से बाहर की ये बात है.

undefined

नूंह: पुलवाला आतंकी हमले में शहीद जवान के जख्म देशवासी भूले भी नहीं हैं तो वहीं दूसरी तरफ नेताओं ने शहादत पर अपनी राजनीतिक रोटियां सेकनी शुरू कर दी है. इनेलो नेता करण चौटाला ने आतंकी हमले को लेकर पीएम मोदी पर सीधा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पीएम बातें तो बड़ी-बड़ी करते हैं, लेकिन आज कार्रवाई करने से पीछे हट रहे हैं.

करण चौटाला ने कहा की पूरे देश सहित जवान भी गुस्से में हैं अगर उन्हें मौका मिला तो वे आतंकवाद का खात्मा करके ही दम लेंगे.बता दें कि नूंह में इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला का कार्यक्रम होना था लेकिन तबीयत खराब होने के चलते करण चौटाला नूंह पहुंचे और लोगों को संबोधित किया.

करण चौटाला ने कहा कि पूर्व मंत्री मोहमद इलियास ही नहीं बहुत से नेता पार्टी छोड़ते रहे हैं. इनेलो कार्यकर्ताओं की पार्टी है. मैं भी इनेलो कार्यकर्ता हूं. चुनाव साथ होने तथा गठबंधन किसी दल से करने के सवाल पर करण चौटाला ने कहा कि उनके कार्यक्षेत्र से बाहर की ये बात है.

undefined

---------- Forwarded message ---------
From: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>
Date: Tue 19 Feb, 2019, 17:32
Subject: Fwd: R_HR_ inld _ karan _ chotala _ worker _ meeting _ MEWAT _ 19-2-19 _ script & story l
To: BHUPINDER KUMAR JISHTU <bhupinderkumar@etvbharat.com>



---------- Forwarded message ---------
From: Kasim Khan <kasim.khan.mewat@gmail.com>
Date: Tue 19 Feb, 2019, 17:30
Subject: R_HR_ inld _ karan _ chotala _ worker _ meeting _ MEWAT _ 19-2-19 _ script & story l
To: Haryana Desk <haryanadesk@etvbharat.com>


  tv news mewat 

sir file ftp par bhej di hai ji , , , , 
 

संवाददाता नूंह मेवात 
स्टोरी ;- करण चौटाला पहुंचे नूंह , पीएम पर बरसे 
पुलवामा घटना पर इनैलो नेता करण चौटाला ने पीएम नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला। करण चौटाला ने कहा कि पीएम बड़ी - बड़ी बात एक के बदले दस शव लाने की कहते थे। आज पीछे क्यों हट रहे हैं। पाकिस्तान ने कार्रवाई का मौका दिया हुआ है। सेना पूरी तरह तैयार है। बीएसएफ ,आर्मी , नेवी सभी के जवानों में बेहद गुस्सा है। उन्हें आदेश मिले तो वो आतंकवाद का खात्मा करके ही दम लेंगे। उनकी बात भी सेना के अधिकारियों - जवानों से हुई है। मंगलवार को अनाज मंडी नूंह में हुई वर्कर मीटिंग में भीड़ को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में करण चौटाला विपक्षियों पर तीखे हमले कर रहे थे। पूर्व सीएम एवं इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला को नूंह की बैठक में कार्यकर्ताओं में जोश भरने आना था , लेकिन उनकी तबियत खराब होने के चलते वे नहीं पहुंचे और नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला के पुत्र एवं अपने पौत्र करण चौटाला के माध्यम से मेवात की जनता तक अपना संदेश भिजवाया। 
 करण चौटाला ने कहा कि पूर्व मंत्री मोहमद इलियास ही नहीं बहुत से नेता पार्टी छोड़ते रहे हैं। इनेलो कार्यकर्ताओं की पार्टी है। मैं भी इनेलो कार्यकर्ता हूं। चुनाव साथ होने तथा गठबंधन किसी दल से करने के सवाल पर करण चौटाला ने कहा कि उनके कार्यक्षेत्र से बाहर की ये बात है। सीनियर नेता ही इन सवालों का जवाब दे सकते हैं। उनसे लेकर पूर्व डिप्टी स्पीकर गोपीचंद गहलोत तक के पास इस तरह के सवालों का कोई जवाब नहीं। उन्होंने भी पार्टी के सीनियर नेताओं की बात कहकर टालमटोल की। लेकिन साफ इंकार नहीं करने से इस बात की गुंजाईश अभी बनी हुई है कि इनेलो जल्दी ही किसी दल से हाथ मिला सकती है। करण चौटाला बोले कि पीएम , सीएम , एमपी , एमएलए बनने के लिए कोई शैक्षणिक योग्यता नहीं। सरपंच बनने तथा मेवात के हजारों युवाओं के लाइसेंस नवीनीकरण पर शैक्षणिक योग्यता की शर्त सरासर गलत है। करण चौटाला ने तो यहां तक कह दिया कि अगर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात से लेकर डीसी ऑफिस नूंह तक प्रदर्शन करना पड़ा तो वो पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने ने तो यहां तक संबोधन में कह दिया कि पीएम नरेंद्र मोदी अपना सर्टिफिकेट क्यों नहीं दिखाते। करण ने कहा कि उनके दादा पूर्व सीएम ओपी चौटाला बुजुर्ग को नौकरी देने के चक्कर में डाल दिया गया। योग्यता के आधार पर नौकरी देने में उनके पूरे परिवार को फांसी तोड़ दो तो भी वे नहीं डरेंगे। महिला सुरक्षा पुख्ता होगी , खिलाडियों के लिए अलग कानून बनेगा , लाइसेंस बहाल होंगे। इसके लिए इनेलो सरकार बनानी होगी। विधायक चौधरी जाकिर हुसैन ने कहा कि डाइविंग लाइसेंस , गुड़गांव कैनाल सहित कई मुद्दों को विधानसभा में प्रमुखता से उठाकर सरकार को घेरने का काम किया जायेगा। विधायक बोले कि नूंह विधानसभा की ड्रेन में जिस तरह पानी बह रहा है , इसी तरह इस इलाके में नौकरियां बहेंगी। इनेलो सरकार आने पर नूंह हरियाणा के नक़्शे पर विकास के एतबार से नंबर वन होगा। विधानसभा में भाजपा को कैसे घेरना है ,इसकी पूरी रणनीति इनेलो नेताओं ने बना ली है। मेवात जिले में आज तक रेल क्यों नहीं आई। इसको लेकर भी विधानसभा में सवाल पूछा हुआ है। भाजपा को इन कठिन प्रश्नों का जवाब देना है। इनेलो विधायक जाकिर हुसैन बोले कि उनके कार्यकाल में भाईचारा कायम हुआ है। गत 24 जनवरी 2016 को पंचायत चुनाव के दौरान घासेड़ा गांव में सिर्फ एसडीएम नूंह के पैर में चोट लगने का एक ही मुकदमा दर्ज हुआ। झूठे मुकदमों की हमने पैरवी नहीं की। पहाड़ - पत्थर चलेंगे , सिंचाई का पानी पहली बार पाइपलाइन से नूंह की धरती को लाया जायेगा। खोड़ बसई गांव में उसी नहरी पानी से बिजली बनेगी। फिर पानी की तरह 24 घंटे बिजली इलाके के लोगों को मिलेगी। नवनियुक्त इनेलो जिलाध्यक्ष विधायक फिरोजपुर झिरका नसीम अहमद ने कहा कि पार्टी पहले ही नूंह जिले में मजबूत है। इसे और मजबूती देने की हर सम्भव कोशिश की जाएगी। 
बाइट;- करण चौटाला युवा इनेलो नेता 
बाइट;- गोपीचंद गहलोत पूर्व डिप्टी स्पीकर 
बाइट;- नसीम अहमद विधायक एवं जिलाध्यक्ष इनेलो 
बाइट;- चौधरी जाकिर हुसैन विधायक नूंह 
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात   

          Thanks & Regards ---

           Kasim Khan Mewat

           Mob.+919416103259, +91 9050976800


For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.