कैथल: जिले में लॉकडाउन के उल्लंघन करने वालों के साथ जिला प्रशासन सख्ती के मूड में दिखाई दे रहा है. इसको लेकर एसीएस को जिले में चार अस्थाई जेल बनाने का प्रस्ताव भेजा है. इस बीच दिल्ली के निजामुद्दीन से आए सात जमाती को पुलिस ने पकड़ा है.
आईडी हरदीप सिंह दून ने बताया कि दिल्ली की निजामुद्दीन में 7 लोग जमात के लिए गए थे, जिनको प्रशासन ने जिला अस्पताल में बनाये गए आइसोलेशन वार्ड में दाखिल किया गया है. उन्होंने ये भी बताया की उनके दो परिवार वालों को भी आइसोलेशन वार्ड में दाखिल किया है.
ये भी जानें- नूंह: कोविड-19 से निपटने के लिए उद्योगपति आर.के जैन ने दिए 5 लाख रुपए
उन्होंने बताया कि साथ में घर को भी क्वॉरेंटाइन कर दिए गए हैं. जिला प्रशासन ने उन सभी लोगों के सेम्पल टेस्ट के लिए भेज दिए है. अभी इन सबकी रिपोर्ट आना बाकि है.
गौरतलब है की दिल्ली के निजामुद्दीन में जमात के लिए कुछ लोग इकट्ठा हुए थे और उनमें कुछ कोरोना से पॉजिटिव पाए गए थे. कैथल के ये सातों लोग भी जमात के लिए इकट्ठा हुए थे.