नूंह: हरियाणा के नूंह में जिले में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. सिंचाई विभाग को लगातार फिरोजपुर झिरका शहर के मुख्य बीमा पहाड़ी मार्ग से सटे सिंचाई विभाग के नाले पर अतिक्रमण की शिकायतें मिल रही थी. अतिक्रमण से नाले की सफाई करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. ऐसे में सिंचाई विभाग के एसडीओ राहुल देव की अगुवाई में ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार तुलसीदास सहित भारी पुलिस बल की मौजूदगी में सिंचाई विभाग के नाले पर अतिक्रमण को बुलडोजर से तोड़ा गया. इस दौरान किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो इसलिए भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात रहे.
फिरोजपुर झिरका शहर में अवैध अतिक्रमण पर चला पीला पंजा: सिंचाई विभाग के एसडीओ राहुल देव ने बताया कि बीमा पहाड़ी मार्ग पर सिंचाई विभाग के बने नाले पर लोगों द्वारा लगातार अतिक्रमण किया जा रहा था. लोगों ने 20 फीट चौड़े नाले को पाट कर वर्कशॉप और कई कमर्शियल कार्य कर रहे थे. इसकी शिकायत विभाग को लगातार मिल रही थी. इतिक्रमण के चलचे नालों की सफाई नहीं हो पाती थी. इशके अलावा इसे पीछे के पानी की निकासी नहीं हो पा रही थी. सिंचाई विभाग की ओर से नाले पर अतिक्रमण करने वालों को तीन नोटिस भी जारी किया गया था, बावजूद इसके लोगों ने अपना अतिक्रमण नहीं हटाया. उन्होंने कहा कि अतिक्रमण करने वाले लोगों को कड़ी कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें: नूंह में हिंसा के बाद गरज रहा मनोहर सरकार का बुलडोजर, पूरे जिले में हो रही अवैध कब्जों पर तोड़फोड़ की कार्रवाई
भारी पुलिस बल की मौजूदगी के साथ ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार फिरोजपुर झिरका तुलसीदास को लेकर अवैध अतिक्रमण को बुलडोजर की सहायता से हटाया गया. भविष्य में लोगों को सिंचाई विभाग के नाले पर अतिक्रमण नहीं करने की अपील की गई है. इसी प्रकार नाले के ऊपर से अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. इस मौके पर सिटी पुलिस चौकी इंचार्ज भारत सिंह अपने दलबल के साथ मौजूद रहे. - जगदेव, रीडर, एसडीओ
ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में सड़क पर अतिक्रमण करने वाले हो जाएं सावधान, पुलिस ने चलाया ये विशेष अभियान