ETV Bharat / state

नूंह में स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी, संचालक को चेतावनी देकर क्लीनिक कराया बंद - नूंह स्वास्थ्य विभाग

शुक्रवार को नूंह के तावडू शहर के पटौदी रोड पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शहर पुलिस के साथ मिलकर स्थानीय क्लीनिक पर छापेमारी (Health department raid Nuh) की. जिसके बाद क्लीनिक में खामियां मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्लीनिक संचालक को चेतावनी देकर क्लीनिक बंद करा दिया.

Health department raid Nuh
Health department raid Nuh
author img

By

Published : Feb 4, 2022, 5:52 PM IST

नूंह: हरियाणा में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार जद्दोजहद में जुटा हुआ है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग छापेमारी कर फर्जी क्लीनिक पर कार्रवाई कर रहा है. शुक्रवार को नूंह में स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी (Health department raid Nuh) की कार्रवाई में जिले के तावडू शहर के पटौदी रोड पर संचालित क्लीनिक को बंद करा दिया गया. साथ ही क्लीनिक संचालक को सख्त चेतावनी जारी की गई है.

दरअसल शुक्रवार को तावडू शहर के पटौदी रोड पर संचालित एक क्लीनिक व बावला रोड पर एक मेडिकल स्टोर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शहर पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान क्लीनिक में मिली खामियों के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने (Health department Nuh) उपकरण और दवाइयों को जब्त कर लिया. वहीं क्लीनिक संचालक को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी देकर क्लीनिक बंद करा दिया. वहीं मेडिकल स्टोर पर देर तक कार्रवाई जारी रही. बता दें कि सीएम विंडो में एक शिकायत मिलने के बाद यह छापेमारी की कार्रवाई की गई.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में फर्जी पासपोर्ट रैकेट का भंडाफोड़, दो पुलिसकर्मियों समेत 16 गिरफ्तार

नूंह स्वास्थ्य विभाग की टीम के चिकित्सक व सीएम विंडो नोडल अधिकारी डॉ. पंकज वत्स ने बताया कि छारोड़ा निवासी मोहम्मद हारीश की शिकायत पर क्लीनिक संचालक के खिलाफ पहले ही तावडू शहर थाने में एक मुकदमा दर्ज था. आरोपी संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद भी वह क्लीनिक को सुचारू रूप से चला रहा था. शिकायतकर्ता का दावा था कि क्लीनिक संचालक व चिकित्सक के पास कोई डिग्री नहीं हैं. जिसके बाद सीएम विंडो में शिकायत कर हारीश ने उच्च अधिकारियों की देखरेख में क्लीनिक पर रेड करने की मांग की थी.

इसी कड़ी में 3 सदस्य स्वास्थ्य विभाग व शहर पुलिस की एक टीम सहित शिकायतकर्ता को साथ लेकर शहर के पटौदी रोड पर स्थित नोबेल क्लीनिक पर छापेमारी की गई. नोडल अधिकारी ने डॉ. पंकज वत्स ने बताया कि क्लीनिक खोलने संबंधित मामले में संचालक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. जिससे मौके पर मिले उपकरण और दवाइयों को जब्त कर लिया गया है. वहीं संचालक को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी देकर क्लीनिक को बंद करा दिया गया. इसी प्रकार मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ भी शिकायत मिली थी. दोनों शिकायतकर्ताओं को छापेमारी के दौरान साथ लिया गया था.

ये भी पढ़ें- बीस साल पहले हुई थी किसान के पत्नी की मौत, अब 2 हमलावरों ने गोली मार कर दी हत्या

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

नूंह: हरियाणा में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार जद्दोजहद में जुटा हुआ है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग छापेमारी कर फर्जी क्लीनिक पर कार्रवाई कर रहा है. शुक्रवार को नूंह में स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी (Health department raid Nuh) की कार्रवाई में जिले के तावडू शहर के पटौदी रोड पर संचालित क्लीनिक को बंद करा दिया गया. साथ ही क्लीनिक संचालक को सख्त चेतावनी जारी की गई है.

दरअसल शुक्रवार को तावडू शहर के पटौदी रोड पर संचालित एक क्लीनिक व बावला रोड पर एक मेडिकल स्टोर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शहर पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान क्लीनिक में मिली खामियों के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने (Health department Nuh) उपकरण और दवाइयों को जब्त कर लिया. वहीं क्लीनिक संचालक को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी देकर क्लीनिक बंद करा दिया. वहीं मेडिकल स्टोर पर देर तक कार्रवाई जारी रही. बता दें कि सीएम विंडो में एक शिकायत मिलने के बाद यह छापेमारी की कार्रवाई की गई.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में फर्जी पासपोर्ट रैकेट का भंडाफोड़, दो पुलिसकर्मियों समेत 16 गिरफ्तार

नूंह स्वास्थ्य विभाग की टीम के चिकित्सक व सीएम विंडो नोडल अधिकारी डॉ. पंकज वत्स ने बताया कि छारोड़ा निवासी मोहम्मद हारीश की शिकायत पर क्लीनिक संचालक के खिलाफ पहले ही तावडू शहर थाने में एक मुकदमा दर्ज था. आरोपी संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद भी वह क्लीनिक को सुचारू रूप से चला रहा था. शिकायतकर्ता का दावा था कि क्लीनिक संचालक व चिकित्सक के पास कोई डिग्री नहीं हैं. जिसके बाद सीएम विंडो में शिकायत कर हारीश ने उच्च अधिकारियों की देखरेख में क्लीनिक पर रेड करने की मांग की थी.

इसी कड़ी में 3 सदस्य स्वास्थ्य विभाग व शहर पुलिस की एक टीम सहित शिकायतकर्ता को साथ लेकर शहर के पटौदी रोड पर स्थित नोबेल क्लीनिक पर छापेमारी की गई. नोडल अधिकारी ने डॉ. पंकज वत्स ने बताया कि क्लीनिक खोलने संबंधित मामले में संचालक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. जिससे मौके पर मिले उपकरण और दवाइयों को जब्त कर लिया गया है. वहीं संचालक को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी देकर क्लीनिक को बंद करा दिया गया. इसी प्रकार मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ भी शिकायत मिली थी. दोनों शिकायतकर्ताओं को छापेमारी के दौरान साथ लिया गया था.

ये भी पढ़ें- बीस साल पहले हुई थी किसान के पत्नी की मौत, अब 2 हमलावरों ने गोली मार कर दी हत्या

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.