ETV Bharat / state

चेयरपर्सन से अभद्रता मामला: हरियाणा महिला आयोग ने बनाई SIT - Municipal chairperson

नगरपालिका चेयरपर्सन से अभद्रता मामले में महिला आयोग की ओर से SIT के गठन के आदेश दिए गए हैं. SIT को 14 दिनों के अंदर जांच कर रिपोर्ट आयोग को सौंपनी होगी.

हरियाणा महिला आयोग ने लिया संज्ञान
author img

By

Published : Jul 31, 2019, 1:56 PM IST

नूंह: नगरपालिका चेयरपर्सन से अभद्रता मामले में हरियाणा महिला आयोग ने संज्ञान लिया है. महिला आयोग की उपाध्यक्ष प्रीति भारद्वाज नूंह पहुंची और उन्होंने लघु सचिवालय में पीड़िता से मुलाकात की.

महिला आयोग ने दिए SIT जांच के आदेश

आयोग ने दिेए SIT गठन के आदेश
महिला आयोग की उपाध्यक्ष प्रीति भारद्वाज ने कहा कि नूंह जैसे जिले में बड़ी मुश्किल से महिला पार्षद बनती हैं. उसके बाद उन्हें डराने- धमकाने के अलावा प्रताड़ित करने की कोशिश की जाती है.

उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी तावडू धर्मबीर सिंह के नेतृत्व में एसआईटी के गठन के आदेश दे दिए गए हैं. SIT को 14 दिनों के अंदर हरियाणा महिला आयोग को रिपोर्ट सौंपनी होगी. जिसके बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी.

नपा चेयरपर्सन ने पार्षद पर लगाए थे आरोप
गौरतलब है कि तावडू नगरपालिका हाउस की बैठक के बाद चेयरपर्सन ने पार्षद कृष्ण सहरावत पर अभद्रता करने के आरोप लगाए थे. यहीं नहीं चेयरपर्सन ने ये भी आरोप लगाए थे कि पार्षद ने उसे जान से मारने की भी धमकी दी है.

नूंह: नगरपालिका चेयरपर्सन से अभद्रता मामले में हरियाणा महिला आयोग ने संज्ञान लिया है. महिला आयोग की उपाध्यक्ष प्रीति भारद्वाज नूंह पहुंची और उन्होंने लघु सचिवालय में पीड़िता से मुलाकात की.

महिला आयोग ने दिए SIT जांच के आदेश

आयोग ने दिेए SIT गठन के आदेश
महिला आयोग की उपाध्यक्ष प्रीति भारद्वाज ने कहा कि नूंह जैसे जिले में बड़ी मुश्किल से महिला पार्षद बनती हैं. उसके बाद उन्हें डराने- धमकाने के अलावा प्रताड़ित करने की कोशिश की जाती है.

उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी तावडू धर्मबीर सिंह के नेतृत्व में एसआईटी के गठन के आदेश दे दिए गए हैं. SIT को 14 दिनों के अंदर हरियाणा महिला आयोग को रिपोर्ट सौंपनी होगी. जिसके बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी.

नपा चेयरपर्सन ने पार्षद पर लगाए थे आरोप
गौरतलब है कि तावडू नगरपालिका हाउस की बैठक के बाद चेयरपर्सन ने पार्षद कृष्ण सहरावत पर अभद्रता करने के आरोप लगाए थे. यहीं नहीं चेयरपर्सन ने ये भी आरोप लगाए थे कि पार्षद ने उसे जान से मारने की भी धमकी दी है.

Intro:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- महिला आयोग की उपाध्यक्ष पहुंची नूंह
हरियाणा महिला आयोग की वाइस चेयरपर्सन प्रीति भारद्वाज ने मंगलवार को नूंह जिले का दौरा किया। उन्होंने महिला थाना नूंह का निरीक्षण किया तो तावडू नगरपालिका की चेयरपर्सन मनीता गर्ग मामले में पीड़ित मनीता गर्ग तथा आरोपी पार्षद कृष्ण सहरावत से लघु सचिवालय नूंह बुलाकर विस्तारपूर्वक बातचीत की। इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों से भी बातचीत की। दरअसल तावडू नगरपालिका चेयरपर्सन मनीता गर्ग ने पार्षद कृष्ण पर बैठक के दौरान बदसलूकी करने गंभीर आरोप लगाए थे। जिसमें आयोग ने संज्ञान लिया और नूंह जिले में मामले की सच्चाई जानने के लिए तह तक पहुंच गए।
पत्रकारवार्ता में महिला आयोग उपाध्यक्ष प्रीति भारद्वाज ने कहा कि मनीता गर्ग पार्षद एफआईआर मामले में मनीता गर्ग के अलावा आरोपी पार्षद कृष्ण सहरावत से बात की। उन्होंने कहा कि नूंह जैसे जिले में बड़ी मुश्किल से महिला पार्षद इत्यादि बनती हैं , उसके बाद उन्हें डराने - धमकाने के अलावा प्रताड़ित करने की कोशिश की जाती है। इस मामले में डीएसपी तावडू धर्मबीर सिंह के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया जायेगा , जिसे 14 दिन के अंदर महिला आयोग हरियाणा को स्तिथि से अवगत कराना होगा। आयोग के उपाध्यक्ष भारद्वाज ने कहा कि महिलाओं के विरुद्ध अपराध के मामलों की जहां तक बात है , उसके बारे में अधिकारियों को जरुरी दिशा निर्देश दे दिए गए हैं , जल्द ही उन पर अमल भी होता दिखाई देगा। प्रीति भारद्वाज ने कहा कि महिला थाना नूंह का रखरखाव अच्छे ढंग का नहीं है। जैसा होने चाहिए , वैसा नहीं है। भवन दूसरी जगह शिफ्ट होने सामने आई है। जो खामियां हैं , उन्हें तुरंत दूर करने के लिए विभाग को कह दिया गया है। महिलाओं के विरुद्ध अपराधों में कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। एसपी संगीता कालिया तथा डीएसपी ममता खराब से भी उनकी इस बारे में लम्बी वार्ता हुई।
बाइट;- प्रीति भारद्वाज उपाध्यक्ष महिला आयोग हरियाणा
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात Body:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- महिला आयोग की उपाध्यक्ष पहुंची नूंह
हरियाणा महिला आयोग की वाइस चेयरपर्सन प्रीति भारद्वाज ने मंगलवार को नूंह जिले का दौरा किया। उन्होंने महिला थाना नूंह का निरीक्षण किया तो तावडू नगरपालिका की चेयरपर्सन मनीता गर्ग मामले में पीड़ित मनीता गर्ग तथा आरोपी पार्षद कृष्ण सहरावत से लघु सचिवालय नूंह बुलाकर विस्तारपूर्वक बातचीत की। इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों से भी बातचीत की। दरअसल तावडू नगरपालिका चेयरपर्सन मनीता गर्ग ने पार्षद कृष्ण पर बैठक के दौरान बदसलूकी करने गंभीर आरोप लगाए थे। जिसमें आयोग ने संज्ञान लिया और नूंह जिले में मामले की सच्चाई जानने के लिए तह तक पहुंच गए।
पत्रकारवार्ता में महिला आयोग उपाध्यक्ष प्रीति भारद्वाज ने कहा कि मनीता गर्ग पार्षद एफआईआर मामले में मनीता गर्ग के अलावा आरोपी पार्षद कृष्ण सहरावत से बात की। उन्होंने कहा कि नूंह जैसे जिले में बड़ी मुश्किल से महिला पार्षद इत्यादि बनती हैं , उसके बाद उन्हें डराने - धमकाने के अलावा प्रताड़ित करने की कोशिश की जाती है। इस मामले में डीएसपी तावडू धर्मबीर सिंह के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया जायेगा , जिसे 14 दिन के अंदर महिला आयोग हरियाणा को स्तिथि से अवगत कराना होगा। आयोग के उपाध्यक्ष भारद्वाज ने कहा कि महिलाओं के विरुद्ध अपराध के मामलों की जहां तक बात है , उसके बारे में अधिकारियों को जरुरी दिशा निर्देश दे दिए गए हैं , जल्द ही उन पर अमल भी होता दिखाई देगा। प्रीति भारद्वाज ने कहा कि महिला थाना नूंह का रखरखाव अच्छे ढंग का नहीं है। जैसा होने चाहिए , वैसा नहीं है। भवन दूसरी जगह शिफ्ट होने सामने आई है। जो खामियां हैं , उन्हें तुरंत दूर करने के लिए विभाग को कह दिया गया है। महिलाओं के विरुद्ध अपराधों में कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। एसपी संगीता कालिया तथा डीएसपी ममता खराब से भी उनकी इस बारे में लम्बी वार्ता हुई।
बाइट;- प्रीति भारद्वाज उपाध्यक्ष महिला आयोग हरियाणा
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात Conclusion:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- महिला आयोग की उपाध्यक्ष पहुंची नूंह
हरियाणा महिला आयोग की वाइस चेयरपर्सन प्रीति भारद्वाज ने मंगलवार को नूंह जिले का दौरा किया। उन्होंने महिला थाना नूंह का निरीक्षण किया तो तावडू नगरपालिका की चेयरपर्सन मनीता गर्ग मामले में पीड़ित मनीता गर्ग तथा आरोपी पार्षद कृष्ण सहरावत से लघु सचिवालय नूंह बुलाकर विस्तारपूर्वक बातचीत की। इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों से भी बातचीत की। दरअसल तावडू नगरपालिका चेयरपर्सन मनीता गर्ग ने पार्षद कृष्ण पर बैठक के दौरान बदसलूकी करने गंभीर आरोप लगाए थे। जिसमें आयोग ने संज्ञान लिया और नूंह जिले में मामले की सच्चाई जानने के लिए तह तक पहुंच गए।
पत्रकारवार्ता में महिला आयोग उपाध्यक्ष प्रीति भारद्वाज ने कहा कि मनीता गर्ग पार्षद एफआईआर मामले में मनीता गर्ग के अलावा आरोपी पार्षद कृष्ण सहरावत से बात की। उन्होंने कहा कि नूंह जैसे जिले में बड़ी मुश्किल से महिला पार्षद इत्यादि बनती हैं , उसके बाद उन्हें डराने - धमकाने के अलावा प्रताड़ित करने की कोशिश की जाती है। इस मामले में डीएसपी तावडू धर्मबीर सिंह के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया जायेगा , जिसे 14 दिन के अंदर महिला आयोग हरियाणा को स्तिथि से अवगत कराना होगा। आयोग के उपाध्यक्ष भारद्वाज ने कहा कि महिलाओं के विरुद्ध अपराध के मामलों की जहां तक बात है , उसके बारे में अधिकारियों को जरुरी दिशा निर्देश दे दिए गए हैं , जल्द ही उन पर अमल भी होता दिखाई देगा। प्रीति भारद्वाज ने कहा कि महिला थाना नूंह का रखरखाव अच्छे ढंग का नहीं है। जैसा होने चाहिए , वैसा नहीं है। भवन दूसरी जगह शिफ्ट होने सामने आई है। जो खामियां हैं , उन्हें तुरंत दूर करने के लिए विभाग को कह दिया गया है। महिलाओं के विरुद्ध अपराधों में कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। एसपी संगीता कालिया तथा डीएसपी ममता खराब से भी उनकी इस बारे में लम्बी वार्ता हुई।
बाइट;- प्रीति भारद्वाज उपाध्यक्ष महिला आयोग हरियाणा
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.