नूंह: मंगलवार को बड़कली चौक के पास हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार शख्स की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बाइक सवार व्यक्ति को एक तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने सामने से टक्कर मार दी जिससे वो सड़क पर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया.
गंभीर हालत में व्यक्ति को आसपास को लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन तब तक उसने दम तोड़ दिया था. मृतक की पहचान 42 वर्षीय मुस्ताक अहमद के रूप में हुई है जो जिले के मोहम्मद नगर का रहने वाला था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा से पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया.
ये भी पढ़ें: रेलवे ट्रैक के पास गाय चरा रहे थे राजस्थान के जेठा और मोटा भाई, ट्रेन की चपेट में आने से 22 की मौत
पीड़ित परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि मुस्ताक अहमद बाइक पर सवार होकर अपने गांव की तरफ जा रहा था की उसी दौरान बड़कली चौक पर एक पिकअप गाड़ी ने उसे सामने से टक्कर मार दी. परिजनों ने बताया कि मृतक पेशे से चालक था और उसके 5 बच्चे हैं. ऐसे में घर के मुखिया की मौत हो जाने से परिवार में मातम पसरा हुआ है.
ये भी पढ़ें: बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पलटी कार, बाल-बाल बचे 2 युवक
वहीं पुलिस का कहना है कि हादसे के तुरंत बाद पिकअप का चालक गाड़ी को छोड़कर फरार हो गया था लेकिन उन्होंने चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है और गाड़ी को भी अपने कब्जे में ले लिया है.