नूंह: कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने लिए और हाथों को सैनिटाइज करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एक नई पहल की है. स्वास्थ्य विभाग ने फुट ऑपरेटेड हैंड सैनिटाइजर मशीन जिले के सभी पीएचसी-सीएचसी, सिविल सर्जन ऑफिस और लघु सचिवालय में आला अधिकारियों के ऑफिस के बाहर लगाई हैं. ये मशीन पैर की मदद से चलती है. पैर रखते ही बोतल से सैनिटाइजर प्रेशर से बाहर निकलता है. जिससे व्यक्ति को बोतल से हाथ लगाने की जरूरत नहीं पड़ती है.
कोरोना वायरस से लोगों में डर की स्थिति बनी हुई है. सरकार लगातार लोगों को बार-बार हाथ धोने, मास्क लगाने और सैनिटाइजर के प्रयोग करने को कह रही है. हैंड सैनिटाइजर की बोतल को हाथ से ना छूना पड़े. इसके लिए नूंह स्वास्थ्य ने विभाग 50 फुट ऑपरेटेड मशीनें खरीदी हैं. स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों, डॉक्टरों, अस्पतालों और सचिवालय में आने जाने वाले लोगों को स्वास्थ्य विभाग की ये पहल काफी रास आ रही है.
इस बारे में बात करते हुए डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि इस मशीन से इन संस्थानों में कोरोना संक्रमण को रोका जा सकता है. क्योंकि बिना हाथ लगाए कोई भी इंसान इस मशीन की मदद से अपने हाथ सैनिटाइज कर सकता है. इस मशीन की कीमत भी मात्र 650 रुपये है. जब मशीन में लगे पैडल को दबाते हैं, तो बोतल से अपने आप सैनिटाइजर निकलने लगता है.
ये भी पढ़ें:-धार्मिक स्थल खुलते ही खेल मंत्री संदीप सिंह ने छठी पातशाही गुरुद्वारे में टेका माथा