ETV Bharat / state

Fire in Nuh Grain Market: नूंह अनाज मंडी में लगी भीषण आग, 10 लाख से ज्यादा की कपास की फसल जलकर राख - नूंह न्यूज

Fire in Nuh Grain Market: नूंह में पुनहाना अनाज मंडी में गुरुवार को अचानक आग लग गई. जिसकी वजह से मंडी में रखी कपास की फसल जलकर राख हो गई. आग लगने से किसानों को लाखों रुपये का नुकसान बताया जा रहा है.

Fire in Nuh Grain Market
नूंह अनाज मंडी में लगी आग
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 28, 2023, 10:54 PM IST

नूंह अनाज मंडी में लगी भीषण आग

नूंह: हरियाणा के जिला नूंह में पुनहाना अनाज में आग लगने से हड़कंप मच गया. आग लगने का कारण फिलहाल पता नहीं चल पाया है. आग में लाखों रुपये का नुकसान बताया जा रहा है. अनाज मंडी में रखी कपास की फसल जलकर राख हो गई. जानकारी के मुताबिक, गुरुवार देर शाम पुनहाना अनाज मंडी में खुले आसमान के नीचे रखी करीब डेढ़ सौ क्विंटल कपास में आग लग गई. आग लगने की सूचना किसान व आढ़तियों ने पुलिस और दमकल विभाग को दी.

खबर मिलने के बाद डायल 112 और दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. बताया जा रहा है कि करीब डेढ़ घंटे के भीतर आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक अनाज मंडी में रखी डेढ़ सौ क्विंटल कपास की फसल जलकर राख हो गई. जिसकी कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई जा रही है.

आग लगने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. आग ने चंद मिनटों में किसानों की सारी फसल को अपनी चपेट में ले लिया. आढ़ती कन्हैया लाल ने बताया कि हमने मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी से भी बात की है कि किसानों को सरकार की ओर से उचित मुआवजा दिया जाए.

किसानों का कहना है कि उनकी कपास की फसल खुले आसमान के नीचे रखी गई है. अगर बरसात आती तो भी कपास की फसल खराब हो जाती. लेकिन आग ने सारी फसल को बर्बाद कर दिया. किसानों का मानना है कि कहीं न कहीं आढ़तियों की लापरवाही है. किसानों ने सरकार से उचित मुआवजे की मांग की है. ताकि साल भर की मेहनत बेकार न जाए और उनका कोई फायदा हो जाए.

ये भी पढ़ें: Cotton Farming in Nuh: नूंह में कपास की बंपर पैदावार से किसान खुश, किसान सरकार से कर रहे रेट बढ़ाने की मांग

नूंह अनाज मंडी में लगी भीषण आग

नूंह: हरियाणा के जिला नूंह में पुनहाना अनाज में आग लगने से हड़कंप मच गया. आग लगने का कारण फिलहाल पता नहीं चल पाया है. आग में लाखों रुपये का नुकसान बताया जा रहा है. अनाज मंडी में रखी कपास की फसल जलकर राख हो गई. जानकारी के मुताबिक, गुरुवार देर शाम पुनहाना अनाज मंडी में खुले आसमान के नीचे रखी करीब डेढ़ सौ क्विंटल कपास में आग लग गई. आग लगने की सूचना किसान व आढ़तियों ने पुलिस और दमकल विभाग को दी.

खबर मिलने के बाद डायल 112 और दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. बताया जा रहा है कि करीब डेढ़ घंटे के भीतर आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक अनाज मंडी में रखी डेढ़ सौ क्विंटल कपास की फसल जलकर राख हो गई. जिसकी कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई जा रही है.

आग लगने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. आग ने चंद मिनटों में किसानों की सारी फसल को अपनी चपेट में ले लिया. आढ़ती कन्हैया लाल ने बताया कि हमने मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी से भी बात की है कि किसानों को सरकार की ओर से उचित मुआवजा दिया जाए.

किसानों का कहना है कि उनकी कपास की फसल खुले आसमान के नीचे रखी गई है. अगर बरसात आती तो भी कपास की फसल खराब हो जाती. लेकिन आग ने सारी फसल को बर्बाद कर दिया. किसानों का मानना है कि कहीं न कहीं आढ़तियों की लापरवाही है. किसानों ने सरकार से उचित मुआवजे की मांग की है. ताकि साल भर की मेहनत बेकार न जाए और उनका कोई फायदा हो जाए.

ये भी पढ़ें: Cotton Farming in Nuh: नूंह में कपास की बंपर पैदावार से किसान खुश, किसान सरकार से कर रहे रेट बढ़ाने की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.