ETV Bharat / state

नूंह: फिरोजपुर झिरका में चौथे दिन खुला बाजार, धरना-प्रदर्शन भी बंद

author img

By

Published : Aug 22, 2019, 8:12 PM IST

पिछले चार-पांच दिन से नूंह के फिरोजपुर-झिरका शहर का माहौल कुछ ठीक नहीं है. प्रेम प्रसंग के मामले को लेकर दो समुदायों में विवाद इतना बढ़ चुका है कि पुलिस प्रशासन को शहर में भारी पुलिस बल तैनात करना पड़ गया है.

फिरोजपुर झिरका में चौथे दिन खुला बाजार

नूंह: फिरोजपुर झिरका में दो समुदाय के लड़का-लड़की के प्रेम विवाह से करीब चार दिन पहले उपजा विवाद अब धीरे-धीरे शांति की तरफ बढ़ रहा है. पुलिस की सूझबूझ के चलते गुरुवार को बाजार में कई दिन बाद रौनक लौटी. हालांकि पूरी तरह बाजार गुरुवार को चौथे दिन भी नहीं खुल सका. पुलिस के सैकड़ों जवान अभी भी फिरोजपुर झिरका शहर में जगह-जगह तैनात हैं और हर हलचल पर नजर रखे हुए हैं.

फिरोजपुर झिरका में चौथे दिन खुला बाजार, धरना-प्रदर्शन भी बंद, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- नूंह: फिरोजपुर झिरका में कवरेज करने गए पत्रकारों की पिटाई, बाजार तीसरे दिन भी रहे बंद

विवाद इतना बढ़ा कि आग के हवाले कर दी दुकान
चिंता की बात ये है कि बुधवार को संघर्ष समिति के बाजार को खोलने और शांतिपूर्वक धरना-प्रदर्शन जारी रखने के भरोसे बाद देर शाम बुरी खबर आई. देर रात करीब साढ़े दस बजे महावीर मार्ग पर स्थित बिसारत की दुकान चलाने वाले इमरान मलिक की दुकान को आग के हवाले कर दिया गया. आग से दुकान में रखा 5-6 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया. रात को ही यह खबर आग की तरह फैल गई.

ये भी पढ़ें- नूंह: फिरोजपुर झिरका में कवरेज करने गए पत्रकारों की पिटाई, बाजार तीसरे दिन भी रहे बंद

एसडीएम रीगन कुमार और शहर में रहने वाले पूर्व डिप्टी स्पीकर आजाद मोहमद सहित काफी लोग रात को ही घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को मामले की शिकायत दी. एसडीएम रीगन कुमार के मुताबिक आगजनी की घटना में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है.

'अपनी मर्जी से की है शादी'

दूसरी तरफ लड़की का वीडियो सामने आया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. लड़की ने अपना नाम और पता बताते हुए कहा कि उसके घर वाले झूठ बोल रहे हैं. वह 40 लाख रुपये लेकर फरार होने और अपहरण करने सहित जो आरोप जबरन शादी के लगाए जा रहे हैं, उनमें कोई सच्चाई नहीं है. वह लड़के से बेहद प्यार करती है. वह जानती है कि लड़का शादीशुदा है, उसके बच्चे हैं, लेकिन मुझे उसके साथ रहने में कोई दिक्कत नहीं है.

ये भी पढ़ें- नूंह: दो समुदाय के प्रेमी युगल के भागने का मामला, अब लड़की का ये वीडियो हुआ वायरल

पत्रकारों के साथ भी की गई मारपीट
वहीं मामले पर डीएसपी अनिल कुमार ने कहा कि बाजार खुलने के बाद मामला शांत हो जाएगा, लेकिन किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह तैयार है. एसडीएम रीगन कुमार ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बुधवार को शहर में कवरेज करने पहुंचे पत्रकारों के साथ मारपीट की घटना दुखद है. इसकी जितनी निंदा की जाए, उतनी कम है. उन्होंने कहा कि कानून किसी को हाथ में नहीं लेने दिया जायेगा.

नूंह: फिरोजपुर झिरका में दो समुदाय के लड़का-लड़की के प्रेम विवाह से करीब चार दिन पहले उपजा विवाद अब धीरे-धीरे शांति की तरफ बढ़ रहा है. पुलिस की सूझबूझ के चलते गुरुवार को बाजार में कई दिन बाद रौनक लौटी. हालांकि पूरी तरह बाजार गुरुवार को चौथे दिन भी नहीं खुल सका. पुलिस के सैकड़ों जवान अभी भी फिरोजपुर झिरका शहर में जगह-जगह तैनात हैं और हर हलचल पर नजर रखे हुए हैं.

फिरोजपुर झिरका में चौथे दिन खुला बाजार, धरना-प्रदर्शन भी बंद, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- नूंह: फिरोजपुर झिरका में कवरेज करने गए पत्रकारों की पिटाई, बाजार तीसरे दिन भी रहे बंद

विवाद इतना बढ़ा कि आग के हवाले कर दी दुकान
चिंता की बात ये है कि बुधवार को संघर्ष समिति के बाजार को खोलने और शांतिपूर्वक धरना-प्रदर्शन जारी रखने के भरोसे बाद देर शाम बुरी खबर आई. देर रात करीब साढ़े दस बजे महावीर मार्ग पर स्थित बिसारत की दुकान चलाने वाले इमरान मलिक की दुकान को आग के हवाले कर दिया गया. आग से दुकान में रखा 5-6 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया. रात को ही यह खबर आग की तरह फैल गई.

ये भी पढ़ें- नूंह: फिरोजपुर झिरका में कवरेज करने गए पत्रकारों की पिटाई, बाजार तीसरे दिन भी रहे बंद

एसडीएम रीगन कुमार और शहर में रहने वाले पूर्व डिप्टी स्पीकर आजाद मोहमद सहित काफी लोग रात को ही घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को मामले की शिकायत दी. एसडीएम रीगन कुमार के मुताबिक आगजनी की घटना में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है.

'अपनी मर्जी से की है शादी'

दूसरी तरफ लड़की का वीडियो सामने आया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. लड़की ने अपना नाम और पता बताते हुए कहा कि उसके घर वाले झूठ बोल रहे हैं. वह 40 लाख रुपये लेकर फरार होने और अपहरण करने सहित जो आरोप जबरन शादी के लगाए जा रहे हैं, उनमें कोई सच्चाई नहीं है. वह लड़के से बेहद प्यार करती है. वह जानती है कि लड़का शादीशुदा है, उसके बच्चे हैं, लेकिन मुझे उसके साथ रहने में कोई दिक्कत नहीं है.

ये भी पढ़ें- नूंह: दो समुदाय के प्रेमी युगल के भागने का मामला, अब लड़की का ये वीडियो हुआ वायरल

पत्रकारों के साथ भी की गई मारपीट
वहीं मामले पर डीएसपी अनिल कुमार ने कहा कि बाजार खुलने के बाद मामला शांत हो जाएगा, लेकिन किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह तैयार है. एसडीएम रीगन कुमार ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बुधवार को शहर में कवरेज करने पहुंचे पत्रकारों के साथ मारपीट की घटना दुखद है. इसकी जितनी निंदा की जाए, उतनी कम है. उन्होंने कहा कि कानून किसी को हाथ में नहीं लेने दिया जायेगा.

Intro:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- फिरोजपुर झिरका में चौथे दिन खुला बाजार , धरना - प्रदर्शन भी बंद
फिरोजपुर झिरका में दो समुदाय के लड़का - लड़की के प्रेम विवाह से करीब चार दिन पहले उपजा विवाद अब धीरे - धीरे शांति की तरफ बढ़ रहा है। प्रशासन - पुलिस की सूझबूझ के चलते गुरुवार को बाजार में कई दिन बाद रौनक लौटी। हालांकि पूरी तरह बाजार गुरुवार को चौथे दिन भी नहीं खुल सका। पुलिस के सैकड़ों जवान अभी भी फिरोजपुर झिरका शहर में जगह - जगह तैनात हैं और हर हलचल पर नजर रखे हुए हैं। चिंता की बात यह है कि बुधवार को संघर्ष समिति के बाजार गुरुवार को खोलने और शांतिपूर्वक धरना - प्रदर्शन जारी रखने के भरोसे बाद देर शाम बुरी खबर आई। बुधवार देर रात करीब साढ़े दस बजे महावीर मार्ग पर स्थित बिसारत की दुकान चलाने वाले इमरान मलिक की दुकान को आग के हवाले कर दिया। आग से दुकान में रखा 5 - 6 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया। रात को ही यह खबर आग की तरह फैल गई। एसडीएम रीगन कुमार तथा शहर में रहने वाले पूर्व डिप्टी स्पीकर आजाद मोहमद सहित काफी लोग रात को ही घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को मामले की शिकायत दी। एसडीएम रीगन कुमार के मुताबिक आगजनी की घटना में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। पुलिस सीसीटीवी इत्यादि खंगाल रही है। एसडीएम के मुताबिक धार्मिक स्थलों - लोगों की हिफाजत करने और मामले में जल्द से जल्द सुलह कराने में प्रशासन जुटा हुआ है। पीड़ित दुकानदार और उसके परिजनों ने साफ साफ कहा कि आग लगी नहीं बल्कि लगाई गई। पेट्रोल छिड़ककर आग लगाई गई। दो पक्षों में तनाव की वजह से सब कुछ हुआ। लोग इस तरह की घटनाओं से डरे हुए हैं। इंसाफ के लिए पीड़ित दुकानदार पुलिस - एसडीएम के दफ्तरों के चक्कर लगा रहा है। डीएसपी अनिल कुमार ने कहा कि बाजार खुलने के बाद मामला शांत हो जायेगा , लेकिन किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह तैयार है। एसडीएम रीगन कुमार ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बुधवार को शहर में कवरेज करने पहुंचे पत्रकारों के साथ मारपीट की घटना दुःखद है। इसकी जितनी निंदा की जाये , उतनी कम है। उन्होंने कहा कि कानून किसी को हाथ में लेने नहीं दिया जायेगा। पत्रकारों की शिकायत पर पुलिस को कार्रवाई करनी है। गुरुवार को भले ही बाजार खुलने और धरना - प्रदर्शन समाप्त होने की खबरें और तस्वीरें आई , लेकिन देर रात आगजनी घटना सामने आने से अभी तनाव बना हुआ है। दोनों पक्षों में पंचायतों का दौर जारी है। फिरोजपुर झिरका शहरवासियों को दूसरे हिंदूवादी संगठनों के सहयोग की खबरें भी सामने आ रही हैं। सबसे बड़ी बात तो यह है कि अपने आप को सरकार का अभिन्न अंग मानने वाले लोग भी गाहे - बगाहे मुख्यमंत्री मनोहर की आगामी 29 को प्रस्तावित जन आशीर्वाद यात्रा को ही काले झंडे दिखाने तक की बात छाती ठोक कर कह रहे हैं। पुलिस और प्रशासन इस तरह की बात करने वाले लोगों से कैसे निपटता है और सीएम की जन आशीर्वाद यात्रा में क्या तस्वीरें सामने आती हैं। अब इसको लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया है। खास बात तो यह रही कि देर रात को ही बिजली विभाग ने जांच कर कह दिया कि आग शॉर्टसर्किट की वजह से नहीं लगी बल्कि लगाई गई है। शुरू में तो आगजनी की घटना को लेकर दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप - प्रत्यारोप लगाते रहे , लेकिन बिजली विभाग की रिपोर्ट ने शहरवासियों को आईना दिखा दिया।
बाइट;- रीगन कुमार एसडीएम फिरोजपुर झिरका
बाइट;- अनिल कुमार डीएसपी फिरोजपुर झिरका
बाइट;- इमरान पीड़ित दुकानदार
बाइट;- बरकत मलिक परिजन
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात
Body:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- फिरोजपुर झिरका में चौथे दिन खुला बाजार , धरना - प्रदर्शन भी बंद
फिरोजपुर झिरका में दो समुदाय के लड़का - लड़की के प्रेम विवाह से करीब चार दिन पहले उपजा विवाद अब धीरे - धीरे शांति की तरफ बढ़ रहा है। प्रशासन - पुलिस की सूझबूझ के चलते गुरुवार को बाजार में कई दिन बाद रौनक लौटी। हालांकि पूरी तरह बाजार गुरुवार को चौथे दिन भी नहीं खुल सका। पुलिस के सैकड़ों जवान अभी भी फिरोजपुर झिरका शहर में जगह - जगह तैनात हैं और हर हलचल पर नजर रखे हुए हैं। चिंता की बात यह है कि बुधवार को संघर्ष समिति के बाजार गुरुवार को खोलने और शांतिपूर्वक धरना - प्रदर्शन जारी रखने के भरोसे बाद देर शाम बुरी खबर आई। बुधवार देर रात करीब साढ़े दस बजे महावीर मार्ग पर स्थित बिसारत की दुकान चलाने वाले इमरान मलिक की दुकान को आग के हवाले कर दिया। आग से दुकान में रखा 5 - 6 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया। रात को ही यह खबर आग की तरह फैल गई। एसडीएम रीगन कुमार तथा शहर में रहने वाले पूर्व डिप्टी स्पीकर आजाद मोहमद सहित काफी लोग रात को ही घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को मामले की शिकायत दी। एसडीएम रीगन कुमार के मुताबिक आगजनी की घटना में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। पुलिस सीसीटीवी इत्यादि खंगाल रही है। एसडीएम के मुताबिक धार्मिक स्थलों - लोगों की हिफाजत करने और मामले में जल्द से जल्द सुलह कराने में प्रशासन जुटा हुआ है। पीड़ित दुकानदार और उसके परिजनों ने साफ साफ कहा कि आग लगी नहीं बल्कि लगाई गई। पेट्रोल छिड़ककर आग लगाई गई। दो पक्षों में तनाव की वजह से सब कुछ हुआ। लोग इस तरह की घटनाओं से डरे हुए हैं। इंसाफ के लिए पीड़ित दुकानदार पुलिस - एसडीएम के दफ्तरों के चक्कर लगा रहा है। डीएसपी अनिल कुमार ने कहा कि बाजार खुलने के बाद मामला शांत हो जायेगा , लेकिन किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह तैयार है। एसडीएम रीगन कुमार ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बुधवार को शहर में कवरेज करने पहुंचे पत्रकारों के साथ मारपीट की घटना दुःखद है। इसकी जितनी निंदा की जाये , उतनी कम है। उन्होंने कहा कि कानून किसी को हाथ में लेने नहीं दिया जायेगा। पत्रकारों की शिकायत पर पुलिस को कार्रवाई करनी है। गुरुवार को भले ही बाजार खुलने और धरना - प्रदर्शन समाप्त होने की खबरें और तस्वीरें आई , लेकिन देर रात आगजनी घटना सामने आने से अभी तनाव बना हुआ है। दोनों पक्षों में पंचायतों का दौर जारी है। फिरोजपुर झिरका शहरवासियों को दूसरे हिंदूवादी संगठनों के सहयोग की खबरें भी सामने आ रही हैं। सबसे बड़ी बात तो यह है कि अपने आप को सरकार का अभिन्न अंग मानने वाले लोग भी गाहे - बगाहे मुख्यमंत्री मनोहर की आगामी 29 को प्रस्तावित जन आशीर्वाद यात्रा को ही काले झंडे दिखाने तक की बात छाती ठोक कर कह रहे हैं। पुलिस और प्रशासन इस तरह की बात करने वाले लोगों से कैसे निपटता है और सीएम की जन आशीर्वाद यात्रा में क्या तस्वीरें सामने आती हैं। अब इसको लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया है। खास बात तो यह रही कि देर रात को ही बिजली विभाग ने जांच कर कह दिया कि आग शॉर्टसर्किट की वजह से नहीं लगी बल्कि लगाई गई है। शुरू में तो आगजनी की घटना को लेकर दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप - प्रत्यारोप लगाते रहे , लेकिन बिजली विभाग की रिपोर्ट ने शहरवासियों को आईना दिखा दिया।
बाइट;- रीगन कुमार एसडीएम फिरोजपुर झिरका
बाइट;- अनिल कुमार डीएसपी फिरोजपुर झिरका
बाइट;- इमरान पीड़ित दुकानदार
बाइट;- बरकत मलिक परिजन
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात
Conclusion:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- फिरोजपुर झिरका में चौथे दिन खुला बाजार , धरना - प्रदर्शन भी बंद
फिरोजपुर झिरका में दो समुदाय के लड़का - लड़की के प्रेम विवाह से करीब चार दिन पहले उपजा विवाद अब धीरे - धीरे शांति की तरफ बढ़ रहा है। प्रशासन - पुलिस की सूझबूझ के चलते गुरुवार को बाजार में कई दिन बाद रौनक लौटी। हालांकि पूरी तरह बाजार गुरुवार को चौथे दिन भी नहीं खुल सका। पुलिस के सैकड़ों जवान अभी भी फिरोजपुर झिरका शहर में जगह - जगह तैनात हैं और हर हलचल पर नजर रखे हुए हैं। चिंता की बात यह है कि बुधवार को संघर्ष समिति के बाजार गुरुवार को खोलने और शांतिपूर्वक धरना - प्रदर्शन जारी रखने के भरोसे बाद देर शाम बुरी खबर आई। बुधवार देर रात करीब साढ़े दस बजे महावीर मार्ग पर स्थित बिसारत की दुकान चलाने वाले इमरान मलिक की दुकान को आग के हवाले कर दिया। आग से दुकान में रखा 5 - 6 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया। रात को ही यह खबर आग की तरह फैल गई। एसडीएम रीगन कुमार तथा शहर में रहने वाले पूर्व डिप्टी स्पीकर आजाद मोहमद सहित काफी लोग रात को ही घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को मामले की शिकायत दी। एसडीएम रीगन कुमार के मुताबिक आगजनी की घटना में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। पुलिस सीसीटीवी इत्यादि खंगाल रही है। एसडीएम के मुताबिक धार्मिक स्थलों - लोगों की हिफाजत करने और मामले में जल्द से जल्द सुलह कराने में प्रशासन जुटा हुआ है। पीड़ित दुकानदार और उसके परिजनों ने साफ साफ कहा कि आग लगी नहीं बल्कि लगाई गई। पेट्रोल छिड़ककर आग लगाई गई। दो पक्षों में तनाव की वजह से सब कुछ हुआ। लोग इस तरह की घटनाओं से डरे हुए हैं। इंसाफ के लिए पीड़ित दुकानदार पुलिस - एसडीएम के दफ्तरों के चक्कर लगा रहा है। डीएसपी अनिल कुमार ने कहा कि बाजार खुलने के बाद मामला शांत हो जायेगा , लेकिन किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह तैयार है। एसडीएम रीगन कुमार ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बुधवार को शहर में कवरेज करने पहुंचे पत्रकारों के साथ मारपीट की घटना दुःखद है। इसकी जितनी निंदा की जाये , उतनी कम है। उन्होंने कहा कि कानून किसी को हाथ में लेने नहीं दिया जायेगा। पत्रकारों की शिकायत पर पुलिस को कार्रवाई करनी है। गुरुवार को भले ही बाजार खुलने और धरना - प्रदर्शन समाप्त होने की खबरें और तस्वीरें आई , लेकिन देर रात आगजनी घटना सामने आने से अभी तनाव बना हुआ है। दोनों पक्षों में पंचायतों का दौर जारी है। फिरोजपुर झिरका शहरवासियों को दूसरे हिंदूवादी संगठनों के सहयोग की खबरें भी सामने आ रही हैं। सबसे बड़ी बात तो यह है कि अपने आप को सरकार का अभिन्न अंग मानने वाले लोग भी गाहे - बगाहे मुख्यमंत्री मनोहर की आगामी 29 को प्रस्तावित जन आशीर्वाद यात्रा को ही काले झंडे दिखाने तक की बात छाती ठोक कर कह रहे हैं। पुलिस और प्रशासन इस तरह की बात करने वाले लोगों से कैसे निपटता है और सीएम की जन आशीर्वाद यात्रा में क्या तस्वीरें सामने आती हैं। अब इसको लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया है। खास बात तो यह रही कि देर रात को ही बिजली विभाग ने जांच कर कह दिया कि आग शॉर्टसर्किट की वजह से नहीं लगी बल्कि लगाई गई है। शुरू में तो आगजनी की घटना को लेकर दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप - प्रत्यारोप लगाते रहे , लेकिन बिजली विभाग की रिपोर्ट ने शहरवासियों को आईना दिखा दिया।
बाइट;- रीगन कुमार एसडीएम फिरोजपुर झिरका
बाइट;- अनिल कुमार डीएसपी फिरोजपुर झिरका
बाइट;- इमरान पीड़ित दुकानदार
बाइट;- बरकत मलिक परिजन
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.