नूंह: फिरोजपुर झिरका में दो समुदाय के लड़का-लड़की के प्रेम विवाह से करीब चार दिन पहले उपजा विवाद अब धीरे-धीरे शांति की तरफ बढ़ रहा है. पुलिस की सूझबूझ के चलते गुरुवार को बाजार में कई दिन बाद रौनक लौटी. हालांकि पूरी तरह बाजार गुरुवार को चौथे दिन भी नहीं खुल सका. पुलिस के सैकड़ों जवान अभी भी फिरोजपुर झिरका शहर में जगह-जगह तैनात हैं और हर हलचल पर नजर रखे हुए हैं.
ये भी पढ़ें- नूंह: फिरोजपुर झिरका में कवरेज करने गए पत्रकारों की पिटाई, बाजार तीसरे दिन भी रहे बंद
विवाद इतना बढ़ा कि आग के हवाले कर दी दुकान
चिंता की बात ये है कि बुधवार को संघर्ष समिति के बाजार को खोलने और शांतिपूर्वक धरना-प्रदर्शन जारी रखने के भरोसे बाद देर शाम बुरी खबर आई. देर रात करीब साढ़े दस बजे महावीर मार्ग पर स्थित बिसारत की दुकान चलाने वाले इमरान मलिक की दुकान को आग के हवाले कर दिया गया. आग से दुकान में रखा 5-6 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया. रात को ही यह खबर आग की तरह फैल गई.
ये भी पढ़ें- नूंह: फिरोजपुर झिरका में कवरेज करने गए पत्रकारों की पिटाई, बाजार तीसरे दिन भी रहे बंद
एसडीएम रीगन कुमार और शहर में रहने वाले पूर्व डिप्टी स्पीकर आजाद मोहमद सहित काफी लोग रात को ही घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को मामले की शिकायत दी. एसडीएम रीगन कुमार के मुताबिक आगजनी की घटना में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है.
'अपनी मर्जी से की है शादी'
दूसरी तरफ लड़की का वीडियो सामने आया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. लड़की ने अपना नाम और पता बताते हुए कहा कि उसके घर वाले झूठ बोल रहे हैं. वह 40 लाख रुपये लेकर फरार होने और अपहरण करने सहित जो आरोप जबरन शादी के लगाए जा रहे हैं, उनमें कोई सच्चाई नहीं है. वह लड़के से बेहद प्यार करती है. वह जानती है कि लड़का शादीशुदा है, उसके बच्चे हैं, लेकिन मुझे उसके साथ रहने में कोई दिक्कत नहीं है.
ये भी पढ़ें- नूंह: दो समुदाय के प्रेमी युगल के भागने का मामला, अब लड़की का ये वीडियो हुआ वायरल
पत्रकारों के साथ भी की गई मारपीट
वहीं मामले पर डीएसपी अनिल कुमार ने कहा कि बाजार खुलने के बाद मामला शांत हो जाएगा, लेकिन किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह तैयार है. एसडीएम रीगन कुमार ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बुधवार को शहर में कवरेज करने पहुंचे पत्रकारों के साथ मारपीट की घटना दुखद है. इसकी जितनी निंदा की जाए, उतनी कम है. उन्होंने कहा कि कानून किसी को हाथ में नहीं लेने दिया जायेगा.