नूंह: जिले के वार्ड नंबर 3 से अवैध रूप से फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस (fake driving license), फर्जी गाड़ी रजिस्ट्रेशन नंबर, व फर्जी गाड़ी के परमिट बनाने वाले आरोपी को मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम ने छापा मारकर गिरफ्तार किया है. साथ ही भारी मात्रा में सामान भी बरामद किया है.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम को गुप्त सूचना (secret information) मिली थी कि नूंह के वार्ड नंबर 3 में बस स्टैंड के पास बड़े पैमाने पर फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस (fake driving license), गाड़ी रजिस्ट्रेशन नंबर, व गाड़ी के परमिट बनाने का धंधा चल रहा है. जिसके बाद रेवाड़ी मुख्यमंत्री उड़न दस्ते (cm Flying Squad) की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान दो आरोपी फर्जी दस्तावेज तैयार करते हुए पकड़े गए.
यह भी पढ़ें: पुलिस ने जिस गोदाम पर छापा मारा चोरों ने उसी में लगाई सेंध, जानें पूरा मामला
मुख्यमंत्री उड़न दस्ते के अधिकारी सूबे सिंह ने बताया कि इस सूचना के आधार पर नूंह जिले के उपायुक्त से इस बारे में परमिशन ली गई तो उन्होंने नायब तहसीलदार अख्तर हुसैन को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया और मुख्यमंत्री उड़न दस्ते (cm Flying Squad) की टीम ने दुकान पर छापेमारी (shop raid) की छापेमारी के दौरान कंप्यूटर पर फर्जी तरीके से लाइसेंस (fake license) व अन्य दस्तावेज बनाने का काम चल रहा था. वहीं मौके पर से भारी मात्रा में फर्जी तरीके से बनाए हुए दस्तावेज बरामद किए गए. जिसकी सूचना कार्यालय परिवहन के अधिकारी को दे दी गई है.
यह भी पढ़ें: विधवा और वृद्धावस्था समेत कई वर्गों की बढ़ाई गई पेंशन, जानिए कितनी हुई बढ़ोतरी
अधिकारी सूबे सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवकों से इस बारे में गहनता से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इस कार्य में तीन व्यक्ति और भी शामिल है, जो इस तरह के काम को अंजाम दे रहे हैं. मौके से बरामद किए गए 70 कार्ड प्लेन थे इसके अलावा 104 कार्ड चिप वाले भी बरामद किए गए.
पकड़े गए आरोपी को स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया है. पुलिस द्वारा इस मामले में गहनता से जांच की जा रही है. पकड़े गए आरोपियों पर धारा 420, 467, 468, 471, 120 बी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.