नूंहः भारत और पाकिस्तान के बीच बनी तनाव की स्थित को लेकर सांसद दुष्यंत चौटाला ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को राजनीति से ज्यादा रणनीति पर ध्यान देना चाहिए.
उन्होंने कहा कि रणनीति बनने से पहले टीवी चैनल पर खबर आ जाती है. राष्ट्रीय सुरक्षा को सोच- समझ कर कदम उठाने की जरुरत है. सांसद ने कहा कि स्तिथि युद्ध पर न जाये, इस तरफ ध्यान देने की ज्यादा जरुरत है.
'राजनीति नहीं रणनीति बनाने का है वक्त'
राजनैतिक दलों के नेताओं को निशाने पर लेते हुए सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मसले पर राजनीति नहीं बल्कि सबको एकजुट होकर रणनीति बनानी चाहिए.
लोकसभा चुनाव को लेकर बनाई जा रही है रणनीति!
वहीं गठबंधन पर जेजपी नेता चौटाला ने कहा कि उन्होंने इसके फैसले लेने के लिए तीन लोगों की कमेटी बनाई है, लेकिन अभी इस दिशा में ध्यान नहीं बल्कि सभी दस लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी है.
'किसानों और बुजुर्गों के लिए करेंगे काम'
सांसद बोले कि अगर जेजेपी की सरकार बनी तो बुजुर्गों की पेंशन में पुरुषों के लिए आयु सीमा 58 वर्ष तो महिलाओं की आयु सीमा 55 वर्ष की जाएगी. इसके साथ ही किसानों को भी काफी सुविधांए उपलब्ध कराई जाएंगी.