ETV Bharat / state

दुष्यंत चौटाला की केंद्र सरकार को 'नसीहत', बोले- राजनीति नहीं रणनीति का है वक्त - केंद्र सरकार

भारत और पाकिस्तान के बीच बनी तनाव की स्थित को लेकर सांसद दुष्यंत चौटाला ने भी अपनी प्रतिक्रिया दि है. इसके लिए उन्होंने केंद्र सरकार को राजनीति नहीं रणनीति पर ध्यान देने की बात कही है.

सांसद दुष्यंत चौटाला
author img

By

Published : Feb 28, 2019, 9:25 PM IST

नूंहः भारत और पाकिस्तान के बीच बनी तनाव की स्थित को लेकर सांसद दुष्यंत चौटाला ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को राजनीति से ज्यादा रणनीति पर ध्यान देना चाहिए.

उन्होंने कहा कि रणनीति बनने से पहले टीवी चैनल पर खबर आ जाती है. राष्ट्रीय सुरक्षा को सोच- समझ कर कदम उठाने की जरुरत है. सांसद ने कहा कि स्तिथि युद्ध पर न जाये, इस तरफ ध्यान देने की ज्यादा जरुरत है.

dushyant chautala punhana rally
सांसद दुष्यंत चौटाला

'राजनीति नहीं रणनीति बनाने का है वक्त'
राजनैतिक दलों के नेताओं को निशाने पर लेते हुए सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मसले पर राजनीति नहीं बल्कि सबको एकजुट होकर रणनीति बनानी चाहिए.

लोकसभा चुनाव को लेकर बनाई जा रही है रणनीति!
वहीं गठबंधन पर जेजपी नेता चौटाला ने कहा कि उन्होंने इसके फैसले लेने के लिए तीन लोगों की कमेटी बनाई है, लेकिन अभी इस दिशा में ध्यान नहीं बल्कि सभी दस लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी है.

'किसानों और बुजुर्गों के लिए करेंगे काम'
सांसद बोले कि अगर जेजेपी की सरकार बनी तो बुजुर्गों की पेंशन में पुरुषों के लिए आयु सीमा 58 वर्ष तो महिलाओं की आयु सीमा 55 वर्ष की जाएगी. इसके साथ ही किसानों को भी काफी सुविधांए उपलब्ध कराई जाएंगी.

नूंहः भारत और पाकिस्तान के बीच बनी तनाव की स्थित को लेकर सांसद दुष्यंत चौटाला ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को राजनीति से ज्यादा रणनीति पर ध्यान देना चाहिए.

उन्होंने कहा कि रणनीति बनने से पहले टीवी चैनल पर खबर आ जाती है. राष्ट्रीय सुरक्षा को सोच- समझ कर कदम उठाने की जरुरत है. सांसद ने कहा कि स्तिथि युद्ध पर न जाये, इस तरफ ध्यान देने की ज्यादा जरुरत है.

dushyant chautala punhana rally
सांसद दुष्यंत चौटाला

'राजनीति नहीं रणनीति बनाने का है वक्त'
राजनैतिक दलों के नेताओं को निशाने पर लेते हुए सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मसले पर राजनीति नहीं बल्कि सबको एकजुट होकर रणनीति बनानी चाहिए.

लोकसभा चुनाव को लेकर बनाई जा रही है रणनीति!
वहीं गठबंधन पर जेजपी नेता चौटाला ने कहा कि उन्होंने इसके फैसले लेने के लिए तीन लोगों की कमेटी बनाई है, लेकिन अभी इस दिशा में ध्यान नहीं बल्कि सभी दस लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी है.

'किसानों और बुजुर्गों के लिए करेंगे काम'
सांसद बोले कि अगर जेजेपी की सरकार बनी तो बुजुर्गों की पेंशन में पुरुषों के लिए आयु सीमा 58 वर्ष तो महिलाओं की आयु सीमा 55 वर्ष की जाएगी. इसके साथ ही किसानों को भी काफी सुविधांए उपलब्ध कराई जाएंगी.


---------- Forwarded message ---------
From: Vinod Saini <vinodsaini61987@gmail.com>
Date: Thu 28 Feb, 2019, 17:10
Subject: HISAR KE NARNAUND file & script . [ pardarshan mother group mahila ] 28.2.19..
To: <bhupinderkumar@etvbharat.com>




नारनौंद न्यूज़ --- आंगनबाड़ी मदर ग्रुप की महिलाओं ने अपनी  मांगों को लेकर किया  प्रदर्शन ।
महिलाओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते शहर में प्रदर्शन किया। 
अपनी  मांगों को लेकर कैप्टन अभिमन्यु व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नाम दिया ज्ञापन।
 
एंकर --  अनाज मंडी नारनौंद में आंगनबाड़ी मदर ग्रुप समिति हरियाणा, व अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति व अखिल  भारतीय  खेत मजदूर यूनियन द्वारा अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया। 
  जिनकी मुख्य मांगें मेहनत आना 1 रुपए  से बढ़ाकर कम से कम 3 रूपये प्रति बच्चा  गर्भवती महिला किया जाए या फिर फिक्स वेतन दिया जाए। पिछला रुका हुआ मेहता ना तुरंत प्रभाव से दिया जाये। 
  राशन बनाने के लिए गैस सिलेंडर की सब्सिडी सीधे मदर ग्रुप के खाते में डाली जाए तथा दलिया दलाई आटा पिसाई मसाला आलू आदि का रेट बाजार भाव के अनुसार दिया जाये।  
 आंगनवाड़ी में खाना बनाने वाली सभी महिलाओं का पंजीकरण किया जाए मनमर्जी से हटाया नहीं जाए मदर ग्रुप की सभी महिलाओं का खाता खोला जाए।
  आंगनवाड़ी में हेल्पर के रिटायर होने व हेल्पर की नई भर्ती की महिलाओं को प्राथमिकता दी जाए। मगर ग्रुप की महिलाओं के लिए वर्दी का प्रबंध किया जाये।
  राशन बनाने वाली वर्कर्स को बीपीएल श्रेणी में रखा जाए सभी महिलाओं का बीमा किया जाये। आदि मांगो को लेकर  अनाज मंडी नारनौंद में सभी महिलाओं   ने धरना दिया।   फिर सभी महिलाओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते शहर में प्रदर्शन किया। 
फिर  वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु हरियाणा सरकार के कार्यालय नारनौंद तक पहुंच कर  अजय सिंधू अध्य्क्ष  युवा मोर्चा  नारनौंद को  ज्ञापन दिया। 

          जनवादी महिला समिति की राज्य महासचिव  सविता ने कहा कि आज पूरे प्रदेश से मदर ग्रुप की महिलाएं इकट्ठी हुई हैं और यह महिलाएं आंगनवाड़ी के अंदर खाना बनाती हैं और यह सरकार से पिछले 5 साल से मांग कर रही हैं कि हमारा  मेहनताना बढ़ाया जाए और पूरा सप्ताह महिलाओं को काम दिया जाए जो सरकार में आदेश दिया हुआ है कि 3 दिन मदर ग्रुप की और 3 दिन आंगनवाड़ी वर्कर की महिला जो काम का आदेश है वह वापस लिया जाए और मदन ग्रुप की महिलाओं के खाते में उनके मेहनताना  का सीधा पैसा सरकार डालें इन महिलाओं को वर्दी भी दी जाए और मेडिकल सुविधा भी  दी जाए और मेहनत आना इन का सम्मानजनक दिया जाए ताकि महिलाओं के परिवार का पालन पोषण हो सके इतना मेहनताना तो सरकार कम से कम जरूर दें.

   इन मांगों को लेकर आज हमने यह प्रदर्शन किया है और कैप्टन अभिमन्यु के ऑफिस में ज्ञापन दिया है और सरकार से मांग की है कि इन मांगों को जल्द से जल्द पूरा करें और आने वाली 2 तारीख को हम सोनीपत के अंदर भी प्रदर्शन करेंगे और 6 मार्च को हम सीएम सिटी करनाल  में प्रदर्शन करेंगी 

       सर्व कर्मचारी संघ नारनौंद के प्रधान संदीप बडाला  ने कहा कि आज जो यह मदर ग्रुप की महिलाएं प्रदर्शन कर रही हैं हम इनका समर्थन करते हैं  और सरकार से पुरजोर मांग करते हैं कि इनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए
          वित्तमंत्री के भतीजे अजय सिंधु ने कहां की हमने उनका ज्ञापन ले लिया है और हम वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर  के पास इनके ज्ञापन को पहुंचा देंगे और इनकी मांग को पूरा करने के लिए कहेंगे।
1 बाइट --  सविता --राज्य महासचिव    जनवादी महिला समिति
2 बाइट --संदीप बडाला --प्रधान  सर्व कर्मचारी संघ नारनौंद
3 बाइट --अजय सिंधु  --  वित्तमंत्री के भतीजे 
4 कट शॉट -- मदर ग्रुप  महिला प्रदर्शन 


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.