ETV Bharat / state

बाजे-गाजे के साथ बारात लेकर मतदान करने पहुंचे दूल्हे राजा, देखिए वीडियो - Groom

नूंह में करण नाम का का दुल्हा ढोल-नगाड़ों के साथ मतदान करने पहुंचा, वहीं हांसी में विनोद नाम के दुल्हे ने बारात निकालने से पहले मतदान किया.

सेहरा बांध कर मतदान करने पहुंचे दुल्हे राजा
author img

By

Published : May 12, 2019, 2:12 PM IST

Updated : May 12, 2019, 8:34 PM IST

नूंह/हांसीः लोकतंत्र के महापर्व मतदान के दिन हरियाणा में अलग-अलग रंग देखने को मिला. नूंह के पिनगवां कस्बे के बूथ नंबर 65 पर करण नाम का दूल्हा अपने साथियों के साथ नाचते गाते ढोल-नगाड़ों की ताल के साथ वोट डालने पहुंचा.

ये भी पढ़ेः- टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने गुरुग्राम में डाला वोट

दूल्हे के साथी नाचते-गाते पहुंचे तो महिलाएं भी पूरी तरह सज-धज कर दूल्हे को मतदान कराने और खुद मतदान करने के लिए पहुंची.

सेहरा बांध कर मतदान करने पहुंचे दुल्हे राजा, क्लिक कर देखें वीडियो.

वहीं हांसी में भी विनोद नाम का दुल्हा शादी से पहले वोट डालने पहुंचा. विनोद की बरात लुधियाना जानी थी, लेकिन बारात से पहले विनोद पूरे परिवार के साथ वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंचा और वोट डालने के बाद बारात लेकर लुधियाना के लिए रवाना हुआ.

नूंह/हांसीः लोकतंत्र के महापर्व मतदान के दिन हरियाणा में अलग-अलग रंग देखने को मिला. नूंह के पिनगवां कस्बे के बूथ नंबर 65 पर करण नाम का दूल्हा अपने साथियों के साथ नाचते गाते ढोल-नगाड़ों की ताल के साथ वोट डालने पहुंचा.

ये भी पढ़ेः- टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने गुरुग्राम में डाला वोट

दूल्हे के साथी नाचते-गाते पहुंचे तो महिलाएं भी पूरी तरह सज-धज कर दूल्हे को मतदान कराने और खुद मतदान करने के लिए पहुंची.

सेहरा बांध कर मतदान करने पहुंचे दुल्हे राजा, क्लिक कर देखें वीडियो.

वहीं हांसी में भी विनोद नाम का दुल्हा शादी से पहले वोट डालने पहुंचा. विनोद की बरात लुधियाना जानी थी, लेकिन बारात से पहले विनोद पूरे परिवार के साथ वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंचा और वोट डालने के बाद बारात लेकर लुधियाना के लिए रवाना हुआ.

NEWS BY -SAJJAN KUMAR / HISAR
SLUG - DULHE NE SHADI SE PAHLE NIBHAI VOTE KI JIMMEDARI
TOTAL FILE - 02
FEED PATH - LINKS



एंकर :इस चुनावी मौसम में वोटर्स की जागरूकता देखते ही बन रही है. सभी अपनी प्राथमिक्ताओं को तय कर वोट देने के लिए पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में अपनी शादी से पहले वोट देने पहुंचा हांसी का एक दुल्हा . विनोद ने शादी की जिम्मेदारी से पहले वोट की जिम्मेदारी निभाई .विनोद जूती व्यापारी है .विनोद की बरात लुधियाना जानी थी बारात से पहले पुरे परिवार के साथ वोट किया  वोट डालने  बाद वो अपनी बारात के लिए  रवाना हु॒ए 

1---Shot
2----BYte--.विनोद -दुल्हा




Last Updated : May 12, 2019, 8:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.