नूंह/हांसीः लोकतंत्र के महापर्व मतदान के दिन हरियाणा में अलग-अलग रंग देखने को मिला. नूंह के पिनगवां कस्बे के बूथ नंबर 65 पर करण नाम का दूल्हा अपने साथियों के साथ नाचते गाते ढोल-नगाड़ों की ताल के साथ वोट डालने पहुंचा.
ये भी पढ़ेः- टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने गुरुग्राम में डाला वोट
दूल्हे के साथी नाचते-गाते पहुंचे तो महिलाएं भी पूरी तरह सज-धज कर दूल्हे को मतदान कराने और खुद मतदान करने के लिए पहुंची.
वहीं हांसी में भी विनोद नाम का दुल्हा शादी से पहले वोट डालने पहुंचा. विनोद की बरात लुधियाना जानी थी, लेकिन बारात से पहले विनोद पूरे परिवार के साथ वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंचा और वोट डालने के बाद बारात लेकर लुधियाना के लिए रवाना हुआ.