ETV Bharat / state

एक दिन दुष्यंत चौटाला प्रदेश के सीएम जरूर बनेंगे- दिग्विजय - दिग्विजय चौटाला नूंह बैठक

नूंह में दिग्विजय चौटाला ने कार्यकर्ताओं से रूबरू होते हुए कहा कि जेजेपी के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत का नतीजा है कि जेजेपी ने मात्र 10 महीने में सत्ता में भागीदारी प्राप्त की है.

digvijay chautala in nuh
digvijay chautala in nuh
author img

By

Published : Mar 5, 2020, 7:06 PM IST

नूंह: जेजेपी नेता व इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला गुरुवार को 13 मार्च को इसराना में होने वाली जजपा की रैली का न्यौता लेकर नूंह पहुंचे. यहां उन्होंने जेजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दिग्विजय ने कहा कि जेजेपी के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ताओं की मेहनत के कारण आज जेजेपी सत्ता में है.

उन्होंने कहा कि जेजेपी ने 10 महीने में 10 विधानसभा सीट जीती. लोकसभा में महज 6 फ़ीसदी वोट जजपा को मिला था जो कड़ी मेहनत के बाद विधानसभा चुनाव में 18 फ़ीसदी तक बढ़ गया. जजपा देश की ऐसी पहली पार्टी है, जिसके वोट प्रतिशत में इतना उछाल आया. एक दिन दुष्यंत चौटाला प्रदेश के सीएम अवश्य बनेंगे.

जेजेपी नेता व इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला गुरुवार को 13 मार्च को इसराना में होने वाली जजपा की रैली का न्यौता लेकर नूंह पहुंचे.

दिग्विजय ने यूनिवर्सिटी का ऐलान दुष्यंत चौटाला के मेवात दौरे पर आते ही घोषणा का भरोसा दिलाया. उन्होंने नूंह-राजस्थान सीमा तक सड़क को फोरलेन, लाइसेंस रिन्यू, किसानों को मुआवजा बढ़ाने के लिए कोर्ट जाने का रास्ता, उद्योग, रोजगार, सिंचाई, पेयजल सहित सभी मांगों को अमलीजामा पहनाने की बात कही.

उन्होंने कहा कि प्रदेश के पूर्व सांसद और जेजेपी संस्थापक डॉ. अजय सिंह चौटाला ने मेवात के लोगों को पारिवारिक सदस्यों की तरह प्यार किया है. मेवात की जनता ने भी हमेशा उन्हें अपना आशीर्वाद दिया है. अजय सिंह ने अपने राजनीतिक जीवन में अनेक बार जनहितकारी योजनाओं को लागू करवाया था. यही कारण है कि वे प्रदेश के हर जाति एवं धर्म के लोगों के दिलों पर राज करते हैं इसलिए 13 मार्च को उनके जन्मदिन पर आयोजित युवा रैली में हजारों लोग अपनी उपस्थिति दर्ज कराने इसराना जरूर जाएंगे.

ये भी पढ़ें- हरियाणा सरकार के पास नहीं है मुख्यमंत्री, राज्यपाल और मंत्रियों के नागरिकता संबंधी दस्तावेज-RTI

दिग्विजय चौटाला ने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के बारे में कहा कि आज प्रदेश के उपमुख्यमंत्री होने के नाते दुष्यंत चौटाला प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए कटिबद्ध हैं. उन्होंने कहा कि जनता से किए वादों को लागू करवाने का क्रम शुरू कर दिया है. 75% प्राइवेट नौकरियों में आरक्षण पास करने का वादा निभाया जिससे अगले 3 साल में 13,00,000 लोगों को रोजगार उपलब्ध होंगे.

वहीं शराब माफियाओं पर लगाम को लगाकर कठोर कानून बनाए और पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा पर हमलावर दिग्विजय चौटाला ने कहा कि भाजपा-जजपा राज ने कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री के द्वारा किए गए भेदभाव को दरकिनार किया. आने वाले समय में हरियाणा को सबसे ज्यादा रेवेन्यू मिलेगा. मौजूदा सरकार किसानों की सुनवाई करते हुए हरियाणा में जल बोर्ड का गठन करेगी.

उन्होंने कहा कि पहले एचटेट की परीक्षाओं के लिए करीब 300 किलोमीटर दूर जाना पड़ता था. आज हमने घर के जिले में परीक्षा करवाई. लड़कियों को शिक्षा दिलाने का कार्य किया. इस मौके पर इनेलो छोड़कर कई लोगों ने जेजेपी का दामन थामा जिन्हें पटका पहनाकर पार्टी में पूरा मान-सम्मान देने की बात कही गई.

ये भी पढ़ें- 'बहुत मश्किल है सभी को खुश करना, चिराग जलते ही अंधेरे तो बुझ ही जाते हैं'

नूंह: जेजेपी नेता व इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला गुरुवार को 13 मार्च को इसराना में होने वाली जजपा की रैली का न्यौता लेकर नूंह पहुंचे. यहां उन्होंने जेजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दिग्विजय ने कहा कि जेजेपी के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ताओं की मेहनत के कारण आज जेजेपी सत्ता में है.

उन्होंने कहा कि जेजेपी ने 10 महीने में 10 विधानसभा सीट जीती. लोकसभा में महज 6 फ़ीसदी वोट जजपा को मिला था जो कड़ी मेहनत के बाद विधानसभा चुनाव में 18 फ़ीसदी तक बढ़ गया. जजपा देश की ऐसी पहली पार्टी है, जिसके वोट प्रतिशत में इतना उछाल आया. एक दिन दुष्यंत चौटाला प्रदेश के सीएम अवश्य बनेंगे.

जेजेपी नेता व इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला गुरुवार को 13 मार्च को इसराना में होने वाली जजपा की रैली का न्यौता लेकर नूंह पहुंचे.

दिग्विजय ने यूनिवर्सिटी का ऐलान दुष्यंत चौटाला के मेवात दौरे पर आते ही घोषणा का भरोसा दिलाया. उन्होंने नूंह-राजस्थान सीमा तक सड़क को फोरलेन, लाइसेंस रिन्यू, किसानों को मुआवजा बढ़ाने के लिए कोर्ट जाने का रास्ता, उद्योग, रोजगार, सिंचाई, पेयजल सहित सभी मांगों को अमलीजामा पहनाने की बात कही.

उन्होंने कहा कि प्रदेश के पूर्व सांसद और जेजेपी संस्थापक डॉ. अजय सिंह चौटाला ने मेवात के लोगों को पारिवारिक सदस्यों की तरह प्यार किया है. मेवात की जनता ने भी हमेशा उन्हें अपना आशीर्वाद दिया है. अजय सिंह ने अपने राजनीतिक जीवन में अनेक बार जनहितकारी योजनाओं को लागू करवाया था. यही कारण है कि वे प्रदेश के हर जाति एवं धर्म के लोगों के दिलों पर राज करते हैं इसलिए 13 मार्च को उनके जन्मदिन पर आयोजित युवा रैली में हजारों लोग अपनी उपस्थिति दर्ज कराने इसराना जरूर जाएंगे.

ये भी पढ़ें- हरियाणा सरकार के पास नहीं है मुख्यमंत्री, राज्यपाल और मंत्रियों के नागरिकता संबंधी दस्तावेज-RTI

दिग्विजय चौटाला ने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के बारे में कहा कि आज प्रदेश के उपमुख्यमंत्री होने के नाते दुष्यंत चौटाला प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए कटिबद्ध हैं. उन्होंने कहा कि जनता से किए वादों को लागू करवाने का क्रम शुरू कर दिया है. 75% प्राइवेट नौकरियों में आरक्षण पास करने का वादा निभाया जिससे अगले 3 साल में 13,00,000 लोगों को रोजगार उपलब्ध होंगे.

वहीं शराब माफियाओं पर लगाम को लगाकर कठोर कानून बनाए और पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा पर हमलावर दिग्विजय चौटाला ने कहा कि भाजपा-जजपा राज ने कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री के द्वारा किए गए भेदभाव को दरकिनार किया. आने वाले समय में हरियाणा को सबसे ज्यादा रेवेन्यू मिलेगा. मौजूदा सरकार किसानों की सुनवाई करते हुए हरियाणा में जल बोर्ड का गठन करेगी.

उन्होंने कहा कि पहले एचटेट की परीक्षाओं के लिए करीब 300 किलोमीटर दूर जाना पड़ता था. आज हमने घर के जिले में परीक्षा करवाई. लड़कियों को शिक्षा दिलाने का कार्य किया. इस मौके पर इनेलो छोड़कर कई लोगों ने जेजेपी का दामन थामा जिन्हें पटका पहनाकर पार्टी में पूरा मान-सम्मान देने की बात कही गई.

ये भी पढ़ें- 'बहुत मश्किल है सभी को खुश करना, चिराग जलते ही अंधेरे तो बुझ ही जाते हैं'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.