ETV Bharat / state

नूंह: लघु सचिवालय पर मधुमक्खियों का कब्जा - लघु सचिवालय

नूंह के लघु सचिवालय परिसर में किसी काम से जाते समय कर्मचारियों-अधिकारियों को ही नहीं बल्कि आमजन को भी डर लगता है. डर की वजह है एक ही नहीं दर्जनों की संख्या में लटकते मधुमक्खी के छत्ते.

लघु सचिवालय में लगे मधुमक्खियों के छत्ते
author img

By

Published : Mar 20, 2019, 3:35 PM IST

Updated : Mar 20, 2019, 9:30 PM IST

नूंहः जिले में लघु सचिवालय की हर मंजिल पर मधुमक्खी के छत्ते लटके हुए हैं. जिसके चलते सचिवालय पर हजारों की संख्या में जहरीली मधुमक्खियों का प्रकोप छाया हुआ है.

तीन मंजिला लघु सचिवालय की हर मंजिल पर कई-कई छत्ते लटक रहे हैं. बता दें इन मधुमक्खियों ने पहले भी कई लोगों को अपने जहरीले डंक से घायल किया है.

सचिवालय अधिकारियों के मुताबिक इन मधुमक्खियों के छातों को कई बार हटाया गया है लेकिन उसके बाद भी ये दोबारा यहां छत्ते बनाकर कमरे के अंदर तक आ जाती हैं.

जिला प्रशासन का इन मधुमक्खियों के लगातार बढ़ रहे छत्तों की तरफ बिलकुल भी ध्यान नहीं है. गौरतलब है कि इससे पहले कोई बड़ा हादसा हो प्रशासन को ठोस कदम उठाना ही पडे़गा.

अधिकारी भी हुए परेशान

नूंहः जिले में लघु सचिवालय की हर मंजिल पर मधुमक्खी के छत्ते लटके हुए हैं. जिसके चलते सचिवालय पर हजारों की संख्या में जहरीली मधुमक्खियों का प्रकोप छाया हुआ है.

तीन मंजिला लघु सचिवालय की हर मंजिल पर कई-कई छत्ते लटक रहे हैं. बता दें इन मधुमक्खियों ने पहले भी कई लोगों को अपने जहरीले डंक से घायल किया है.

सचिवालय अधिकारियों के मुताबिक इन मधुमक्खियों के छातों को कई बार हटाया गया है लेकिन उसके बाद भी ये दोबारा यहां छत्ते बनाकर कमरे के अंदर तक आ जाती हैं.

जिला प्रशासन का इन मधुमक्खियों के लगातार बढ़ रहे छत्तों की तरफ बिलकुल भी ध्यान नहीं है. गौरतलब है कि इससे पहले कोई बड़ा हादसा हो प्रशासन को ठोस कदम उठाना ही पडे़गा.

अधिकारी भी हुए परेशान

---------- Forwarded message ---------
From: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>
Date: Tue 19 Mar, 2019, 17:45
Subject: Fwd: R_HR_ madhu _ makkhi _ laghu _ sachivalay _ MEWAT _ 19-3-19 _ script & story 1 h
To: BHUPINDER KUMAR JISHTU <bhupinderkumar@etvbharat.com>



---------- Forwarded message ---------
From: Kasim Khan <kasim.khan.mewat@gmail.com>
Date: Tue 19 Mar, 2019, 17:40
Subject: R_HR_ madhu _ makkhi _ laghu _ sachivalay _ MEWAT _ 19-3-19 _ script & story 1 h
To: Haryana Desk <haryanadesk@etvbharat.com>


  
  tv news mewat 

sir file ftp par bhej di hai ji , , , , 
 
संवाददाता नूंह मेवात 
स्टोरी ;- मधु मक्खी की छत्तों से हो सकता है बड़ा हादसा 
लघु सचिवालय नूंह परिसर में किसी काम से जाते समय कर्मचारियों - अधिकारियों को ही नहीं बल्कि आमजन को भी डर लगता है। डर की वजह है एक ही नहीं दर्जनों की संख्या में लटकते मधु मक्खी के छत्ते। मधु मक्खी दिन भर लघु सचिवालय की हर मंजिल पर दिन भर उड़ती रहती हैं। कमरों की बात करें या फिर बरामदे की हर जगह मीठा शहद देने वाली तीखी मधु मक्खी को देखकर लोग बगले झांकने लग जाते हैं कई बार इन मधु मक्खियों ने कई लोगों को काट भी लिया है। तीन मंजिला लघु सचिवालय की हर मंजिल पर कई - कई छत्ते लटक रहे हैं। मधु मक्खियों को फूल , पानी से लेकर शहद बनाने के लिए इससे सुरक्षित कोई स्थान शायद ही जिले में कहीं मिलेगा। दरअसल खुले स्थान पर मधु मक्खी के शहद को बेचने या इस्तेमाल करने वाले लोग निकालकर ले जाते हैं ,लेकिन सरकारी भवन होने की वजह से यहां बाहर के लोग इंट्री भी नहीं कर सकते। मधुमक्खियों के हमले से किसी दिन भीड़भाड़ वाले लघु सचिवालय में बड़ा हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता। खास बात यह है कि बीड माहोल की मक्खी यानिबड़ी मधु मक्खी पानी में भी हमला करने वाले को नहीं छोड़ती। अगर किसी दिन किसी शरारती तत्व ने छत्ते को छेड़ दिया , तो फिर अधिकारी हो या आम आदमी मधु मक्खी अस्पताल में ही नहीं बल्कि मृत्युलोक में भी पहुंचा सकती है। खास बात यह है कि सीएम से लेकर चंडीगढ़ के आला अधिकारी यहां आते रहते हैं। डीसी - एसपी तो वर्किंग डे में अकसर यहीं पर रहते हैं। जिला प्रशासन का इन मधु मक्खियों के लगातार बढ़ रहे छत्तों की तरफ बिलकुल भी ध्यान नहीं है। अगर किसी दिन भीड़भाड़ के दौरान मधु मक्खियां नाराज हो गई तो खैर नहीं है। दुनिया की बेशकीमती चीज शहद तैयार करने वाली मधु मक्खी - इतनी ही खतरनाक भी साबित हो जाती है। खैर इससे पहले ही प्रशासन इन छत्तों को लेकर कोई ठोस कदम उठाये , वर्ना फिर पछताना ही पड़ सकता है। खास वजह यह भी है कि जिले में पीने के पानी की कमी के साथ - साथ बाग या फिर विशाल पुराने पेड़ नहीं हैं ,उपर से कई - कई मंजिला ईमारत भी जिले में नहीं दिखती। शायद यही वजह है कि मधु मक्खियों की पहली पसंद लघु सचिवालय नूंह परिसर है। 

बाइट;- मनोज खाद्य एवं आपूर्ति विभाग इंस्पेक्टर 
बाइट;-  मोनू यादव ग्रामीण। 
बाइट एडवोकेट खलील 
बाइट;- डॉ यशवीर। 
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात 

          Thanks & Regards ---

           Kasim Khan Mewat

           Mob.+919416103259, +91 9050976800


Last Updated : Mar 20, 2019, 9:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.