नूंह: पूरे हरियाणा में कोरोना ने हाहाकार मचा रखा है. रोजाना करीब 700 के आस पास केस सामने आ रहे हैं, लेकिन हरियाणा में कई ऐसे जिले भी हैं, जो कोरोना को लेकर जबरदस्त सुधार भी कर रहे हैं. भिवानी और नूंह हरियाणा में ऐसे जिले हैं जहां मरीज तेजी से ठीक हो रहे हैं.
रिकवरी रेट के मामले में नूंह हरियाणा में दूसरे स्थान पर हैं. यहां मरीज तेजी से कोरोना को मात दे रहे हैं. बता दें कि, कोरोना के शुरूआती दौर में नूंह की हालत बेहद खराब थी. शुरू में कोरोना ने नूंह के लोगों को काफी डरा रखा था. इस जिले में शुरुआत में जितनी तेजी से कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़ी अब उसी तरह से लोग स्वस्थ होते जा रहे हैं.
इतना ही नहीं एक दौर ऐसा भी आया जब नूंह में एक भी एक्टिव केस नहीं बचे थे. हालांकि उसके बाद फिर से कोरोना ने जिले में दस्तक दे दी और न केवल सैकड़ों की संख्या में नए केस सामने आए. बल्कि 12 लोगों की कोरोना से मौत भी हो गई. अब नूंह दोबारा कोरोना के तेजी से पीट रहा है. रिकवरी रेट के मामले में नूंह ने काफी सुधार किया है. यहां रिकवरी रेट करीब 90 प्रतिशत के पास पहुंच गया है.
डिप्टी सिविल सर्जन डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि हरियाणा में जिला नूंह कोरोना केसों के रिकवरी रेट में 88 फ़ीसदी के साथ दूसरे नंबर पर बना हुआ है. उन्होंने कहा कि वैसे तो जिले में कोरोना 5-7 के नए आए आ रहे हैं, लेकिन लगभग उसी दर से लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट रहे हैं.
ये भी पढ़ें- ऑनलाइन शिक्षा अभिभावकों के लिए परेशानी, पढ़ाई छोड़ बच्चे खेल रहे गेम
कुल मिलाकर कोरोना जो डरा रहा था. उसके बाद से लोग ज्यादा सावधानी बरते रहे हैं. लोग अब कोरोना बीमारी को लेकर पूरी सतर्कता बरत रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने के अलावा साबुन, सैनिटाइजर का बार-बार प्रयोग कर रहे हैं.