नूंह: आईपीएस अधिकारी पीके अग्रवाल ने अनाज मंडी का दौरा किया. इसके बाद उन्होंने जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग अधिकारियों के साथ वारदाने की कमी को दूर करने के लिए कमेटी का गठन किया है. पीके अग्रवाल ने कहा कि आढ़तियों को अब वारदाने की कमी के साथ फसलों के उठान में भी कोई दिक्कत नहीं आएगी.
डीएफएससी सीमा शर्मा ने बताया कि बारदाना कमेटी में चार सदस्यीय कमेटी बनाई है, जिसमें फ़ूड सप्लाई विभाग, मार्केट कमेटी, एचडब्ल्यूसी विभाग के अधिकारियों को शामिल किया गया है. उन्होंने कहा कि आढ़तियों की शिकायत थी कि उन्हें ना तो समय पर बारदाना वितरण होता है और ना ही उठान समय पर होता है.
सीमा शर्मा ने कहा कि अब किसी आढ़ती को कम या ज्यादा बारदाना नहीं दिया जाएगा. बल्कि जिसकी जितनी आवश्यकता होगी उसको उसी हिसाब से बारदाना दिया जाएगा. डीएफएससी ने कहा कि गत वर्षों की तुलना में इस वर्ष उठान की स्थिति बेहतर है. आपको बता दें कि आढ़तियों को पहले बारदाना की कमी की वजह और उठान नहीं होने की वजह से गेहूं के ढेर लग जाने पर जगह की कमी होती थी.