ETV Bharat / state

वारदाने की अब नहीं रहेगी कमी, अनाज मंडी नूंह में बनाई गई कमेटी - chandigarh

नूंह मंडी में वारदाने की कमी को दूर करने के लिए जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग अधिकारियों ने कमेटी का गठन किया है.

मंड़ी में दूर होगी वारदाने की कमी
author img

By

Published : Apr 26, 2019, 9:02 PM IST

नूंह: आईपीएस अधिकारी पीके अग्रवाल ने अनाज मंडी का दौरा किया. इसके बाद उन्होंने जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग अधिकारियों के साथ वारदाने की कमी को दूर करने के लिए कमेटी का गठन किया है. पीके अग्रवाल ने कहा कि आढ़तियों को अब वारदाने की कमी के साथ फसलों के उठान में भी कोई दिक्कत नहीं आएगी.

डीएफएससी सीमा शर्मा ने बताया कि बारदाना कमेटी में चार सदस्यीय कमेटी बनाई है, जिसमें फ़ूड सप्लाई विभाग, मार्केट कमेटी, एचडब्ल्यूसी विभाग के अधिकारियों को शामिल किया गया है. उन्होंने कहा कि आढ़तियों की शिकायत थी कि उन्हें ना तो समय पर बारदाना वितरण होता है और ना ही उठान समय पर होता है.

अधिकारियों ने किया मंडी का दौरा

सीमा शर्मा ने कहा कि अब किसी आढ़ती को कम या ज्यादा बारदाना नहीं दिया जाएगा. बल्कि जिसकी जितनी आवश्यकता होगी उसको उसी हिसाब से बारदाना दिया जाएगा. डीएफएससी ने कहा कि गत वर्षों की तुलना में इस वर्ष उठान की स्थिति बेहतर है. आपको बता दें कि आढ़तियों को पहले बारदाना की कमी की वजह और उठान नहीं होने की वजह से गेहूं के ढेर लग जाने पर जगह की कमी होती थी.

नूंह: आईपीएस अधिकारी पीके अग्रवाल ने अनाज मंडी का दौरा किया. इसके बाद उन्होंने जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग अधिकारियों के साथ वारदाने की कमी को दूर करने के लिए कमेटी का गठन किया है. पीके अग्रवाल ने कहा कि आढ़तियों को अब वारदाने की कमी के साथ फसलों के उठान में भी कोई दिक्कत नहीं आएगी.

डीएफएससी सीमा शर्मा ने बताया कि बारदाना कमेटी में चार सदस्यीय कमेटी बनाई है, जिसमें फ़ूड सप्लाई विभाग, मार्केट कमेटी, एचडब्ल्यूसी विभाग के अधिकारियों को शामिल किया गया है. उन्होंने कहा कि आढ़तियों की शिकायत थी कि उन्हें ना तो समय पर बारदाना वितरण होता है और ना ही उठान समय पर होता है.

अधिकारियों ने किया मंडी का दौरा

सीमा शर्मा ने कहा कि अब किसी आढ़ती को कम या ज्यादा बारदाना नहीं दिया जाएगा. बल्कि जिसकी जितनी आवश्यकता होगी उसको उसी हिसाब से बारदाना दिया जाएगा. डीएफएससी ने कहा कि गत वर्षों की तुलना में इस वर्ष उठान की स्थिति बेहतर है. आपको बता दें कि आढ़तियों को पहले बारदाना की कमी की वजह और उठान नहीं होने की वजह से गेहूं के ढेर लग जाने पर जगह की कमी होती थी.

Intro:
संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- बारदाने की अब नहीं रहेगी कमी , अनाज मंडी नूंह में बनाई कमेटी
आईपीएस अधिकारी पी के अग्रवाल के नूंह दौरे के बाद जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग नूंह ने बारदाने की कमी को दूर करने के लिए कमेटी का गठन किया है। आढ़तियों को अब बारदाने की कमी के साथ - साथ फसलों के उठान में भी कोई दिक्कत नहीं आएगी। डीएफएससी सीमा शर्मा ने पत्रकारवार्ता के दौरान बताया कि गत 23 अप्रैल को रबी सीजन 2019 -20 के दौरान खरीदे जा रहे खाद्यान की समीक्षा बारे नूंह अनाज मंडी का औचक निरीक्षण किया था। डीएफएससी सीमा शर्मा ने बताया कि बारदाना कमेटी में चार सदस्यीय कमेटी बनाई है , जिसमें फ़ूड सप्लाई विभाग , मार्केट कमेटी , एचडब्ल्यूसी विभाग के अधिकारियों को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि आढ़तियों की शिकायत थी कि उन्हें न तो समय पर बारदाना वितरण होता है और न ही उठान समय पर होता है। इसलिए आढ़तियों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। कमेटी तो एसपी नूंह की अगुवाई में पहले भी बनी हुई थी , लेकिन काम में गति और सुधार करने के लिए अलग से कमेटी बनाने का फैसला लिया गया। सीमा शर्मा ने कहा कि अब किसी आढ़ती को कम या ज्यादा बारदाना नहीं बल्कि जिसकी जितनी आवश्यकता होगी। उसको उसी हिसाब से बारदाना दिलाया जायेगा। डीएफएससी ने कहा कि गत वर्षों की तुलना में इस वर्ष उठान की स्थिति बेहतर है। आपको बता दें कि आढ़तियों को पहले बारदाना की कमी की वजह से ही नहीं बल्कि उठान नहीं होने की वजह से गेंहू के ढेर लग जाने पर जगह की कमी होती थी। सीमा शर्मा ने कहा कि प्लास्टिक के बैग बारदाने के रूप में आढ़तियों को नूंह अनाज मंडी में भेज दिए जाएंगे।
बाइट;- सीमा शर्मा डीएफएससी नूंह
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात Body:
संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- बारदाने की अब नहीं रहेगी कमी , अनाज मंडी नूंह में बनाई कमेटी
आईपीएस अधिकारी पी के अग्रवाल के नूंह दौरे के बाद जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग नूंह ने बारदाने की कमी को दूर करने के लिए कमेटी का गठन किया है। आढ़तियों को अब बारदाने की कमी के साथ - साथ फसलों के उठान में भी कोई दिक्कत नहीं आएगी। डीएफएससी सीमा शर्मा ने पत्रकारवार्ता के दौरान बताया कि गत 23 अप्रैल को रबी सीजन 2019 -20 के दौरान खरीदे जा रहे खाद्यान की समीक्षा बारे नूंह अनाज मंडी का औचक निरीक्षण किया था। डीएफएससी सीमा शर्मा ने बताया कि बारदाना कमेटी में चार सदस्यीय कमेटी बनाई है , जिसमें फ़ूड सप्लाई विभाग , मार्केट कमेटी , एचडब्ल्यूसी विभाग के अधिकारियों को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि आढ़तियों की शिकायत थी कि उन्हें न तो समय पर बारदाना वितरण होता है और न ही उठान समय पर होता है। इसलिए आढ़तियों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। कमेटी तो एसपी नूंह की अगुवाई में पहले भी बनी हुई थी , लेकिन काम में गति और सुधार करने के लिए अलग से कमेटी बनाने का फैसला लिया गया। सीमा शर्मा ने कहा कि अब किसी आढ़ती को कम या ज्यादा बारदाना नहीं बल्कि जिसकी जितनी आवश्यकता होगी। उसको उसी हिसाब से बारदाना दिलाया जायेगा। डीएफएससी ने कहा कि गत वर्षों की तुलना में इस वर्ष उठान की स्थिति बेहतर है। आपको बता दें कि आढ़तियों को पहले बारदाना की कमी की वजह से ही नहीं बल्कि उठान नहीं होने की वजह से गेंहू के ढेर लग जाने पर जगह की कमी होती थी। सीमा शर्मा ने कहा कि प्लास्टिक के बैग बारदाने के रूप में आढ़तियों को नूंह अनाज मंडी में भेज दिए जाएंगे।
बाइट;- सीमा शर्मा डीएफएससी नूंह
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात Conclusion:
संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- बारदाने की अब नहीं रहेगी कमी , अनाज मंडी नूंह में बनाई कमेटी
आईपीएस अधिकारी पी के अग्रवाल के नूंह दौरे के बाद जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग नूंह ने बारदाने की कमी को दूर करने के लिए कमेटी का गठन किया है। आढ़तियों को अब बारदाने की कमी के साथ - साथ फसलों के उठान में भी कोई दिक्कत नहीं आएगी। डीएफएससी सीमा शर्मा ने पत्रकारवार्ता के दौरान बताया कि गत 23 अप्रैल को रबी सीजन 2019 -20 के दौरान खरीदे जा रहे खाद्यान की समीक्षा बारे नूंह अनाज मंडी का औचक निरीक्षण किया था। डीएफएससी सीमा शर्मा ने बताया कि बारदाना कमेटी में चार सदस्यीय कमेटी बनाई है , जिसमें फ़ूड सप्लाई विभाग , मार्केट कमेटी , एचडब्ल्यूसी विभाग के अधिकारियों को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि आढ़तियों की शिकायत थी कि उन्हें न तो समय पर बारदाना वितरण होता है और न ही उठान समय पर होता है। इसलिए आढ़तियों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। कमेटी तो एसपी नूंह की अगुवाई में पहले भी बनी हुई थी , लेकिन काम में गति और सुधार करने के लिए अलग से कमेटी बनाने का फैसला लिया गया। सीमा शर्मा ने कहा कि अब किसी आढ़ती को कम या ज्यादा बारदाना नहीं बल्कि जिसकी जितनी आवश्यकता होगी। उसको उसी हिसाब से बारदाना दिलाया जायेगा। डीएफएससी ने कहा कि गत वर्षों की तुलना में इस वर्ष उठान की स्थिति बेहतर है। आपको बता दें कि आढ़तियों को पहले बारदाना की कमी की वजह से ही नहीं बल्कि उठान नहीं होने की वजह से गेंहू के ढेर लग जाने पर जगह की कमी होती थी। सीमा शर्मा ने कहा कि प्लास्टिक के बैग बारदाने के रूप में आढ़तियों को नूंह अनाज मंडी में भेज दिए जाएंगे।
बाइट;- सीमा शर्मा डीएफएससी नूंह
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.