नूंह: सीएम मनोहर लाल खट्टर विधायक अफताब अहमद के निवास पर पहुंचे और उनके पिता पूर्व सांसद खुर्शीद अहमद के निधन पर शोक जताते हुए उन्हें दु:ख की घड़ी में हौसले से काम लेने की बात कही. इस दौरान सीएम के साथ अनेक विधायक, कैबिनेट मंत्री और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
सीएम ने बंधाया पूर्व सांसद के परिजनों का ढांढस
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि चौधरी खुर्शीद अहमद ने वर्षों तक जनप्रतिनिधि बनकर जनता की सेवा की है. उन्होंने कहा कि उनके जाने से एक कभी ना भरने वाली रिक्ति हुई है. लेकिन जो प्रभु की इच्छा होती है वहीं होता है. उन्होंने कहा कि उनके जाने के बाद प्रभु उनके परिवार को हुई क्षति की भरपाई करने की शक्ति दें.
इसे भी पढ़ें: रणदीप सुरजेवाला ने पूर्व मंत्री चौधरी खुर्शीद अहमद को श्रद्धांजलि दी
वहीं उन्होंने पूर्व सांसद चौधरी खुर्शीद अहमद के बेटे और वर्तमान विधायक अफताब अहमद को कहा कि उनके पदचिन्हों पर चलकर जनता की सेवा करें. यहीं शुभकामनाएं देता हूं.
कौन थे खुर्शीद अहमद ?
चौधरी खुर्शीद अहमद का जन्म 20 जून 1934 में हुआ था. वह भारत के सर्वोच्च न्यायालय में एक वकील थे. वहीं वह कांग्रेस के एक दिग्गज नेता थे. उन्हें कभी मेवात और हरियाणा में कांग्रेस की धूरी माना जाता था. उन्होंने फरीदाबाद, हरियाणा से संसद सदस्य के रूप में कार्य किया है. वह पंजाब और हरियाणा विधानसभा के लिए पांच बार विधायक रह चुके है.