नूंह: मुख्यमंत्री मनोहर लाल की तरफ से मृतक रघुवीर की पत्नी पूजा को एक लाख रुपये की सहायता दी गई है. इसके अलावा सरकार द्वारा बच्चों की शिक्षा का पूरा खर्चा उठाने का आश्वासन दिया गया.
कौन था रघुवीर?
पीआरओ कृष्ण कुमार ने बताया कि 28 अप्रैल की रात को एमबीसी बट्टा बिछोर के पास रघुवीर उम्र 28 वर्ष की एक व्यक्ति द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिस संबंध में थाना बिछोर में मुकदमा दर्ज किया गया था. पुलिस ने मुख्य आरोपी मुकेश भाट उर्फ लंबू को 3 मई को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी. आरोपी से हत्या में प्रयोग की गई पिकअप में देसी कट्टा भी बरामद किया गया था.
एक लाख रुपये की नकद सहायता
रघुवीर की हत्या के बाद मृतक के परिवार की आर्थिक स्थिति को मद्देनजर रखते हुए हरियाणा सरकार ने मृतक की पत्नी पूजा को शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक नूंह द्वारा एक लाख नगद आर्थिक सहायता प्रदान की गई. इसके अलावा मृतक के बच्चों की शिक्षा पर होने वाले खर्च हरियाणा सरकार द्वारा वहन करने और मृतक के परिवार को अन्य हर संभव सहायता प्रदान किए जाने का भी आश्वासन दिया.
ये भी पढ़ें- जेजेपी ने बरोदा सीट पर जताया अपना हक, बीजेपी की चुप्पी का मतलब क्या ?