नूंह: हरियाणा के नूंह में सीएम फ्लाइंग टीम इन दिनों एक्शन मोड में है. दरअसल पिछले कुछ दिनों से जिले में सरकारी दफ्तरों में अनियमितता की शिकायत मिल रही थी. शिकायत के आधार पर सीएम फ्लाइंग की टीम ने सोमवार को तावडू में सोमवार को जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी और नगर पालिका कार्यालय में छापेमारी की. इस दौरान दोनों सरकारी कार्यालय से 13 कर्मचारी ड्यूटी से नदारद मिले. इन कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई होना तय माना जा रही है.
नूंह में सीएम फ्लाइंग टीम की रेड: सीएम फ्लाइंग टीम की छापेमारी की सूचना से सभी कच्चे-पक्के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. इंडरी ब्लॉक के नायब तहसीलदार रवि कुमार बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट छापेमारी के दौरान टीम के साथ मौजूद रहे. जानकारी के मुताबिक काफी दिनों से नगर पालिका और जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग की क्षेत्र वासियों के माध्यम से शिकायतें मिल रही थी. जिनमें कर्मचारी और अधिकारियों के समय पर कार्यालय में नहीं पहुंचने की मुख्य शिकायत थी. जिनके कारण सरकारी सेवाओं का पूरी तरह आमजन को लाभ भी नहीं मिल रहा है. साथ ही लोगों को परेशानी का सामना सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: CM Flying Raid in Fatehabad: फतेहाबाद में अवैध क्लीनिक और मेडिकल स्टोर का भंडाफोड़, सीएम फ्लाइंग टीम की बड़ी कार्रवाई
छापेमारी से सरकारी कार्यालयों में हड़कंप: शिकायत के आधार पर सीएम फ्लाइंग की 6 सदस्यों की टीम नगर में तहसील परिसर के पीछे जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग कार्यालय में पहुंची. जहां पर तीन कनिष्ठ अभियंताओं सहित कुल 6 कर्मचारी दफ्तर से नदारद मिले. इस छापेमारी की सूचना से सभी कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. वहीं, समय पर कर्मचारियों के नहीं आने के सवाल पर वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका.
छापेमारी के दौरान नदारद रहने वालों कर्मचारियों को नोटिस: सीएम फ्लाइंग टीम अपनी गुप्त कार्रवाई जारी रखते हुए थोड़ी देर बाद पटौदी रोड पर स्थित नगर पालिका कार्यालय में छापेमारी के लिए पहुंच गई. जहां से नगरवासियों से सीएम विंडो और प्रॉपर्टी आईडी से संबंधित विभिन्न प्रकार की शिकायत थी. नगर पालिका में छापेमारी के दौरान सचिव, एमई, कनिष्ठ अभियंता, लेखाकार, भवन निरीक्षक, लिपिक और कंप्यूटर ऑपरेटर सहित कुल 10 परमानेंट कर्मचारियों में से 7 कर्मचारी गैरहाजिर मिले. नगर पालिका कार्यालय में 52 सीएम विंडो पेंडिंग में बताई गई, जबकि 22 प्रॉपर्टी आईडी भी पेंडिंग मिली. छापेमारी करने पहुंची टीम से मिली जानकारी के मुताबिक सभी अनुपस्थित मिले कर्मचारी और अधिकारियों के संबंधित विभाग में रिपोर्ट बनाकर भेजकर जवाब मांगा गया है.
ये भी पढ़ें: फतेहाबाद नगर परिषद में सीएम फ्लाइंग टीम की रेड, प्रॉपर्टी आईडी रिकॉर्ड में गड़बड़ी की आशंका