नूंहः विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने जिले में लगभग 3 करोड़ 38 लाख रुपए की योजनाओं के शिलान्यास व उद्धघाटन किए. गांव सिंगार में 1.47 लाख रुपए की लागत से बने खेल परिसर का शिलान्यास किया और 1.91 लाख की लागत से बने प्रशासनिक खंड का उद्धघाटन किया. सिंगार गांव में बनने वाला खेल परिसर श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूरल मिशन के तहत बनाया जा रहा है ताकि क्षेत्र के युवाओं की खेलों में रूचि बढ़े और वो खेलों में पदक जीत कर प्रदेश के अन्य जिलों के युवाओं की तरह प्रदेश का नाम रोशन करें.
पंचायत मंत्री ने पिनगंवा खंड में विकास रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार प्रदेश में एक समान विकास करवा रही है. देवेंद्र बबली (cabinet minister devendra babli) ने पिनगंवा वासियों द्वारा की गई मांगों को भी जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार आम आदमी को मूलभूत सुविधाएं देने के लिए प्रयास कर रही है ताकि घर बैठे उनके सारे काम हों. सरकार जनहित में फैसले ले रही है. जिससे अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को भी लाभ मिल सके.
कैबिनेट मंत्री ने गांव घासेड़ा में लोगों की समस्याएं भी सुनी और उन्हें जल्द हल करने का भरोसा दिया. उन्होंने कहा कि पंचायत एवं विकास मंत्री बन कर उन्हें लोगों की सेवा करने का अवसर मिला है जिसे वो पूरी निष्ठा के साथ निभा रहे हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश में 1200 ई-पुस्तकालय खोलने का सरकार ने (Development and Panchayat Minister Haryana) निर्णय लिया है. इसके अलावा सरकार जिम और महिलाओं के लिए सांस्कृतिक केंद्र बनाने की योजना पर काम कर रही है. सभी विकास कार्यों में जीरो टोलरेंस की नीति अपनाई जा रही है और गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को कोई समस्या हो तो वो कभी उनको आकर बता सकता है और उनके दरवाजे हमेसा उनके लिए खुले हैं.