ETV Bharat / state

नूंह में रक्तदान शिविर का आयोजन, 62 रक्तदाताओं ने दिया ब्लड

जिले में रोडवेड विभाग और लायंस ब्लड बैंक की मदद से बस अड्डा परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. बुधवार को लगाए गए कैंप में रक्तदाताओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया.

blood donation camp organized in nuh
नूंह में रक्तदान शिविर का आयोजन
author img

By

Published : Dec 18, 2019, 10:43 PM IST

नूंह: जिले में रोडवेड विभाग और लायंस ब्लड बैंक की मदद से बस अड्डा परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान शिविर में रोडवेज विभाग के कर्मचरियों के अलावा आमजन ने भी भाग लिया. लोगों ने कहा कि रक्तदान महादान है. इसलिए जीवन में किसी जरूरतमंद की जान बचाने के लिए रक्तदान अवश्य करना चाहिए.

लायंस क्लब के सहयोग से लगा रक्तदान शिविर
आपको बता दें कि बुधवार को लगाए गए इस शिविर में 62 रक्तदाताओं ने ब्लड दिया. रोडवेज के जीएम प्रदीप कुमार ने पत्रकारों को बताया कि लायंस क्लब सहयोग से रक्तदान शिविर लगवाया है. कर्मचारी से लेकर आमजन कोई भी रक्त दे सकता है. उन्होंने बताया कि यहां करीब 300 कर्मचारी उनके विभाग के हैं. लेकिन अपनी इच्छा से कर्मचारी ही नहीं आम नागरिक भी ब्लड दान कर सकता है.

नूंह में रक्तदान शिविर का आयोजन

'24 घंटे में कभी भी ले सकते हैं ब्लड'
वहीं लायंस क्लब के सदस्य कर्नल सुनील कुमार ने कहा कि उनकी संस्था ने करीब सात महीने पहले गुरुग्राम में ब्लड बैंक बनाया है. कम समय में करीब 7 हजार यूनिट रक्त एकत्रित कर चुकी है. हर 3-4 दिन में शिविर कहीं न कहीं लगाया जाता है. जरूरतमंदों को या कम दरों पर या फिर गरीबों को पूरी तरह मुफ्त दिया जाता है. 24 घंटे में उनके यहां से कभी भी रक्त लिया जा सकता है.

रक्तदाताओं ने कैंप में लिया हिस्सा
उन्होंने बताया कि लायंस क्लब इसके अलावा कम फीस में बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के अलावा नेत्र शिविर इत्यादि भी लगवाती रहती है. रोडवेज विभाग के सहयोग से बुधवार को लगाए गए कैंप में रक्तदाताओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया.

ये भी पढ़ें- कुरूक्षेत्र में भावांतर भरपाई योजना की पड़ताल, किसानों को नहीं मिल पा रहा योजना का ठीक से लाभ

नूंह: जिले में रोडवेड विभाग और लायंस ब्लड बैंक की मदद से बस अड्डा परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान शिविर में रोडवेज विभाग के कर्मचरियों के अलावा आमजन ने भी भाग लिया. लोगों ने कहा कि रक्तदान महादान है. इसलिए जीवन में किसी जरूरतमंद की जान बचाने के लिए रक्तदान अवश्य करना चाहिए.

लायंस क्लब के सहयोग से लगा रक्तदान शिविर
आपको बता दें कि बुधवार को लगाए गए इस शिविर में 62 रक्तदाताओं ने ब्लड दिया. रोडवेज के जीएम प्रदीप कुमार ने पत्रकारों को बताया कि लायंस क्लब सहयोग से रक्तदान शिविर लगवाया है. कर्मचारी से लेकर आमजन कोई भी रक्त दे सकता है. उन्होंने बताया कि यहां करीब 300 कर्मचारी उनके विभाग के हैं. लेकिन अपनी इच्छा से कर्मचारी ही नहीं आम नागरिक भी ब्लड दान कर सकता है.

नूंह में रक्तदान शिविर का आयोजन

'24 घंटे में कभी भी ले सकते हैं ब्लड'
वहीं लायंस क्लब के सदस्य कर्नल सुनील कुमार ने कहा कि उनकी संस्था ने करीब सात महीने पहले गुरुग्राम में ब्लड बैंक बनाया है. कम समय में करीब 7 हजार यूनिट रक्त एकत्रित कर चुकी है. हर 3-4 दिन में शिविर कहीं न कहीं लगाया जाता है. जरूरतमंदों को या कम दरों पर या फिर गरीबों को पूरी तरह मुफ्त दिया जाता है. 24 घंटे में उनके यहां से कभी भी रक्त लिया जा सकता है.

रक्तदाताओं ने कैंप में लिया हिस्सा
उन्होंने बताया कि लायंस क्लब इसके अलावा कम फीस में बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के अलावा नेत्र शिविर इत्यादि भी लगवाती रहती है. रोडवेज विभाग के सहयोग से बुधवार को लगाए गए कैंप में रक्तदाताओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया.

ये भी पढ़ें- कुरूक्षेत्र में भावांतर भरपाई योजना की पड़ताल, किसानों को नहीं मिल पा रहा योजना का ठीक से लाभ

Intro:संवाददाता नूह मेवात स्टोरी ;- रोडवेज विभाग नूह ने लगवाया रक्तदान शिविर रोडवेज विभाग नूह तथा लायंस ब्लड बैंक की मदद से बस अड्डा परिसर नूह में रक्तदान शिविर लगाया गया। रक्तदान शिविर में रोडवेज विभाग के कर्मचरियों के अलावा आमजन ने भी भाग लिया। रक्तदान महादान है , इसलिए जीवन में किसी जरूरतमंद की जान बचाने के लिए रक्तदान अवश्य करना चाहिए। बुधवार को लगाये गए इस शिविर में 62 रक्तदाताओं ने ब्लड दिया। ब्लड बैंक एक बस में बनाया हुआ है , जो राज्य - केंद्र सरकार की सभी शर्तों  को पूरा करता है। रोडवेज के जीएम प्रदीप कुमार ने पत्रकारों को बताया कि लायंस क्लब  सहयोग से रक्तदान शिविर लगवाया है। कर्मचारी से लेकर आमजन कोई भी रक्त दे सकता है। रक्तदान महादान है , करीब 300 कर्मचारी उनके विभाग के हैं , लेकिन अपनी इच्छा से कर्मचारी ही नहीं आम नागरिक भी ब्लड दान कर सकता है। लायंस क्लब के सदस्य कर्नल सुनील कुमार ने पत्रकारों को बताया कि उनकी संस्था ने करीब सात माह पहले गुरुग्राम में ब्लड बैंक बनाया है। कम समय में करीब 7 हजार यूनिट रक्त एकत्रित कर चुकी है। हर 3 - 4 दिन में शिविर कहीं न कहीं लगाया जाता है। जरूरतमंदों को या कम दरों पर या फिर गरीबों को पूरी तरह मुफ्त दिया जाता है। 24 घंटे में उनके यहां से कभी भी रक्त लिया जा सकता है। लायंस क्लब इसके अलावा कम फीस में बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के अलावा नेत्र शिविर इत्यादि भी लगवाती रहती है। रोडवेज विभाग नूह  सहयोग से बुधवार को लगाए गए कैम्प में रक्तदाताओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। बाइट;- प्रदीप कुमार जीएम रोडवेज नूह बाइट;- कर्नल सुनील कुमार लायंस क्लब गुरुग्राम बाइट ;- पवन कर्मचारी संवाददाता कासिम खान नूह मेवात Body:संवाददाता नूह मेवात स्टोरी ;- रोडवेज विभाग नूह ने लगवाया रक्तदान शिविर रोडवेज विभाग नूह तथा लायंस ब्लड बैंक की मदद से बस अड्डा परिसर नूह में रक्तदान शिविर लगाया गया। रक्तदान शिविर में रोडवेज विभाग के कर्मचरियों के अलावा आमजन ने भी भाग लिया। रक्तदान महादान है , इसलिए जीवन में किसी जरूरतमंद की जान बचाने के लिए रक्तदान अवश्य करना चाहिए। बुधवार को लगाये गए इस शिविर में 62 रक्तदाताओं ने ब्लड दिया। ब्लड बैंक एक बस में बनाया हुआ है , जो राज्य - केंद्र सरकार की सभी शर्तों  को पूरा करता है। रोडवेज के जीएम प्रदीप कुमार ने पत्रकारों को बताया कि लायंस क्लब  सहयोग से रक्तदान शिविर लगवाया है। कर्मचारी से लेकर आमजन कोई भी रक्त दे सकता है। रक्तदान महादान है , करीब 300 कर्मचारी उनके विभाग के हैं , लेकिन अपनी इच्छा से कर्मचारी ही नहीं आम नागरिक भी ब्लड दान कर सकता है। लायंस क्लब के सदस्य कर्नल सुनील कुमार ने पत्रकारों को बताया कि उनकी संस्था ने करीब सात माह पहले गुरुग्राम में ब्लड बैंक बनाया है। कम समय में करीब 7 हजार यूनिट रक्त एकत्रित कर चुकी है। हर 3 - 4 दिन में शिविर कहीं न कहीं लगाया जाता है। जरूरतमंदों को या कम दरों पर या फिर गरीबों को पूरी तरह मुफ्त दिया जाता है। 24 घंटे में उनके यहां से कभी भी रक्त लिया जा सकता है। लायंस क्लब इसके अलावा कम फीस में बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के अलावा नेत्र शिविर इत्यादि भी लगवाती रहती है। रोडवेज विभाग नूह  सहयोग से बुधवार को लगाए गए कैम्प में रक्तदाताओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। बाइट;- प्रदीप कुमार जीएम रोडवेज नूह बाइट;- कर्नल सुनील कुमार लायंस क्लब गुरुग्राम बाइट ;- पवन कर्मचारी संवाददाता कासिम खान नूह मेवात Conclusion:संवाददाता नूह मेवात स्टोरी ;- रोडवेज विभाग नूह ने लगवाया रक्तदान शिविर रोडवेज विभाग नूह तथा लायंस ब्लड बैंक की मदद से बस अड्डा परिसर नूह में रक्तदान शिविर लगाया गया। रक्तदान शिविर में रोडवेज विभाग के कर्मचरियों के अलावा आमजन ने भी भाग लिया। रक्तदान महादान है , इसलिए जीवन में किसी जरूरतमंद की जान बचाने के लिए रक्तदान अवश्य करना चाहिए। बुधवार को लगाये गए इस शिविर में 62 रक्तदाताओं ने ब्लड दिया। ब्लड बैंक एक बस में बनाया हुआ है , जो राज्य - केंद्र सरकार की सभी शर्तों  को पूरा करता है। रोडवेज के जीएम प्रदीप कुमार ने पत्रकारों को बताया कि लायंस क्लब  सहयोग से रक्तदान शिविर लगवाया है। कर्मचारी से लेकर आमजन कोई भी रक्त दे सकता है। रक्तदान महादान है , करीब 300 कर्मचारी उनके विभाग के हैं , लेकिन अपनी इच्छा से कर्मचारी ही नहीं आम नागरिक भी ब्लड दान कर सकता है। लायंस क्लब के सदस्य कर्नल सुनील कुमार ने पत्रकारों को बताया कि उनकी संस्था ने करीब सात माह पहले गुरुग्राम में ब्लड बैंक बनाया है। कम समय में करीब 7 हजार यूनिट रक्त एकत्रित कर चुकी है। हर 3 - 4 दिन में शिविर कहीं न कहीं लगाया जाता है। जरूरतमंदों को या कम दरों पर या फिर गरीबों को पूरी तरह मुफ्त दिया जाता है। 24 घंटे में उनके यहां से कभी भी रक्त लिया जा सकता है। लायंस क्लब इसके अलावा कम फीस में बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के अलावा नेत्र शिविर इत्यादि भी लगवाती रहती है। रोडवेज विभाग नूह  सहयोग से बुधवार को लगाए गए कैम्प में रक्तदाताओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। बाइट;- प्रदीप कुमार जीएम रोडवेज नूह बाइट;- कर्नल सुनील कुमार लायंस क्लब गुरुग्राम बाइट ;- पवन कर्मचारी संवाददाता कासिम खान नूह मेवात 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.