नूंह: जिले में रोडवेड विभाग और लायंस ब्लड बैंक की मदद से बस अड्डा परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान शिविर में रोडवेज विभाग के कर्मचरियों के अलावा आमजन ने भी भाग लिया. लोगों ने कहा कि रक्तदान महादान है. इसलिए जीवन में किसी जरूरतमंद की जान बचाने के लिए रक्तदान अवश्य करना चाहिए.
लायंस क्लब के सहयोग से लगा रक्तदान शिविर
आपको बता दें कि बुधवार को लगाए गए इस शिविर में 62 रक्तदाताओं ने ब्लड दिया. रोडवेज के जीएम प्रदीप कुमार ने पत्रकारों को बताया कि लायंस क्लब सहयोग से रक्तदान शिविर लगवाया है. कर्मचारी से लेकर आमजन कोई भी रक्त दे सकता है. उन्होंने बताया कि यहां करीब 300 कर्मचारी उनके विभाग के हैं. लेकिन अपनी इच्छा से कर्मचारी ही नहीं आम नागरिक भी ब्लड दान कर सकता है.
'24 घंटे में कभी भी ले सकते हैं ब्लड'
वहीं लायंस क्लब के सदस्य कर्नल सुनील कुमार ने कहा कि उनकी संस्था ने करीब सात महीने पहले गुरुग्राम में ब्लड बैंक बनाया है. कम समय में करीब 7 हजार यूनिट रक्त एकत्रित कर चुकी है. हर 3-4 दिन में शिविर कहीं न कहीं लगाया जाता है. जरूरतमंदों को या कम दरों पर या फिर गरीबों को पूरी तरह मुफ्त दिया जाता है. 24 घंटे में उनके यहां से कभी भी रक्त लिया जा सकता है.
रक्तदाताओं ने कैंप में लिया हिस्सा
उन्होंने बताया कि लायंस क्लब इसके अलावा कम फीस में बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के अलावा नेत्र शिविर इत्यादि भी लगवाती रहती है. रोडवेज विभाग के सहयोग से बुधवार को लगाए गए कैंप में रक्तदाताओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया.
ये भी पढ़ें- कुरूक्षेत्र में भावांतर भरपाई योजना की पड़ताल, किसानों को नहीं मिल पा रहा योजना का ठीक से लाभ