नूंह: आपदा किसी भी समय किसी भी देश, समाज पर आ सकती है. आज पूरा विश्व कोरोना महामारी से ग्रस्त है. इस महामारी का हमला पूरी मानव जाति पर है. इस संकट की घड़ी में मानवता को ध्यान में रखते हुए जरूरतमंदों की मदद के लिए कई लोग और संस्था आगे आए हैं.
उपायुक्त पंकज ने कहा कि लॉकडाउन में आमजन को राहत देने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी संम्भव प्रयास किए जा रहे हैं. जिला ईंट भट्टा एसोसिएशन के प्रधान जवार मंगला व राव दयाराम, पंकज अग्रवाल, मूलचंद गोयल ने 5 लाख नगद की राशि कोरोना पीड़ित की मदद के लिए डीसी पंकज को सौंपी है.
ये भी पढ़िए: चंडीगढ़ में 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आए सामने
इसी कड़ी में जनकल्याण युवा चेतना संगठन के दिनेश नागपाल, गोपाल पंडित , नरेश नंबरदार, दान सिंह कश्यप ,नरेश गोपल ने अपने संगठन की ओर से 21 हजार नगद की राशि सौंपी गई है. उपायुक्त पंकज ने उक्त दोनों एसोसिएशन प्रधानों की इस कार्य के लिए की गई पहल पर धन्यवाद किया है.
उपायुक्त ने कहा कि कोरोना के लिए जो स्थानीय लोग स्वेच्छता से दान करने के लिए आगे आए आ रहे हैं वे वास्तव में मानवता के सच्चे सिपाही का रोल अदा कर रहे हैं. उपायुक्त ने बताया कि आज बैंकों द्वारा जमा ना होने के कारण दोनों सदनों से नगद राशि उनके कार्यालय ने प्राप्त कर ली है जो बाद में बैंक खाते में जमा कराई जाएगी.
ये भी पढ़िए: लॉकडाउनः किसानों को नहीं मिल रहे मजदूर और न आ रही मशीनें, कैसे कटेगी फसल ?