नूंह: जिले में बढ़ते कोरोना के बीच करीब 1,150 आशा वर्कर्स का कोरोना टेस्ट किया जाएगा. ये सभी टेस्ट त्यौहार में मिली तीन की छुट्टियों के दौरान किया जाएगा. ये आशा वर्कर्स कोरोना फ्रंट वारियर्स के रूप में मार्च महीने से लड़ाई लड़ रही हैं.
शनिवार से इन आशा वर्कर्स के सैंपल लेने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि आशा वर्कर यूनियन की तरफ से स्वास्थ्य विभाग को एक आग्रह प्राप्त हुआ था कि उनकी सभी आशा वर्करों का सैंपल कराया जाए. क्योंकि कोरोना पीरियड के दौरान आशा वर्कर घर-घर जाकर सर्वे कर रही हैं.
उन्होंने कहा कि शनिवार, रविवार और सोमवार को लगातार तीन दिन छुट्टियां हैं. 3 दिन की छुट्टियों में सभी आशा वर्कर का कोविड-19 टेस्ट किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पीएचसी और सीएचसी के क्षेत्र के हिसाब से स्वास्थ्य विभाग ने सूची तैयार की है और 1 दिन में तकरीबन 300-400 आशा वर्करों को बुलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- अभय चौटाला ने हरियाणा सरकार को बताया लुटेरों का गिरोह
उन्होंने बताया कि सोमवार तक जिले की सभी आशा वर्करों का कोरोना सैंपल करा दिया जाएगा. शनिवार को अल आफिया सामान्य अस्पताल मांडी खेड़ा परिसर में बड़ी संख्या में आशा वर्कर अपना कोविड कराने के लिए पहुंची है.