ETV Bharat / state
5 साल में 5 बार भी जनता के बीच नहीं गए इंद्रजीत- कैप्टन - captain ajay yadav
गुरुग्राम लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कैप्टन अजय यादव ने राव इंद्रजीत पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राव इंद्रजीत 5 साल में 5 बार भी जनता के बीच नहीं गए और अब वो राष्ट्र के नाम पर वोट मांग रहे हैं.
राव इंद्रजीत पर कैप्टन अजय यादव का वार
By
Published : May 1, 2019, 5:03 PM IST
नूंह: कांग्रेस उम्मीदवार कैप्टन अजय यादव के लिए प्रचार करने पूर्व मंत्री आफताब अहमद मेवात पहुंचे. जहां उन्होंने कई गांवों का दौरा कर अजय यादव के पक्ष में वोट करने की लोगों से अपील की. इस दौरान कैप्टन अजय यादव भी उनके साथ मौजूद रहे.
राव इंद्रजीत पर कैप्टन अजय यादव का वार राव इंद्रजीत पर साधा निशाना
बीजेपी उम्मीदवार राव इंद्रजीत पर निशाना साधते हुए अजय यादव ने कहा कि इंद्रजीत के प्रति लोगों में भारी रोष है. डूंडाहेड़ा गांव में हुए राव इंद्रजीत के विरोध पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि वो सिर्फ वोट मांगने लोगों के बीच आते हैं. पिछले 5 साल में राव इंद्रजीत 5 बार भी जनता के बीच नहीं आए.
'अब राष्ट्र के नाम पर मांग रहे हैं वोट'
अजय यादव ने कहा कि डूंडाहेड़ा गांव में जब इंद्रजीत का विरोध हुआ तो वो राष्ट्र के नाम पर वोट देने की बात करने लगे. तब वो कहा था जब देश के 40 जवान शहीद हुए थे.
आफताब अहमद, पूर्व मंत्री, कांग्रेस 'जुमलेबाज सरकार को जनता सिखाएगी सबक'
पूर्व मंत्री आफताब अहमद ने भी बीजेपी और राव इंद्रजीत पर निशाना साधा. पूर्व मंत्री ने कहा कि जनता मन बना चुकी है कि जुमलेबाज सरकार और लापरवाह सांसद को इस बार सबक सिखाना है.
नूंह: कांग्रेस उम्मीदवार कैप्टन अजय यादव के लिए प्रचार करने पूर्व मंत्री आफताब अहमद मेवात पहुंचे. जहां उन्होंने कई गांवों का दौरा कर अजय यादव के पक्ष में वोट करने की लोगों से अपील की. इस दौरान कैप्टन अजय यादव भी उनके साथ मौजूद रहे.
राव इंद्रजीत पर कैप्टन अजय यादव का वार राव इंद्रजीत पर साधा निशाना
बीजेपी उम्मीदवार राव इंद्रजीत पर निशाना साधते हुए अजय यादव ने कहा कि इंद्रजीत के प्रति लोगों में भारी रोष है. डूंडाहेड़ा गांव में हुए राव इंद्रजीत के विरोध पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि वो सिर्फ वोट मांगने लोगों के बीच आते हैं. पिछले 5 साल में राव इंद्रजीत 5 बार भी जनता के बीच नहीं आए.
'अब राष्ट्र के नाम पर मांग रहे हैं वोट'
अजय यादव ने कहा कि डूंडाहेड़ा गांव में जब इंद्रजीत का विरोध हुआ तो वो राष्ट्र के नाम पर वोट देने की बात करने लगे. तब वो कहा था जब देश के 40 जवान शहीद हुए थे.
आफताब अहमद, पूर्व मंत्री, कांग्रेस 'जुमलेबाज सरकार को जनता सिखाएगी सबक'
पूर्व मंत्री आफताब अहमद ने भी बीजेपी और राव इंद्रजीत पर निशाना साधा. पूर्व मंत्री ने कहा कि जनता मन बना चुकी है कि जुमलेबाज सरकार और लापरवाह सांसद को इस बार सबक सिखाना है.
Intro:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- कैप्टन अजय सिंह यादव के साथ उनकी बहन तथा पूर्व मंत्री आफताब अहमद ने किया गांवों का तूफानी दौरा
गुरुग्राम लोकसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार कैप्टन अजय सिंह यादव की नैया पार करने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की आगामी 4 मई को विशाल जनसभा होगी। राहुल गांधी किस समय और किस जगह पर जनसभा को संबोधित करेंगे , इसे लेकर अभी फैसला होना है। बुधवार को नूंह विधानसभा के गांवों के दौरे से सीधे इसी को तय करने के लिए दिल्ली में आज बैठक के लिए पूर्व बिजली मंत्री अजय सिंह यादव अपनी बहन सेवानिवृत जज निर्मल यादव के हाथ में प्रचार की कमान सौंप कर रवाना हुए। सूत्रों की मानें तो सोहना में राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की जनसभा हो सकती है। नूंह विधानसभा के गांवों में पहली बार पूर्व परिवहन मंत्री आफ़ताब अहमद भी कैप्टन के लिए भीषण गर्मी में वोट मांगते दिखाई दिए।
पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस उम्मीदवार कि भाजपा उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का जगह - जगह विरोध हो रहा है। जनता में भारी रोष उनके प्रति है। इलाके के लोग बिजली - पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए भी तरस रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दस साल से राव इंद्रजीत सिंह सांसद हैं , लेकिन पांच बार भी लोगों के बीच नहीं आये। नूंह में रेल लाने की बात की , तावडू को गुरुग्राम में मिलाने की बात कही , लेकिन कोई भी बात पूरी नहीं की। हम कोशिश करने की बात कहते हैं। जनता से झूठ नहीं बोलते , जुमलेबाजी नहीं करते। राष्ट्रवाद की बात करते हैं ,लेकिन उन्होंने कभी तिरंगा नहीं फहराया। रही बात पीएम नरेंद्र मोदी की तो वो पाकिस्तान में घुसकर मारने की बात कहते हैं। उन्होंने किसी को नहीं मारा , देश की सेना ने मारा है। हमारे 40 जवान शहीद हो गए। कैप्टन अजय सिंह यादव बोले कि अगर वे सांसद बने तो यूनिवर्सिटी , एम्स सहित कई तोहफे इस लोकसभा क्षेत्र को मिलेंगे। कांग्रेस उम्मीदवार ने कहा कि नूंह जिले की तीन विधानसभाओं में उनकी ढाई से तीन लाख की लीड होगी , बाकि 6 विधानसभाओं से भी उनकी जीत जनता के प्यार और समर्थन को देखते हुए निश्चित लग रही है। भाजपा राज में पहलू , रकबर , साहिब जैसे हत्याकांड हुए। कैप्टन ने कहा कि गाय के नाम पर लिंचिंग हो रही है। अहीर और मेव गौपालक हैं। आवारा गायें सड़कों पर घूम रही हैं। इन्हें गौशालाओं - नन्दीशालाओं में क्यों नहीं डाला जा रहा है। इनेलो विधायक नसीम अहमद एवं जेजेपी नेता पूर्व मंत्री मोहमद इलियास के कांग्रेस में शामिल होने पर उन्होंने कहा कि ये आलाकमान का फैसला है। पूर्व मंत्री आफ़ताब अहमद ने कहा कि छतीस बिरादरी का प्यार एवं सहयोग उन्हें मिल रहा है। जुमेलबाजी , झूठ , फरेब , धोखा देने का काम भाजपा करती है। सांसद राव इंद्रजीत को लापरवाही भुगतनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम से कैप्टन अजय सिंह यादव को जिताकर राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी की झोली में यह सीट डालने का काम कांग्रेस करेगी। उनके साथ सोहना विधानसभा से पूर्व उम्मीदवार रोहताश बेदी भी नूंह विधानसभा के आटा , बारोटा , उदाका , छपेड़ा , छछेड़ा , आलदोका , खेड़ा खलीलपुर , बेंसी , गांगोली , बीबीपुर , सुडाका , कैराका , रायपुरी , टाई , रेवासन , रोजकामेव गांवों का दौरा किया। कैप्टन मीटिंग के लिए गांगोली गांव से दिल्ली लौटे तो पूर्व परिवहन मंत्री आफ़ताब अहमद के साथ उम्मीदवार कैप्टन अजय सिंह यादव की बहन निर्मल यादव ने भाई की नैया पार लगाने की जिम्मेवारी संभाल ली।
बाइट;- कैप्टन अजय सिंह यादव कांग्रेस उम्मीदवार गुरुग्राम लोकसभा
बाइट;- आफ़ताब अहमद पूर्व परिवहन मंत्री कांग्रेस
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात
Body:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- कैप्टन अजय सिंह यादव के साथ उनकी बहन तथा पूर्व मंत्री आफताब अहमद ने किया गांवों का तूफानी दौरा
गुरुग्राम लोकसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार कैप्टन अजय सिंह यादव की नैया पार करने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की आगामी 4 मई को विशाल जनसभा होगी। राहुल गांधी किस समय और किस जगह पर जनसभा को संबोधित करेंगे , इसे लेकर अभी फैसला होना है। बुधवार को नूंह विधानसभा के गांवों के दौरे से सीधे इसी को तय करने के लिए दिल्ली में आज बैठक के लिए पूर्व बिजली मंत्री अजय सिंह यादव अपनी बहन सेवानिवृत जज निर्मल यादव के हाथ में प्रचार की कमान सौंप कर रवाना हुए। सूत्रों की मानें तो सोहना में राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की जनसभा हो सकती है। नूंह विधानसभा के गांवों में पहली बार पूर्व परिवहन मंत्री आफ़ताब अहमद भी कैप्टन के लिए भीषण गर्मी में वोट मांगते दिखाई दिए।
पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस उम्मीदवार कि भाजपा उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का जगह - जगह विरोध हो रहा है। जनता में भारी रोष उनके प्रति है। इलाके के लोग बिजली - पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए भी तरस रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दस साल से राव इंद्रजीत सिंह सांसद हैं , लेकिन पांच बार भी लोगों के बीच नहीं आये। नूंह में रेल लाने की बात की , तावडू को गुरुग्राम में मिलाने की बात कही , लेकिन कोई भी बात पूरी नहीं की। हम कोशिश करने की बात कहते हैं। जनता से झूठ नहीं बोलते , जुमलेबाजी नहीं करते। राष्ट्रवाद की बात करते हैं ,लेकिन उन्होंने कभी तिरंगा नहीं फहराया। रही बात पीएम नरेंद्र मोदी की तो वो पाकिस्तान में घुसकर मारने की बात कहते हैं। उन्होंने किसी को नहीं मारा , देश की सेना ने मारा है। हमारे 40 जवान शहीद हो गए। कैप्टन अजय सिंह यादव बोले कि अगर वे सांसद बने तो यूनिवर्सिटी , एम्स सहित कई तोहफे इस लोकसभा क्षेत्र को मिलेंगे। कांग्रेस उम्मीदवार ने कहा कि नूंह जिले की तीन विधानसभाओं में उनकी ढाई से तीन लाख की लीड होगी , बाकि 6 विधानसभाओं से भी उनकी जीत जनता के प्यार और समर्थन को देखते हुए निश्चित लग रही है। भाजपा राज में पहलू , रकबर , साहिब जैसे हत्याकांड हुए। कैप्टन ने कहा कि गाय के नाम पर लिंचिंग हो रही है। अहीर और मेव गौपालक हैं। आवारा गायें सड़कों पर घूम रही हैं। इन्हें गौशालाओं - नन्दीशालाओं में क्यों नहीं डाला जा रहा है। इनेलो विधायक नसीम अहमद एवं जेजेपी नेता पूर्व मंत्री मोहमद इलियास के कांग्रेस में शामिल होने पर उन्होंने कहा कि ये आलाकमान का फैसला है। पूर्व मंत्री आफ़ताब अहमद ने कहा कि छतीस बिरादरी का प्यार एवं सहयोग उन्हें मिल रहा है। जुमेलबाजी , झूठ , फरेब , धोखा देने का काम भाजपा करती है। सांसद राव इंद्रजीत को लापरवाही भुगतनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम से कैप्टन अजय सिंह यादव को जिताकर राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी की झोली में यह सीट डालने का काम कांग्रेस करेगी। उनके साथ सोहना विधानसभा से पूर्व उम्मीदवार रोहताश बेदी भी नूंह विधानसभा के आटा , बारोटा , उदाका , छपेड़ा , छछेड़ा , आलदोका , खेड़ा खलीलपुर , बेंसी , गांगोली , बीबीपुर , सुडाका , कैराका , रायपुरी , टाई , रेवासन , रोजकामेव गांवों का दौरा किया। कैप्टन मीटिंग के लिए गांगोली गांव से दिल्ली लौटे तो पूर्व परिवहन मंत्री आफ़ताब अहमद के साथ उम्मीदवार कैप्टन अजय सिंह यादव की बहन निर्मल यादव ने भाई की नैया पार लगाने की जिम्मेवारी संभाल ली।
बाइट;- कैप्टन अजय सिंह यादव कांग्रेस उम्मीदवार गुरुग्राम लोकसभा
बाइट;- आफ़ताब अहमद पूर्व परिवहन मंत्री कांग्रेस
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात
Conclusion:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- कैप्टन अजय सिंह यादव के साथ उनकी बहन तथा पूर्व मंत्री आफताब अहमद ने किया गांवों का तूफानी दौरा
गुरुग्राम लोकसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार कैप्टन अजय सिंह यादव की नैया पार करने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की आगामी 4 मई को विशाल जनसभा होगी। राहुल गांधी किस समय और किस जगह पर जनसभा को संबोधित करेंगे , इसे लेकर अभी फैसला होना है। बुधवार को नूंह विधानसभा के गांवों के दौरे से सीधे इसी को तय करने के लिए दिल्ली में आज बैठक के लिए पूर्व बिजली मंत्री अजय सिंह यादव अपनी बहन सेवानिवृत जज निर्मल यादव के हाथ में प्रचार की कमान सौंप कर रवाना हुए। सूत्रों की मानें तो सोहना में राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की जनसभा हो सकती है। नूंह विधानसभा के गांवों में पहली बार पूर्व परिवहन मंत्री आफ़ताब अहमद भी कैप्टन के लिए भीषण गर्मी में वोट मांगते दिखाई दिए।
पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस उम्मीदवार कि भाजपा उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का जगह - जगह विरोध हो रहा है। जनता में भारी रोष उनके प्रति है। इलाके के लोग बिजली - पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए भी तरस रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दस साल से राव इंद्रजीत सिंह सांसद हैं , लेकिन पांच बार भी लोगों के बीच नहीं आये। नूंह में रेल लाने की बात की , तावडू को गुरुग्राम में मिलाने की बात कही , लेकिन कोई भी बात पूरी नहीं की। हम कोशिश करने की बात कहते हैं। जनता से झूठ नहीं बोलते , जुमलेबाजी नहीं करते। राष्ट्रवाद की बात करते हैं ,लेकिन उन्होंने कभी तिरंगा नहीं फहराया। रही बात पीएम नरेंद्र मोदी की तो वो पाकिस्तान में घुसकर मारने की बात कहते हैं। उन्होंने किसी को नहीं मारा , देश की सेना ने मारा है। हमारे 40 जवान शहीद हो गए। कैप्टन अजय सिंह यादव बोले कि अगर वे सांसद बने तो यूनिवर्सिटी , एम्स सहित कई तोहफे इस लोकसभा क्षेत्र को मिलेंगे। कांग्रेस उम्मीदवार ने कहा कि नूंह जिले की तीन विधानसभाओं में उनकी ढाई से तीन लाख की लीड होगी , बाकि 6 विधानसभाओं से भी उनकी जीत जनता के प्यार और समर्थन को देखते हुए निश्चित लग रही है। भाजपा राज में पहलू , रकबर , साहिब जैसे हत्याकांड हुए। कैप्टन ने कहा कि गाय के नाम पर लिंचिंग हो रही है। अहीर और मेव गौपालक हैं। आवारा गायें सड़कों पर घूम रही हैं। इन्हें गौशालाओं - नन्दीशालाओं में क्यों नहीं डाला जा रहा है। इनेलो विधायक नसीम अहमद एवं जेजेपी नेता पूर्व मंत्री मोहमद इलियास के कांग्रेस में शामिल होने पर उन्होंने कहा कि ये आलाकमान का फैसला है। पूर्व मंत्री आफ़ताब अहमद ने कहा कि छतीस बिरादरी का प्यार एवं सहयोग उन्हें मिल रहा है। जुमेलबाजी , झूठ , फरेब , धोखा देने का काम भाजपा करती है। सांसद राव इंद्रजीत को लापरवाही भुगतनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम से कैप्टन अजय सिंह यादव को जिताकर राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी की झोली में यह सीट डालने का काम कांग्रेस करेगी। उनके साथ सोहना विधानसभा से पूर्व उम्मीदवार रोहताश बेदी भी नूंह विधानसभा के आटा , बारोटा , उदाका , छपेड़ा , छछेड़ा , आलदोका , खेड़ा खलीलपुर , बेंसी , गांगोली , बीबीपुर , सुडाका , कैराका , रायपुरी , टाई , रेवासन , रोजकामेव गांवों का दौरा किया। कैप्टन मीटिंग के लिए गांगोली गांव से दिल्ली लौटे तो पूर्व परिवहन मंत्री आफ़ताब अहमद के साथ उम्मीदवार कैप्टन अजय सिंह यादव की बहन निर्मल यादव ने भाई की नैया पार लगाने की जिम्मेवारी संभाल ली।
बाइट;- कैप्टन अजय सिंह यादव कांग्रेस उम्मीदवार गुरुग्राम लोकसभा
बाइट;- आफ़ताब अहमद पूर्व परिवहन मंत्री कांग्रेस
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात