ETV Bharat / state

नूंह: तेज रफ्तार ट्राला की टक्कर से बच्ची की मौत, वन विभाग की नर्सरी में मिला एक व्यक्ति का शव - नूंह में दो लोगों की मौत

नूंह में दो लोगों की मौत की खबर सामने आई है. एक खबर नूंह उपमंडल के अंतर्गत घुसपैठी गांव के केएमपी मार्ग से है, जहां एक छोटी सी बच्ची को एक ट्राला ने टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरी खबर में वन विभाग की नर्सरी में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है.

road accident in nuh
नूंह में दो लोगों की मौत
author img

By

Published : Jan 20, 2023, 8:02 PM IST

नूंह: शुक्रवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रोला की टक्कर लगने से पांच वर्षीय बच्ची की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना उपमंडल के अंतर्गत घुसपैठी गांव सीमा के केएमपी मार्ग पर हुई है. वहीं दुर्घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने केएमपी मार्ग पर जाम लगा दिया. जाम की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और किसी तरह ग्रामीणों को शांत कराकर मार्ग से जाम को खुलवाया है.

घुसपैठी निवासी जमशेद ने बताया कि केएमपी मार्ग के पास ही उनके खेत हैं. शुक्रवार सुबह 9 बजे के करीब उनकी 5 वर्षीय बच्ची आफिया कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे के किनारे पर खड़ी थी. उसी दौरान मानेसर की ओर से तेज रफ्तार एक ट्रॉला आया जिसने नवासी आफिया को सीधी टक्कर मार दी. टक्कर लगने से बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं चालक वाहन को लेकर मौके से फरार हो गया.

ट्रॉला चालक के फरार होने से गुस्साए ग्रामीणों ने मार्ग पर जाम लगा दिया. जाम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने ग्रामीणों को समझाया तो करीब आधे घंटे के बाद जाम खोल दिया गया. पीड़ित जमशेद के बयान पर सदर थाना पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

वन विभाग की नर्सरी में मिला एक व्यक्ति का शव: उपमंडल के अंतर्गत केएमपी धुलावट टोल प्लाजा के साथ नूंह वन विभाग की नर्सरी में शुक्रवार को एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई में जुट गई. आशंका जताई गई है कि अज्ञात व्यक्ति की हत्या कर शव को फेंका गया है. पुलिस मौके से मिले सबूतों के आधार पर मृतक की पहचान करने में जुटी है.

कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे के धुलावट टोल प्लाजा के साथ वन विभाग की नर्सरी में कार्यरत कर्मचारी जमालु ने बताया कि शुक्रवार दोपहर 1 बजे के करीब वह पौधों को पानी देने के लिए पाइप फैला रहा था. तभी मार्ग के ढलान में बने एक गड्ढे में एक व्यक्ति के पैर दिखाई दिए. नजदीक पहुंचे तो पता अज्ञात व्यक्ति का शव था. उन्होंने अन्य साथी कर्मचारियों की मदद से नजदीकी ट्रैफिक थाना पुलिस में सूचना दी. नर्सरी में शव मिलने से हड़कंप मच गया.

यह भी पढ़ें-कालांवाली फायरिंग केस: जग्गा गैंग के 3 बदमाश गिरफ्तार, अब तक 5 आरोपियों को दबोचा

इस दौरान मौके पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई. सूचना मिलने पर सदर थाना और तावडू सीआईए पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची. पुलिस को मृतक व्यक्ति की जेब से एक डायरी मिली है. इसके अलावा मौके पर अन्य सबूतों को जुटाकर पुलिस जांच में जुटी है. आशंका जताई है कि व्यक्ति की हत्या कर शव को यहां पर फेंका गया है.

वहीं तावडू सदर थाना प्रभारी अरविंद कुमार का कहना है कि शुक्रवार को केएमपी मार्ग के साथ एक व्यक्ति के शव मिलने की सूचना मिली. व्यक्ति की आयु 36 से 40 के बीच है, जिसकी पहचान नहीं हो सकी है. फॉरेंसिक टीम को सूचना दे दी गई है. पुलिस गहनता से जांच में जुटी है. नियमानुसार उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही हैं.

नूंह: शुक्रवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रोला की टक्कर लगने से पांच वर्षीय बच्ची की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना उपमंडल के अंतर्गत घुसपैठी गांव सीमा के केएमपी मार्ग पर हुई है. वहीं दुर्घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने केएमपी मार्ग पर जाम लगा दिया. जाम की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और किसी तरह ग्रामीणों को शांत कराकर मार्ग से जाम को खुलवाया है.

घुसपैठी निवासी जमशेद ने बताया कि केएमपी मार्ग के पास ही उनके खेत हैं. शुक्रवार सुबह 9 बजे के करीब उनकी 5 वर्षीय बच्ची आफिया कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे के किनारे पर खड़ी थी. उसी दौरान मानेसर की ओर से तेज रफ्तार एक ट्रॉला आया जिसने नवासी आफिया को सीधी टक्कर मार दी. टक्कर लगने से बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं चालक वाहन को लेकर मौके से फरार हो गया.

ट्रॉला चालक के फरार होने से गुस्साए ग्रामीणों ने मार्ग पर जाम लगा दिया. जाम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने ग्रामीणों को समझाया तो करीब आधे घंटे के बाद जाम खोल दिया गया. पीड़ित जमशेद के बयान पर सदर थाना पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

वन विभाग की नर्सरी में मिला एक व्यक्ति का शव: उपमंडल के अंतर्गत केएमपी धुलावट टोल प्लाजा के साथ नूंह वन विभाग की नर्सरी में शुक्रवार को एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई में जुट गई. आशंका जताई गई है कि अज्ञात व्यक्ति की हत्या कर शव को फेंका गया है. पुलिस मौके से मिले सबूतों के आधार पर मृतक की पहचान करने में जुटी है.

कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे के धुलावट टोल प्लाजा के साथ वन विभाग की नर्सरी में कार्यरत कर्मचारी जमालु ने बताया कि शुक्रवार दोपहर 1 बजे के करीब वह पौधों को पानी देने के लिए पाइप फैला रहा था. तभी मार्ग के ढलान में बने एक गड्ढे में एक व्यक्ति के पैर दिखाई दिए. नजदीक पहुंचे तो पता अज्ञात व्यक्ति का शव था. उन्होंने अन्य साथी कर्मचारियों की मदद से नजदीकी ट्रैफिक थाना पुलिस में सूचना दी. नर्सरी में शव मिलने से हड़कंप मच गया.

यह भी पढ़ें-कालांवाली फायरिंग केस: जग्गा गैंग के 3 बदमाश गिरफ्तार, अब तक 5 आरोपियों को दबोचा

इस दौरान मौके पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई. सूचना मिलने पर सदर थाना और तावडू सीआईए पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची. पुलिस को मृतक व्यक्ति की जेब से एक डायरी मिली है. इसके अलावा मौके पर अन्य सबूतों को जुटाकर पुलिस जांच में जुटी है. आशंका जताई है कि व्यक्ति की हत्या कर शव को यहां पर फेंका गया है.

वहीं तावडू सदर थाना प्रभारी अरविंद कुमार का कहना है कि शुक्रवार को केएमपी मार्ग के साथ एक व्यक्ति के शव मिलने की सूचना मिली. व्यक्ति की आयु 36 से 40 के बीच है, जिसकी पहचान नहीं हो सकी है. फॉरेंसिक टीम को सूचना दे दी गई है. पुलिस गहनता से जांच में जुटी है. नियमानुसार उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.