ETV Bharat / state

बाइक पर जा रहे मां-बेटे की सड़क दुर्घटना में मौत, अन्य दो बच्चे घायल - mother and son died,

बड़कली-पुन्हाना रोड पर सड़क दुर्घटना में मां-बेटे की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं दो छोटे बच्चे भी गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल तीन साल के बच्चे का इलाज दिल्ली में चल रहा है. वहीं घायल एक साल की बच्ची का प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल ने छुट्टी दे दी है.

सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत
author img

By

Published : Feb 23, 2019, 6:35 PM IST

Updated : Feb 23, 2019, 7:34 PM IST

नूहमेवात: हथनगांव की रहने वाली वरीसा (34) अपने तीन बच्चे मुर्शरफ (15), वकास (3), खुशनुमा (1) के साथ बाइक पर अपने मायके शाहचौखा गांव जा रही थी. बाइक वरीसा का बेटा मुर्शरफ चला रहा था. जब भूरियाकी गांव समीप पहुंचे तो बड़कली की ओर से तेज रफ्तार में आ रही पिकअप गाड़ी ने बाइक में सामने से टक्कर मार दी. हादसे में वरीसा सहित उसके तीन बच्चे मुर्शरफ, वकास, खुशनुमा गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में वरीसा व उसके बड़े बेटे मुर्शरफ ने रास्ते में दम तोड़ दिया.

सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत


वहीं पिकअप चालक हादसे को अंजाम देकर पिकअप सहित मौके से फरार हो गया. हादसे को देख मौके पर पहुंचे लोगों ने घायलों को उठाकर मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना किया. पुलिस ने मृतक मां-बेटे का जिला नागरिक अस्पताल मांडीखेड़ा में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. मामला शुक्रवार शाम का है. पुन्हाना पुलिस मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है.

नूहमेवात: हथनगांव की रहने वाली वरीसा (34) अपने तीन बच्चे मुर्शरफ (15), वकास (3), खुशनुमा (1) के साथ बाइक पर अपने मायके शाहचौखा गांव जा रही थी. बाइक वरीसा का बेटा मुर्शरफ चला रहा था. जब भूरियाकी गांव समीप पहुंचे तो बड़कली की ओर से तेज रफ्तार में आ रही पिकअप गाड़ी ने बाइक में सामने से टक्कर मार दी. हादसे में वरीसा सहित उसके तीन बच्चे मुर्शरफ, वकास, खुशनुमा गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में वरीसा व उसके बड़े बेटे मुर्शरफ ने रास्ते में दम तोड़ दिया.

सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत


वहीं पिकअप चालक हादसे को अंजाम देकर पिकअप सहित मौके से फरार हो गया. हादसे को देख मौके पर पहुंचे लोगों ने घायलों को उठाकर मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना किया. पुलिस ने मृतक मां-बेटे का जिला नागरिक अस्पताल मांडीखेड़ा में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. मामला शुक्रवार शाम का है. पुन्हाना पुलिस मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है.


---------- Forwarded message ---------
From: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>
Date: Sat 23 Feb, 2019, 15:29
Subject: Fwd: R_HR_ accidents _ mout _ MEWAT _ 23-2-18 _ script & story 1s
To: BHUPINDER KUMAR JISHTU <bhupinderkumar@etvbharat.com>



---------- Forwarded message ---------
From: Kasim Khan <kasim.khan.mewat@gmail.com>
Date: Sat 23 Feb, 2019, 15:25
Subject: R_HR_ accidents _ mout _ MEWAT _ 23-2-18 _ script & story 1s
To: Haryana Desk <haryanadesk@etvbharat.com>


tv news mewat 

sir file ftp  par bhej di hai ji , , , , ,
 
संवाददाता नूंह मेवात। 

स्टोरी ;-  बाइक पर जा रहे मां-बेटे की सड़क दुर्घटना में मौत, दो बच्चे भी घायल

बड़कली-पुन्हाना रोड पर सड़क दुर्घटना में मां-बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दो छोटे बच्चे भी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल तीन साल के बच्चे का इलाज दिल्ली में चल रहा है। वहीं घायल एक साल की बच्ची का प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी है। पुलिस ने मृतक मां-बेटे का जिला नागरिक अस्पताल मांडीखेड़ा में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। मामला शुक्रवार शाम चार बजे का है। हथनगांव की रहने वाली वरीसा (34) अपने तीन बच्चे मुर्शरफ (15), वकास (3), खुशनुमा (1) के साथ बाइक पर अपने मायके शाहचौखा गांव जा रही थी। बाइक वरीसा का बेटा मुर्शरफ चला रहा था। जब भूरियाकी गांव समीप पहुंचे तो बड़कली की ओर से तेज रफ्तार में आ रही पिकअप गाड़ी ने बाइक में सामने से टक्कर मार दी। हादसे में वरीसा सहित उसके तीन बच्चे मुर्शरफ, वकास, खुशनुमा गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं पिकअप चालक हादसे को अंजाम देकर पिकअप सहित मौके से फरार हो गया। हादसे को देख मौके पर पहुंचे लोगों ने घायलों को उठाकर मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना किया। घायलों में वरीसा व उसके बड़े बेटे मुर्शरफ ने रास्ते में दम तोड़ दिया। वहीं तीन वर्षीय वकास को मेडिकल कॉलेज से दिल्ली के लिए रेफर कर दिया। वहीं पुन्हाना पुलिस ने इस मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।  

बाइट ;- अख्तर हुसैन मृतक परिजन। 
बाइट ;- खुर्शीद अहमद हथनगांव सरपंच। 

संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात।  

          Thanks & Regards ---

           Kasim Khan Mewat

           Mob.+919416103259, +91 9050976800


Last Updated : Feb 23, 2019, 7:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.