नूंह: पुन्हाना पुलिस ने अवैध हथियारों के बल पर राहगीरों को लूटने की कोशिश कर रहे चार बदमाशों गिरफ्तार किया है. बदमाशों से एक मोटर साइकिल, दो लोहे की रोड और अन्य हथियार बरामद हुए हैं.
डीएसपी सुधीर तनेजा ने बताया कि 4 अक्टूबर को गश्त के दौरान गुप्तचर द्वारा सूचना मिली कि 4 नौजवान लड़के टूंडलाका गांव के पास मेन रोड पर राहगीरों के आगे मोटरसाइकिल लगाकर हथियारों के बल पर राहगीरों को लूटने की कोशिश कर रहे हैं.
जिस सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए चार बदमाशों को एक मोटर साइकिल और दो लोहे की रोड के साथ काबू किया. पूछताछ पर एक शख्स ने अपना नाम सरजीत पुत्र रावा, दूसरे शख्स ने शकील पुत्र अयूब, तीसरे शख्स ने अपना नाम तैयब पुत्र सुलेमान सभी निवासी थलचाना राजस्थान और चौथे शख्स ने अपना नाम केशव पुत्र राम प्रसाद निवासी से सहशन जिला भरतपुर राजस्थान बताया.
ये भी पढ़ें- राहुल गांधी पहले देखें राजस्थान के किसानों की हालत-कृषि मंत्री
पुलिस ने चारों बदमाशों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपियों ने गहनता में गुरुग्राम, नूंह और अन्य जिलों में करीब तीन दर्जन चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम देना कबूल किया. आरोपियों से मुकदमें के संबंध में और अधिक गहनता से पूछताछ की जा रही है.