महेंद्रगढ़: अटेली कनीना सड़क मार्ग पर रेहड़ी चालक और खरीदार के बीच हुए झगड़े के कारण एक युवक की मौत के मामले को लेकर पुलिस ने हत्या के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार करके उन्हें न्यायालय में पेश किया जहां से 1 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया हैं.
बताया जा रहा है बुधवार को देर रात गांव उनिदा के चार युवकों ने केजीएस होटल के समीप रेहड़ी चालक के बीच डिस्पोजल गिलास लेने के मामले को लेकर आपसी कहा सुनी हुई बात इतनी बढ़ गई की उनके बीच मारपीट और ताबड़तोड़ हमले होने लगे जिसके कारण उनिदा निवासी अजीत गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें:अटेली विधानसभा में किसान की कड़वी जलकर राख
पुलिस ने उनिदा निवासी नवीन की शिकायत पर 2 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी थी. पुलिस ने इस मामले में उत्तर प्रदेश के जिला मेरठ के गांव कीनानगर निवासी अरुण और जिला रेवाड़ी के गांव औलाट निवासी जितेंद्र को हत्या के आरोप में गिरफ्तार करके उन्हें न्यायालय में पेश किया जहां से पूछताछ के लिए 1 दिन का रिमांड पर लिया गया.