महेंद्रगढ़: अटेली विधानसभा क्षेत्र के गांवों में किसानों के खेतों से नोजल चोरी के मामले पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए हैं. करीब दर्जनों चोरी की वारदात होने के बावजूद भी पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है तो वहीं नोजल चोर गिरोह सरेआम घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.
अगर पिछले दो दिन की बात करें तो अज्ञात चोरों ने नीरपुर राजपूत के किसानों के खेतों से करीब 60 फव्वारा नोजल चुराए, तो बीती रात गांव सैदपुर के लगभग 8 किसानों के खेतों से 113 नोजल चुराकर चोर रफूचक्कर हो गए.
पीड़ित किसानों ने इस संबंध में अटेली पुलिस थाने में शिकायत देकर कार्रवाई करने की मांग की है. पुलिस ने किसानों की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी.
वहीं प्रतिदिन चोरी की घटनाओं को बढ़ता देखकर क्षेत्र का किसान चिंतित है क्योंकि एक फव्वारा सेट की नोजल लगभग 400 रुपये की आती है. किसान को फसल में मुनाफा कम चोरी की घटनाओं से नुकसान अधिक हो रहा है.
ये भी पढ़ें- फतेहाबाद में धान चोरी करने वाले 5 चोर गिरफ्तार
क्षेत्र के किसानों ने पुलिस प्रशासन से गश्त बढ़ाने की मांग की है ताकि चोरी की घटनाओं पर अंकुश लग सके. वहीं इस मामले को लेकर जब थाना प्रभारी से बात की गई तो थाना प्रभारी ने कैमरे के सामने बोलने से साफ मना कर दिया. ऐसे में देखना होगा धरतीपुत्र के खेत से लगातार चोरी हो रहे यंत्रों का पुलिस पता लगा पाती है या फिर किसान हर तरफ से मार झेलता रहेगा.