महेंद्रगढ़: बुधवार को देर रात हुई बरसात से मौसम में काफी बदलाव देखने को मिला. वहीं सुबह सर्दी की वजह से फसल पर पाला जमा हुआ नजर आया और साथ ही तापमान में भी कुछ गिरावट दर्ज की गई है. एक तरफ जहां जिले का अधिकतम तापमान 22 डिग्री दर्ज किया गया, वहीं आज इसके 19 डिग्री रहने की संभावना है. जबकि न्यूनतम तापमान करीब 7 डिग्री दर्ज किया गया था.
किसानों की माने तो यह बरसात गेहूं, चना और अगेती फसलों के लिए बेहद लाभकारी है. जबकि सरसों की फसल को नुकसान हो सकता है, क्योंकि सरसों की फसल लगभग पक चुकी है. साथ ही किसानों ने बताया कि देर रात को हुई हल्की बरसात और सुबह फसलों पर जमे पाले के कारण खेतों में खड़ी फसल को ज्यादा सिंचाई की जरूरत भी नहीं पड़ेगी.