ETV Bharat / state

हिसारः  आज अमित शाह को काले झंडे दिखाकर विरोध करेंगे किसान

जिले में आज होने वाली शाह की जनसभा को लेकर किसान रोष में हैं. जिसे लेकर किसान यूनियन ने बैठक की और शाह के विरोध का फैसला लिया.

किसान यूनियन की बैठक
author img

By

Published : May 9, 2019, 11:25 PM IST

Updated : May 10, 2019, 12:10 AM IST

हिसार: नारनौंद के गांव मिलकपुर में भारतीय किसान यूनियन की एक मीटिंग हुई. इस मीटिंग की अध्यक्षता जिला प्रधान प्रदीप कुमार ने की और मीटिंग में फैसला लिया गया कि सभी लोग बरवाला में आज अमित शाह की होने वाली जनसभा का विरोध करेंगे.

'बीजेपी ने नहीं पूरा किया एक भी वादा'
किसान यूनियन का कहना कि जिन मुद्दों पर बीजेपी सरकार ने 2014 में वोट मांगें, वो आज तक पूरे नहीं हुए. स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करने की बात कही गई. लेकिन वो भी लागू नहीं की गई. उनका कहना है कि अब वो किसी की बातों में आने वाले नहीं हैं.

क्लिक कर देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: विरोधी पार्टियों की बयानबाजी बीजेपी को पहुंचा रही फायदा: बराला

'शाह को दिखाएंगे काले झंडे'
उन्होंने ये भी कहा कि कल शाह की रैली के दौरान अगर उन्हें काले झंडे भी दिखाने पड़े तो वो पीछे नहीं हटेंगे.

हिसार: नारनौंद के गांव मिलकपुर में भारतीय किसान यूनियन की एक मीटिंग हुई. इस मीटिंग की अध्यक्षता जिला प्रधान प्रदीप कुमार ने की और मीटिंग में फैसला लिया गया कि सभी लोग बरवाला में आज अमित शाह की होने वाली जनसभा का विरोध करेंगे.

'बीजेपी ने नहीं पूरा किया एक भी वादा'
किसान यूनियन का कहना कि जिन मुद्दों पर बीजेपी सरकार ने 2014 में वोट मांगें, वो आज तक पूरे नहीं हुए. स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करने की बात कही गई. लेकिन वो भी लागू नहीं की गई. उनका कहना है कि अब वो किसी की बातों में आने वाले नहीं हैं.

क्लिक कर देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: विरोधी पार्टियों की बयानबाजी बीजेपी को पहुंचा रही फायदा: बराला

'शाह को दिखाएंगे काले झंडे'
उन्होंने ये भी कहा कि कल शाह की रैली के दौरान अगर उन्हें काले झंडे भी दिखाने पड़े तो वो पीछे नहीं हटेंगे.

NEWS BY - SAJJAN KUMAR / HISAR
SLUG - KISAN UNION PROTEST AMIT SAH
TOTAL FILE - 08
FEED PATH - LINKS


नारनौंद न्यूज़ -- भारतीय किसान यूनियन की गांव मिलकपुर में हुई मीटिंग
भारतीय किसान यूनियन ने 10 तारीख को बरवाला [हिसार ] रैली में अमित शाह का विरोध करने का किया फैसला - प्रदीप कुमार 
बीजेपी द्वारा किसानों की मांगों को न मानने के कारण किया विरोध का फैसला-- प्रदीप कुमार 

     एंकर ---आज नारनौंद के गांव मिलकपुर में भारतीय किसान यूनियन की एक मीटिंग हुई मीटिंग की अध्यक्षता जिला प्रधान प्रदीप कुमार ने की और मीटिंग में फैसला लिया गया कि कल बरवाला के अंदर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आ रहे हैं उसको देखते हुए हम कल बरवाला में अमित शाह की रैली में विरोध प्रदर्शन करेंगे और काले झंडे दिखाएंगे

       किसान यूनियन के जिला प्रधान प्रदीप कुमार ने कहा कि आज मीटिंग में फैसला लिया गया है कि 10 तारीख को बरवाला  के अंदर अमित शाह जी आ रहे हैं हम किसानों की मांगों को लेकर अमित शाह का पुरजोर विरोध करेगी चाहे हमें काले झंडे दिखाने पड़े या और रास्ता अपनाना पड़े हम अमित शाह की रैली में विरोध प्रदर्शन करेंगे और और हम गांव गांव जा रहे हैं और लोगों को समझा रहे हैं की  विरोध प्रदर्शन करना है कोई भी कदम उठाना पड़े हम पीछे नहीं हटेंगे
         जिला प्रधान प्रदीप ने कहा कि 2014 के इलेक्शन के अंदर बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र के अंदर स्वामीनाथन आयोग रिपोर्ट लागू करने की बात कही  गई थी लेकिन रिपोर्ट लागू नहीं की गई इसी तरह बाजरा व  सरसों नाममात्र रेट पर खरीदी गई और ट्यूबल कनेक्शन देने की बात है तो सरकार ने 30 हजार  भी ले  चुकी है लेकिन आज तक कनेक्शन उपलब्ध नहीं करवाए गए और 2 अक्टूबर को सरकार के साथ सात  मांगों पर सहमति हुई थी लेकिन वह मांग भी सरकार ने आज तक पूरी नहीं की है इन सभी बातों को लेकर किसान यूनियन बरवाला के अंदर अमित शाह का विरोध करेगी
1 बाइट -- प्रदीप   जिला प्रधान किसान यूनियन 
2 कट शॉट -- मीटिंग व् प्रदर्शन  किसान यूनियन 





Last Updated : May 10, 2019, 12:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.