महेंद्रगढ़: मंगलवार को जिला पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए एक किडनैपर(kidnapper) को पकड़ा जो राजस्थान के झुंझुनूं से एक युवती का अपहरण कर हरियाणा में दाखिल हुआ था. हरियाणा पुलिस को झुंझुनूं थाने से नारनौल के कंट्रोल रूम में फोन आया था कि एक युवक युवती का अपहरण कर हरियाणा की तरफ आ रहा है. जिसके बाद जिला पुलिस ने नाकाबंदी कर चैकिंग शुरू की और अपहरणकर्ता को धर दबोचा.
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान के झुंझुनूं थाने से कंट्रोल रूम नारनौल में फोन आया था कि उनके इलाके से एक युवक लड़की को जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर हरियाणा की तरफ आ रहा है. इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए जिले के सभी थाना प्रबंधकों और चौकी इंचार्ज को जिले में नाकाबंदी कर सभी वाहनों की सख्ती से चैकिंग के निर्देश दिए गए.
ये भी पढ़ें: यमुनानगर: RTA कर्मचारी को बंधक बनाकर मारपीट, जब्त ट्रक को छुड़वा ले गए बदमाश
इस मामले में गहली चौकी इंचार्ज ने नाकाबंदी कर वहां चैकिंग के दौरान लड़की को सकुशल बरामद कर लिया. चौकी इंचार्ज महेश यादव ने बताया कि अपहरणकर्ता लड़की को अपने नीजी वाहन में किडनैप करके ले जा रहा था जिसे नाकाबंदी कर पकड़ लिया गया. फिलहाल हरियाणा पुलिस ने युवती और अपहरणकर्ताओं को राजस्थान पुलिस को सौंप दिया है जिसके बाद राजस्थान पुलिस ने हरियाणा पुलिस का आभार व्यक्त किया है.