ETV Bharat / state

बस में छेड़छाड़ से परेशान होकर लड़कियों ने छोड़ी पढ़ाई, अलग से 'छात्रा रोडवेज बस' चलाने की मांग

नारनौल में छात्राओं ने बस में हो रही छेड़छाड़ से परेशान होकर सरकार से छात्राओं के लिए अलग बस चलाने की मांग की है. अलग से रोडवेज बस नहीं चलने की सूरत में मजबूरन लड़कियों को पढ़ाई बंद करने पड़ेगी.

author img

By

Published : Jul 30, 2019, 5:11 PM IST

Updated : Jul 30, 2019, 5:25 PM IST

eve teasing in bus

महेंद्रगढ़: नारनौल के धौलेड़ा रूट पर रोजाना करीब 150 छात्राएं नारनौल शहर के शिक्षण संस्थानों में शिक्षा ग्रहण करने के लिए आ रही हैं. इस रूट पर सुबह एक ही रोडवेज बस नांगल चौधरी वाया धौलेड़ा होते हुए नारनौल आती है. इस बस में आवारा किस्म के युवक छात्राओं से बदतमीजी व छेड़छाड़ करते हैं.

यहां देखें वीडियो.

इसी बात से तंग आकर इस रूट की छात्राएं बस स्टैंड स्थित रोडवेज के कार्यलय पहुंची. जीएम की अनुपस्थिति में वह सीआई से मिली और अपनी पीड़ा व्यक्त की. छात्राओं का कहना था कि रोडवेज विभाग अलग से छात्राओं के लिए 'छात्रा रोडवेज बस' इस रूट पर चलाएं. ऐसा नहीं होता है तो मजबूरन उन्हें पढ़ाई बंद करनी पड़ेगी. छात्राओं की इस पीड़ा को सुनने के बाद सीआई सतीश कुमार ने कहा कि इस रूट पर पहले से ही एक बस चल रही है. रोडवेज में बसों भी कमी है परंतु छात्राओं की समस्या को देखते हुए जल्द ही स्पेशल बस चलाने का प्रयास किया जाएगा.

एक तरफ प्रदेश सरकार बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने पर जोर दे रही है. दूसरी तरफ छात्राओं का शिक्षण संस्थानों तक पहुंचना ही युद्ध लड़ने के बराबर हो गया है. आवारा लड़कों की गलत हरकतों से परेशान होकर अनेक लड़कियों ने शिक्षण संस्थानों में आना ही छोड़ दिया है. अगर हालात ऐसे ही रहे तो कैसे पढ़ेंगी बेटियां ?

महेंद्रगढ़: नारनौल के धौलेड़ा रूट पर रोजाना करीब 150 छात्राएं नारनौल शहर के शिक्षण संस्थानों में शिक्षा ग्रहण करने के लिए आ रही हैं. इस रूट पर सुबह एक ही रोडवेज बस नांगल चौधरी वाया धौलेड़ा होते हुए नारनौल आती है. इस बस में आवारा किस्म के युवक छात्राओं से बदतमीजी व छेड़छाड़ करते हैं.

यहां देखें वीडियो.

इसी बात से तंग आकर इस रूट की छात्राएं बस स्टैंड स्थित रोडवेज के कार्यलय पहुंची. जीएम की अनुपस्थिति में वह सीआई से मिली और अपनी पीड़ा व्यक्त की. छात्राओं का कहना था कि रोडवेज विभाग अलग से छात्राओं के लिए 'छात्रा रोडवेज बस' इस रूट पर चलाएं. ऐसा नहीं होता है तो मजबूरन उन्हें पढ़ाई बंद करनी पड़ेगी. छात्राओं की इस पीड़ा को सुनने के बाद सीआई सतीश कुमार ने कहा कि इस रूट पर पहले से ही एक बस चल रही है. रोडवेज में बसों भी कमी है परंतु छात्राओं की समस्या को देखते हुए जल्द ही स्पेशल बस चलाने का प्रयास किया जाएगा.

एक तरफ प्रदेश सरकार बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने पर जोर दे रही है. दूसरी तरफ छात्राओं का शिक्षण संस्थानों तक पहुंचना ही युद्ध लड़ने के बराबर हो गया है. आवारा लड़कों की गलत हरकतों से परेशान होकर अनेक लड़कियों ने शिक्षण संस्थानों में आना ही छोड़ दिया है. अगर हालात ऐसे ही रहे तो कैसे पढ़ेंगी बेटियां ?

Intro:बस में बदतमीजी व छेड़छाड़ से टेंशन में छात्राएं, अलग से ‘छात्रा रोडवेज बस’ चलाने की मांग

-नारनौल शहर के शिक्षण संस्थानों में आने के लिए रोजाना धौलेड़ा रूट से आ रही 150 छात्राओं की पीड़ा, रोडवेज विभाग में पहुंची छात्राएं

-अलग से रोडवेज बस नहीं चलने की सूरत में शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई बंद करने की दी चेतावनी


नारनौल। धौलेड़ा रूट पर रोजाना 150 के करीब छात्राएं नारनौल शहर के शिक्षण संस्थानों में शिक्षा ग्रहण करने के लिए आ रही है। इस रूट पर सुबह एक ही रोडवेज बस नांगल चौधरी वाया धौलेड़ा होते हुए नारनौल आती है। ऐसे में स्वभाविक है कि छात्राएं किस कदर बस में सफर कर रही होगी। इस बस में आवारा किस्म के युवक छात्राओं से बदतमीजी व छेड़छाड़ करते है। यह रोजाना का आलम है। इसी बात से तंग आकर इस रूट की छात्राएं बस स्टैंड स्थित रोडवेज विभाग में पहुंची। जीएम की अनुपस्थिति में वह सीआई से मिली और अपनी पीड़ा व्यक्त की। छात्राओं का कहना था कि रोडवेज विभाग स्पेशल अलग से छात्राओं के लिए इस रूट पर रोडवेज बस चलाएं। ऐसा नहीं होता है तो मजबूरन उन्हें पढ़ाई बंद करनी पड़ेगी।




Body:छात्राएं पूजा, अंजू, मनीषा, पूजा कुमारी, रविना, बीना, ममता, प्रियंका, रेखा, रीना व वर्षा ने बताया कि एक तरफ  प्रदेश सरकार बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने पर जोर दे रही है। दूसरी तरफ छात्राओं का शिक्षण संस्थानों तक पहुंचना ही युद्ध लड़ने के बराबर हो गया है। आवारा किस्म के युवकों की गलत हरकतों की वजह से परेशान होकर अनेक लड़कियों ने शिक्षण संस्थानों में आना ही छोड़ दिया है। इस समय भी धौलेड़ा रूट पर करीब 150 छात्राएं नारनौल शहर के अलग-अलग शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई के लिए रोजाना आ रही है। इसके बावजूद सुबह व दोपहर में एक ही रोडवेज बस चलाई जा रही है। नांगल चौधरी से होते हुए वाया सुबह 8 बजे धौलेड़ा से नारनौल आती है। दूसरी दोपहर दो बजे एक ही रोडवेज बस जाती है। जिस कारण बस में अधिक भीड़ हो जाती है। इस बात का फायदा उठाकर आवारा लड़के छेड़खानी करते है।


Conclusion:अलग स्पेशल छात्रा रोडवेज बस चलाने की मांग

इन छात्राओं ने जीएम की गैर मौजूदगी में वहां कार्यरत सीआई सतीश कुमार से शिकायत पत्र सौंपा। छात्राओं ने कहा कि इस रूट पर 150 से अधिक छात्राएं होने की वजह से एक बस नाकाफी है। उनकी मांग की है कि एक रोडवेज बस स्पेशल छात्राओं के लिए चलाई जाए ताकि शिक्षा के लिए गांवों से लड़कियों की संख्या का ग्राफ बढ़े और लड़कियां बेहिचक बस में सफर कर सके। अगर रोडवेज विभाग ऐसा नहीं करता है तो मजदूरन हमें भी अन्य छात्राओं की तरह पढ़ाई छोड़ने को मजबूर होना पड़ेगा। छात्राओं की इस पीड़ा को सुनने के बाद सीआई सतीश कुमार ने कहा कि इस रूट पर पहले से ही एक बस चल रही है। रोडवेज में बसों भी कमी है। परंतु छात्राओं की समस्या को देखते हुए जल्द ही स्पेशल बस चलाने का प्रयास किया जाएगा।

बाईट: सीआई सतीश कुमार।
Last Updated : Jul 30, 2019, 5:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.