महेंद्रगढ़: अटेली मंडी में प्रेम प्रसंग के चलते एक पति ने अपनी पत्नी और उसके दोस्त की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. महेंद्रगढ़ में डबल मर्डर (double murder in mahendragarh) से सनसनी फैल गई. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. परिवार मध्यप्रदेश का रहने वाला है, दो महेंद्रगढ़ अटेली मंडी की रेलवे कॉलोनी में अस्थाई रूप से किराए के मकान में रहते हैं. शुरुआती तौर पर हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है. पति को शक था कि उसका अपने दोस्त के साथ अवैध संबंध था. इसी बात से नाराज पति ने कुल्हाड़ी से काटकर दोनों को मौत के घाट उतार दिया.
जानकारी के अनुसार कस्बा अटेली में रेलवे विभाग में काम चल रहा है. उसमें मध्यप्रदेश के जिला टीकमगंढ के गांव दुनातर से मजदूर काम करने में लगे हुए हैं. जो रेलवे स्टेशन के पीछे रेलवे कॉलोनी में अस्थाई रूप से रहते हैं. बतााया जा रहा है कि आरोपी व्यक्ति ने अपनी पत्नी को एक पुरुष के साथ बिस्तर पर देख लिया. इसी बात से आगबबूला अखिलेश ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. इससे पहले कि मृतक कुछ सोच पाते उसने ताबड़तोड़ वार करके दोनों को मौत के घाट उतार दिया.
बताया जा रहा है कि दोनों को मारने के बाद आरोपी भागा नहीं बल्कि दोनों के शव के पास बैठकर खुद पुलिस को फोन किया. उसने पुलिस को बताया कि मैनें दो लोगों को मार दिया है. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों को घायल अवस्था में अटेली सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक गोबिंद शादीशुदा था जिसके दो बच्चे हैं जबकि महिला को कोई संतान नहीं थी.
घटना की खबर पाकर जिला पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण, उपपुलिस अधीक्षक रणबीर सिंह और थाना प्रभारी संतोष कुमार ने एंबुलेंस की सहायता से दोनों शवों को नारनौल सामान्य अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. पुलिस ने मृतक गोबिंद की पत्नी सबिता की शिकायत पर आरोपी अखिलेश को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. एफआईआर दर्ज करके पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.