महेंद्रगढ़: अटेली मंडी बस अड्डे पर पार्किंग और दुकानों के लिए ठेके छूटेंगे. यात्रियों को बस अड्डे से बाहर ना जाना पड़े. इसलिए बस अड्डे के अंदर ही चाय की दुकान व कन्फेक्शनरी के लिए ठेके छूटेंगे.
ये भी पढ़े- सिरसा: किसान नेता बोले, कोरोना वैक्सीन की आड़ लेकर अब बीजेपी नेता कर रहें हैं कार्यक्रम
फिलहाल अटेली बस अड्डे के अंदर कोई दुकान नहीं है जिसके चलते यात्रियों को परेशानी होती है, कोई भी सामान लेने के लिए बस अड्डे से बाहर जाना पड़ता है. 24 मार्च 2021 से पहले कोई भी व्यक्ति नारनौल हरियाणा परिवहन दफ्तर से फॉर्म लेकर भर सकता है, आवेदन के लिए 25000 रुपए की सिक्योरिटी फीस निर्धारित की हुई है.
25 मार्च 2021 को पहली बोली लगेगी, 2 अप्रैल 2021 को दूसरी एवं 20 अप्रैल 2021 को आखरी बोली लगेगी. 90000 से बोली शुरू होगी और जो व्यक्ति अधिक राशि देगा उसे दुकानों एवं पार्किंग के ठेके मिल जाएंगे. यह 1 साल के लिए मान्य रहेंगे.