महेंद्रगढ़: 20 दिसंबर को नारनौल में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की रैली का आयोजन होने जा रहा है लेकिन सीएम की रैली से पहले ही इसका विरोध होना शुरु हो चुका है.
सीएम मनोहर लाल की रैली को लेकर कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी राजाराम ने कहा कि बीजेपी रैली के माध्यम से हमारे किसानों को बरगलाना चाहती है. लेकिन इस क्षेत्र के किसान अब जाग चुके हैं और वो इस रैली का पूरा विरोध करेंगे. कांग्रेस का कहना है कि जिस तरह से पिछले 24 दिनों से किसान सड़कों पर बैठे है उससे साफ जाहिर होता है की देश का किसान केंद्र सरकार की नीतियों से खुश नहीं है.
ये भी पढ़िए: बीजेपी उपवास कर किसानों को कर रही है गुमराह: किरण चौधरी
कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी अब किसानों को गुमराह करने की कोशिश कर रही है और वो किसानों के आंदोलन से डर गए है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की इस रैली से किसानों के आंदोलन पर कोई असर नहीं होगा और हम इस रैली का कड़ा विरोध करेंगे.