ETV Bharat / state

CBI Raids in Narnaul: आयकर विभाग नारनौल में सीबीआई चंडीगढ़ की टीम ने की छापेमारी, दस्तावेजों की जांच जारी - सीबीआई चंडीगढ़

आयकर विभाग नारनौल में उस वक्त हड़कपं मच गया जब सीबीआई चंडीगढ़ की टीम छापेमारी करने पहुंची. वहीं, सीबीआई की टीम ने आयकर विभाग के टीए को पैन कार्ड डिलीट करना के लिए चार हजार रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. (raids in Income Tax Department office Narnaul)

raids in Income Tax Department office Narnaul
आयकर विभाग नारनौल में सीबीआई चंडीगढ़ ने की छापेमारी.
author img

By

Published : Apr 5, 2023, 10:38 PM IST

महेंद्रगढ़: हरियाणा के नारनौल में सीबीआई चंडीगढ़ ने आयकर विभाग नारनौल के कार्यालय पर छापा मारकर आयकर विभाग के टीए को पैन कार्ड डिलीट कराने के लिए 4000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है. टीम आयकर विभाग के अन्य दस्तावेजों की जांच करने में जुटी है. बताया जा रहा है कि सीबीआई चंडीगढ़ की टीम ने करीब 4 घंटे तक दस्तावेजों की जांच की. इस मामले में अभी और कई अधिकारियों के शामिल होने का भी अंदेशा लगाया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार कनीना के पास लगते रामबास गांव के विक्रांत के दो पैन कार्ड बन गए थे. इसकी जानकारी उसे तब लगी जब वह आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक कराने के लिए आयकर विभाग पहुंचा था. इस दौरान किसी ने विक्रांत को बताया कि एक पैन कार्ड को डिलीट करवा दे. ऐसे में विक्रांत नारनौल आयकर विभाग के कार्यालय में एक पैन कार्ड डिलीट करवाने पहुंचा.

इस पर वहां कार्यरत एक कर्मचारी जयप्रकाश ने उससे इस कार्य के लिए 5000 रुपए की रिश्वत की मांग की, लेकिन सहमति 4000 रुपए पर बात बनी. वहीं, विक्रांत ने इसकी शिकायत सीबीआई चंडीगढ़ को दी. शिकायत मिलने पर सीबीआई की टीम बुधवार दोपहर नारनौल के आयकर विभाग कार्यालय में पहुंची. जिसके बाद इशारा मिलते ही सीबीआई चंडीगढ़ की टीम ने जयप्रकाश को 4000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी के अनुसार नारनौल में सीबीआई की टीम दो गाड़ियों में आई थी. फिलहाल रिश्वत लेने के आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद अब टीम यहां पर अन्य दस्तावेजों की जांच में जुट गई है. ताकि यह पता लग सके कि कब से इस तरह का मामला चल रहा है.

ये भी पढ़ें: NCERT की जगह बेची जा रही थी दूसरी किताबें, सूचना पर सीएम फ्लाइंग और शिक्षा विभाग की छापेमारी

महेंद्रगढ़: हरियाणा के नारनौल में सीबीआई चंडीगढ़ ने आयकर विभाग नारनौल के कार्यालय पर छापा मारकर आयकर विभाग के टीए को पैन कार्ड डिलीट कराने के लिए 4000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है. टीम आयकर विभाग के अन्य दस्तावेजों की जांच करने में जुटी है. बताया जा रहा है कि सीबीआई चंडीगढ़ की टीम ने करीब 4 घंटे तक दस्तावेजों की जांच की. इस मामले में अभी और कई अधिकारियों के शामिल होने का भी अंदेशा लगाया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार कनीना के पास लगते रामबास गांव के विक्रांत के दो पैन कार्ड बन गए थे. इसकी जानकारी उसे तब लगी जब वह आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक कराने के लिए आयकर विभाग पहुंचा था. इस दौरान किसी ने विक्रांत को बताया कि एक पैन कार्ड को डिलीट करवा दे. ऐसे में विक्रांत नारनौल आयकर विभाग के कार्यालय में एक पैन कार्ड डिलीट करवाने पहुंचा.

इस पर वहां कार्यरत एक कर्मचारी जयप्रकाश ने उससे इस कार्य के लिए 5000 रुपए की रिश्वत की मांग की, लेकिन सहमति 4000 रुपए पर बात बनी. वहीं, विक्रांत ने इसकी शिकायत सीबीआई चंडीगढ़ को दी. शिकायत मिलने पर सीबीआई की टीम बुधवार दोपहर नारनौल के आयकर विभाग कार्यालय में पहुंची. जिसके बाद इशारा मिलते ही सीबीआई चंडीगढ़ की टीम ने जयप्रकाश को 4000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी के अनुसार नारनौल में सीबीआई की टीम दो गाड़ियों में आई थी. फिलहाल रिश्वत लेने के आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद अब टीम यहां पर अन्य दस्तावेजों की जांच में जुट गई है. ताकि यह पता लग सके कि कब से इस तरह का मामला चल रहा है.

ये भी पढ़ें: NCERT की जगह बेची जा रही थी दूसरी किताबें, सूचना पर सीएम फ्लाइंग और शिक्षा विभाग की छापेमारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.