महेंद्रगढ़: नारनौल-जयपुर हाइवे के निर्माणाधीन ब्रिज के गहरे गडढ़े में एक कार गिर गई. बताया जाता है कि कार जयपुर से नारनौल की ओर जा रही थी. गांव मांदी नदी के पास ब्रिज निर्माण का काम चल रहा है, जिसके गड्डे में ये कार जा गिरी.
आरोप है कि ब्रिज निर्माण के आसपास अवैध स्टोन क्रेशर और बजरी की खदानों को रास्ता देने के लिए हाइवे के दोनों रोड को एक साथ मिलाया गया है. ग्रामीणों का आरोप है कि एनएचएआई (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) केअधिकारियों की लापरावाही से ये हादसा हुआ. निर्माणाधीन जगह पर ना तो कोई संकेतक था और ना ही वहां पर सुरक्षा के दूसरे प्रबंध किए गए थे.
ये भी पढ़िए: दिल्ली से चंडीगढ़ जा रहे ट्रक में लगी भीषण आग, चालक ने कूदकर बचाई जान
फिलहाल घायल कार सवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि कार चालक जख्मी था और इसलिए वो अपने बारे में कोई डिटेल नहीं दे सका.
ये भी पढ़िए: हरियाणा के इस जिले में मनी ट्रांसफर ऑफिस में 4 लाख की लूट, 2 बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम