महेंद्रगढ़ः हरियाणा में विधानसभा चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है. ऐसे में सभी राजनीतिक दल पूरी तरह से सक्रिय हो चुके हैं. इसी बीच हरियाणा में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है. सोमवार को बीजेपी जनसंपर्क अभियान के दौरान कांग्रेस से करीब 50 कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया. शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा की मौजूदगी में कांग्रेसी कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हुए.
अपनी जीत पर आश्वस्त BJP!
शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि हमारे जनसंपर्क अभियान को भारी समर्थन मिल रहा है और इसमें 50 से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थामा है.
उन्होंने कहा कि इस बार बीजेपी हरियाणा में अपने 75 प्लस के लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लेगी. बीजेपी सरकार की उपलब्धियों को गिनवाते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि बीजेपी पर लोगों का विश्वास इतना बढ़ गया है कि अब उनका दूसरी किसी भी पार्टी के नेताओं में विश्वास नहीं रहा है.
ये भी पढ़ेंः करनाल: कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मलेन में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा
महा जनसंपर्क अभियान हुआ तेज
विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहे हैं, बीजेपी ने अपना जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है. इसी कड़ी में सोमवार को महेंद्रगढ़ में शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने सैनीपुरा में पार्टी का महा जनसपर्क अभियान चलाया.
ये अभियान सैनीपुरा से शुरू करके मुख्य बाजारों से होते हुए भगवान परशुराम चौक पर जाकर समाप्त हुआ. इस अभियान में शिक्षा मंत्री ने शहर में दुकान-दुकान जाकर बीजेपी सरकार की उपलब्धियों की पुस्तिका दुकानदारों को बांटी. इस मौके पर भारी संख्या में बीजेपी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उनके साथ थे.
ये भी पढ़ेंः हमें नहीं चाहिए भारत की नागरिकता, म्यांमार शांत होने पर वापस लौट जाएंगे- रोहिंग्या