कुरुक्षेत्र: पिछले दिनों सरकार द्वारा प्रस्तावित फौज की भर्ती रद्द होने के चलते सैकड़ों युवा सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी व्यक्त करते नजर आ रहे हैं. कुछ दिनों पहले इन युवाओं ने कुरुक्षेत्र जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर इस भर्ती को दोबारा शुरू करने की मांग रखी थी.
युवाओं ने मांग पर कार्रवाई नहीं होते देख अब प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज को ज्ञापन सौंपने का मन बना लिया है. शनिवार को शाहबाद से युवा अंबाला के लिए रनिंग करते हुए निकले. युवाओं ने कहा कि वो शाहबाद से अंबाला पैदल दौड़ लगाएंगे और गृह मंत्री अनिल विज को ज्ञापन सौंपेंगे. अगर इसके बाद भी उनकी बात पर संज्ञान नहीं लिया गया. तो वह शाहबाद में एक बड़ा प्रदर्शन करेंगे.
आर्मी भर्ती की तैयारी कर रहे जवान मिल्खा सिंह ने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से हम अपना प्रदर्शन करेंगे और पैदल ही अंबाला पहुंचकर गृह मंत्री अनिल विज को अपना ज्ञापन सौंपेंगे. उन्होंने बताया कि हमारा प्रदर्शन भर्ती रद्द होने को लेकर है. उन्होंने कहा कि भर्ती दोबारा मार्च में शुरू की जाए. ताकि सैकड़ों युवाओं का भविष्य अंधकार में ना चला जाए.
ये भी पढ़ें: युवाओं के लिए सुनहरा मौका: हिसार मिलिट्री स्टेशन में 14 मार्च से 5 अप्रैल तक सेना की खुली भर्ती
बता दें कि, 23 फरवरी को मात्र अंबाला जोन की भर्ती रद्द होने से सैकड़ों युवाओं का भविष्य अधर में लटक चुका है. पूरे प्रदेश में अन्य बनाए गए जोन में आर्मी की भर्ती की गई, लेकिन अंबाला जोन में भर्ती रद्द कर दी गई. भर्ती रद्द होने से अंबाला जोन में आने वाले अंबाला सहित 6 जिलों कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, करनाल, कैथल, पंचकूला और चंडीगढ़ के युवाओं की मेहनत पर केंद्र सरकार ने पानी फेर दिया.
ये भी पढ़ें: भिवानी: सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहे युवक की संदिग्ध मौत