कुरुक्षेत्र: पानी निकासी की समस्या के समाधान के लिए पूर्व विधायक पवन सैनी ने अधिकारियों के साथ पिपली, शंकर कॉलोनी, गणेश कॉलोनी, किशनपुरा, पिपली और नीलकंठ कॉलोनी में पानी निकासी की समस्या को हल करने को लेकर बात की.
अधिकारियों के साथ पूर्व विधायक ने की बैठक
लाडवा के पूर्व विधायक डॉ. पवन सैनी के साथ इस दौरान पंचायत विभाग, सिंचाई विभाग, जनस्वास्थ्य एंव अभियांत्रिक और पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. पवन सैनी ने पहले अधिकारी के साथ मिलकर कॉलेनियों का सर्वे किया. साथ ही अधिकारियों से कॉलोनी से पानी निकासी को लेकर चर्चा की.
पानी का किया जाए ट्रीटमेंट
उन्होंने अधिकारियों से कहा ऐसी जगह तलाशी जाए जहां पर वाटर ट्रीटमेंट करके पानी को खेतों तक ले जाया जा सके, जिससे कि किसानों को इस पानी का लाभ मिल सके. पवन सैनी ने अधिकारियों को गांव बीड़ मथाना में बने वाटर सोलर प्लॉट का भी निरीक्षण करवाया ताकि पानी कॉलोनी का पानी निकाल कर साफ करने के बाद पाइपों के माध्यम से लोगों के खेतों पर पहुंचाया जा सके.
एक जगह एकत्रिक किया जाए पानी
निरीक्षण के बाद पूर्व विधायक ने अधिकारियों की बैठक लेते हुए कहा कि पहले अधिकारी इन कॉलोनियां का सर्वे तैयार करके ऐसी जगह देखे जहां पर इनका पानी एकत्रित किया जा सके. इसके बाद पानी एकत्रित हुए पानी का ट्रीटमेंट किया जाए. उसके बाद इस पानी की सप्लाई को खेतो की सिंचाई और अन्य उपयोग में लाया जा सके.
ये भी पढ़ें:- फैमिली आईडी को लेकर हरियाणा में टॉप पर जींद, 61 हजार 504 परिवारों का बना पहचान पत्र
कुरुक्षेत्र अधिकारियों को पूर्व विधायक ने कहा कि जल्द से जल्द इन कॉलोनियों से पानी निकासी की समस्या का समाधान निकाला जाएगा, ताकि लोगों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े.